खेल खिलाड़ी

क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने किया उद्घाटन

० फाइनल मुकाबले में पहुँचे नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल

० भदोही और मिर्जापुर की टीम पहुँची थी फाइनल मुकाबले में

मिर्जापुर।  कोन ब्लॉक के दलापट्टी गांव मे नये साल के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने बैटिंग करके शनिवार को किया, जबकि फाइनल मुकाबले में रविवार को नपाध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कमेटी के लोगो ने दोनों दिन अतिथियो को बैच लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस टूर्नामेंट में मिर्जापुर की टीमो के साथ आस-पास जिलों के टीमो ने प्रतिभाग किया था।

अतिथियों ने फाइनल मुकाबले में पहुँचे दोनों टीमो के खिलाडिय़ों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। खबर लिखे जाने तक दोनों टीमो के बीच खिताब को लेकर कड़ी टक्कर जारी थी। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुये कहा कि क्रिकेट हमारे देश मे खेला जाने वाला सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है।

खेल कोई भी हो, खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहियें। मैच में हार और जीत दोनों एक सिक्के दो पहलु है इसीलिए कभी भी हार से निराश न हो और प्रयास करके अपने खेल में सुधार लाये सफलता निश्चित ही मिलेंगी।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान अरुण यादव, इंद्र पति सिंह, मनुज सिंह, सुरेश सरोज, दुर्जन यादव, राहुल सोनकर, अर्जुन सोनकर, राम विलास यादव, प्रताप सिंह, धर्मवीर सरोज, मुनीब यादव, लाल प्रजापति, बब्लू सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!