खेल खिलाड़ी

टी-20 चैलेंजर ट्राफी में भाग लेंगें दिब्यांग आदेश पाण्डेय

अदलहाट(मीरजापुर)।
हरियाणा के पंचकूला में 28 से 31 दिसम्बर तक आयोजित टी-20 चैलेंजर ट्राफी में क्षेत्र के गरौड़ी ग्राम निवासी, दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी व प्राथमिक विद्यालय टेडुआ के प्रधानाध्यापक आदेश पांडेय भाग लेंगे।

श्री पाण्डेय ने बताया कि दिल्ली में पीसीसीएआई के अध्यक्ष रवि चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में चयन किया गया। चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर के एच ए पी कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में देश की चार टीमें इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी, तथा इंडिया डी प्रतिभाग करेंगी।आदेश पाण्डेय इंडिया बी की तरफ से मैदान में उतरेंगें।

यही नहीं आदेश फरवरी-2022 में नोएडा के स्टेडियम में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-10 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भी बल्लेबाज के रूप में चयनित किए गए हैं। जिसमें भारत सहित श्रीलंका नेपाल बांग्लादेश की टीमें हिस्सा लेंगी। शौकिया क्रिकेट खेलने वाले खांटी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय आदेश का शिखर पर पहुंचना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

दाएं हाथ के अच्छे बल्लेबाज के साथ आदेश मध्यम गति के तेज गेदबाज भी हैं। वर्ष-2000 से दिव्यांग क्रिकेट से जुड़कर उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्य भी हैं। नरायनपुर बीईओ प्रेम शंकर राम, निशांत पाण्डेय, राकेश सिंह, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,पंकज सिंह, प्रियंका खन्ना, सीमा भारतीय, प्रेमांशु पाल, विमला देवी, आकाश उपाध्याय, श्रीमोहन शुक्ल, मनीष पांडेय सहित आदि ने बधाई दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!