पडताल

कतवारू का पूरा अनगढ़ रोड़ के पास नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या का 48 घण्टे के अन्दर पुलिस ने किया अनावरण

मिर्जापुर। 

दिनांक 26.12.2021 को समय करीब 11.40 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत कतवारू का पूरा अनगढ़ रोड़ निवासिनी एक नाबालिग बालिका उम्र करीब-9 वर्ष का शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-225/2021 धारा 302/376डीबी भादवि व 5(MG)6 पॉक्सो एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

उक्त सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना प्रभारी को0कटरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी । उक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी एवं गहनता से साक्ष्य संकलन करते हुए 48 घण्टे के अन्दर घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों 1-अमन यादव उर्फ इलू पुत्र महेश यादव उर्फ चिंटू, 2-ठाकुर प्रजापति पुत्र चोन्हर प्रजापति निवासीगण कतवारू का पूरा थाना को0कटरा मीरजापुर को आज दिनांक 28.12.2021 को शुक्लहा रोड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद डोरी को बरामद किया गया।

विवरण पूछताछ —
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि दिनांक 26.12.2021 को शाम करीब 04.00 बजे मैं(अमन यादव) तथा ठाकुर प्रजापति घर पर थे और नाबालिग बालिका बच्चो के साथ खेल रही थी तभी हम लोगो ने उसे पतंग देने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किये तथा उक्त नाबालिग बालिका द्वारा घर पर जाकर बताने की बात सोचकर हमलोगो ने उसका मुंह दबाकर रस्सी की डोरी से गला घोंट दिया।

विवरण बरामदगी —
आलाकत्ल एक अदद डोरी तथा एक अदद मोबाइल, एक जोड़ी पायल ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अमन यादव उर्फ इलू पुत्र महेश यादव उर्फ चिंटू निवासी कतवारू का पूरा थाना को0कटरा मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
2. ठाकुर प्रजापति पुत्र चोन्हर प्रजापति निवासी कतवारू का पूरा थाना को0कटरा मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
शुकल्हा रोड पुलिया के पास से, आज दिनांक 28.12.2021 को समय 06.30 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण —
1. प्र0नि0 राम नारायण थाना को0कटरा मीरजापुर ।
2. का0 रईश अहमद थाना को0कटरा मीरजापुर ।
3. का0 अरविन्द यादव थाना को0कटरा मीरजापुर।

नोट- घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹15,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!