० ग्राम सभाओं में पहुंची राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश की टीम
मिर्जापुर।
जमालपुर ब्लाक में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश की टीम ग्राम सभा के लिए टीम रवाना की गयी। जिसके तहत हर घर नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम सभा डोहरी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुनील तिवारी ने, सोशल मैप के माध्यम से हसौली में विनीत पांडे और प्रदीप कुमार ने तथा जल जांच के प्रशिक्षकों ने विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के नेतृत्व में जनजागरूकता एवं विकास के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को पेयजल की महत्ता, दूषित जल के कारण होने वाली बीमारियों, दूषित जल के उचित निकास, शुद्ध पेयजल का उचित रखरखाव के बारे में बताया।
इसके साथ ही पाइपलाइन पेयजल योजना के संचालन की विधियां, पेयजल एवं स्वच्छता समिति एवं स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति के कर्तव्य तथा दायित्व के साथ-साथ पेयजल स्रोतों के रखरखाव स्वच्छता के आयामों अस्वच्छता के कारण होने वाली बीमारियों जिसमें पीलिया, पोलियो, डायरिया, मलेरिया, फाइलेरिया के विषय में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को शौचालय के निरंतर उपयोग के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की गयी।