हलिया(मीरजापुर)।
मिर्जापुर वन प्रभाग के ड्रमंडगंज रेंज अंतर्गत मड़वा धनावल बबुरा कंपार्टमेंट 11 आरक्षित वन/प्रतिबंधित क्षेत्र में जंगली हिंसक जानवर के द्वारा घायल/मृत बकरियां मिली है। 17 मृत, 12 घायल अवस्था में है तो वहीं छ बकरियां लापता हैं।
जानकारी के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी पशुपालक केशई पाल ने अपनी 35 बकरियों को चलंगा देवी पहाड़ के पास हाते में बांध रखा था, जहां मंगलवार देर रात बाघ के हमले में 17 बकरियों की मौके पर मौत हो गई और 12 बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। 6 बकरियां मौके से गायब हैं।
सुबह पशुपालक बकरियों को चारा भूसा डालने के लिए गया, तो बकरियों को मृत व घायल देखकर हैरान रह गया। इतनी संख्या में बकरियों को मृत देखकर पशुपालक के होश उड़ गए। पशुपालक ने बाघ के हमले की आशंका जताई है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने घायल बकरियों के उपचार के लिए पशुचिकित्साधिकारी को सूचना दी।
डीएफओ बोले: तेंदुआ बाहुल्य क्षेत्र, लोगों को दी गयी है हिदायद
इस संबंध में डीएफओ पीएस त्रिपाठी ने बताया कि ड्रमंडगंज रेंज के मड़वा धनावल बबुरा कंपार्टमेंट 11 आरक्षित वन/प्रतिबंधित क्षेत्र में जंगली हिंसक जानवर के द्वारा घायल/मृत बकरियां पायी गईं। क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रामंडगंज स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
उक्त हिंसक जंगली जानवर प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग की टीम द्वारा प्रभावी गस्त/कुंबिंग किया जा रहा है।