० जिपं सदस्य पंकज उपाध्याय की पहल रंग लाई
० किसानों ने सहकारी समितियों पर किया हंगामा
अहरौरा (मिर्जापुर)।
क्षेत्र के सहकारी समिति सोनपुर एवं अतरौली खुर्द पर सोमवार को यूरिया खाद न मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय ने डीएम को मामले से अवगत कराते हुए यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की।
डीएम के हस्तक्षेप के बाद एआर को ऑपरेटिव ने फोन करके आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द यूरिया सहकारी समिति पर भेज दिया जाएगा।
वर्तमान समय में गेहूं की सिंचाई का काम किसानों द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है। सिंचाई के साथ ही गेहूं के खेतों में यूरिया डालने की आवश्यकता है, यूरिया सहकारी समितियों पर न मिलने से किसान परेशान है।
जब सोमवार को सैकड़ों की संख्या में किसान सहकारी समिति सोनपुर एवं अतरौली खुर्द पर यूरिया खाद लेने पहुंचे तो उनको बताया गया कि यूरिया उपलब्ध नहीं है। इस पर किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पंकज उपाध्याय ने किसानों को समझा-बुझाकर जल्द से जल्द यूरिया उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और जिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों से बात करके सहकारी समितियों पर तत्काल यूरिया उपलब्ध कराने को कहा।