News

गोरखपुर के रत्नेश तिवारी मिस्टर और प्रयागराज की दीक्षा चंद्रा मिस 3120 चयनित

0 रोट्रेक्ट क्लब के 38 वें दो दिवसीय मंडलीय अधिवेशन में जमकर थिरके युवा
मिर्जापुर। 
रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के तत्वावधान में 38 वां दो दिवसीय मंडलीय अधिवेशन मिर्ज़ापुर के लालडिग्गी स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, गोंडा, बहराईच इत्यादि शहरों के युवाओं ने प्रतिभाग किया।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बंसल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। युवाओ ने कई चरणों में सत्र का आयोजन किया और ढेरों प्रस्तुतियां दीं। मिस्टर और मिस 3120 प्रतियोगिता में गोरखपुर के रत्नेश तिवारी मिस्टर और प्रयागराज की दीक्षा चंद्रा मिस 3120 चयनित हुई। युवा डीजे पर जमकर झूमे।
दूसरे दिन सुबह समाजसेवा के लिए काम करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल द्वारा एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल भी दिया गया।
रोटेक्ट मंडल प्रतिनिधि रिशु माहेष्वरी ने बताया कि हर वर्ष ये अधिवेशन प्रदेश की किसी न किसी जगह पर आयोजित होता है। इस वर्ष यह आयोजन विंध्याचल क्लब को मिला और उसने इसे बेहद कुशलता से आयोजित किया।
रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल की अध्यक्ष अपूर्वा शुक्ला ने बताया कि इसकी तैयारी के दिनों से चल रही थी, जिसमे पूरे प्रदेश से कुल 178 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें समाज के लिए युवा किस प्रकार लोगो की सहायता कर सकता हैं इन सब पे विस्तार से चर्चा हुई।
के. के. श्रीवास्तव, संजय सिंह गहरवार, परितोष बजाज, मयंक गुप्ता, विवेक राजपूत, अमित आहूजा, संतोष वर्मा, शक्ति शर्मा, नियति अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, आदित्य सिंह, भारती गुप्ता, शैफाली इत्यादि 35 शहरों के लोगो ने भाग लिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!