चुनार।
नवयुवक अधिवक्ता समिति का चुनाव बुधवार को माडल बाइलाज के तहत इल्डर्स कमेटी के पांच सदस्यीय टीम के देखरेख में संपन्न हुआ।बार भवन में सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ जो अपराह्न तीन बजे तक चला।साढ़े तीन बजे से मतगणना प्रारंभ हुआ।
चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री में आमने सामने की टक्कर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय संघर्ष रहा।अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार मिश्र व सुबाष चन्द्र सिंह व महामंत्री पद पर अजय कुमार पांडेय व दिनेश चन्द्र सिंह के बीच टक्कर रही।
अध्यक्ष पद पर सुबाष चन्द्र सिंह ने 185 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी राजेश कुमार मिश्र को 53 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। वहीं महामंत्री पद पर – दिनेश चन्द्र सिंह ने 180 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी अजय कुमार पांडेय को 44 मतों से पराजित किया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गुरूदास ने 158 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पतिराम सिंह को 15 मतों से हराकर विजयी हुए वहीं संजय यादव को मात्र 13 मत पडे।
चुनाव में कुल 329 पंजीकृत मतदाताओं में 317 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 15 टेंडर मतदान भी शामिल रहा।चुनाव इल्डर्स कमेटी के निगरानी में संपन्न हुआ। इल्डर्स कमेटी में सत्येन्द्र नाथ दिवेदी, रामनरायन सिंह, नंदकिशोर सिंह, श्याममुरारी सिंह, कल्लू सिंह शामिल रहे।