मिर्जापुर में दो दिनों में कोरोना के दो मरीज मिले, ओमिक्रान जांच रिपोर्ट का इंतजार
मिर्जापुरः
जनपद में पिछले दो दिनों में कोरोना के दो मरीज मिले हैं, ऐसे में सावधानी और सतर्कता अब विशेष रुप से बरतने की जनपदवासियों को आवश्यक हो गया है। बताया जाता हो कि दोनों दिल्ली से ट्रेन से आये हैं। एक पुरुषोत्तम से और दूसरा अगले दिन ब्रह्मपुत्र से आया था। स्टेशन पर ही दोनों की जांच हुई थी। इनमें से पहला लोहिया तालाब की महिला है और दूसरा महुवरिया का पुरुष है। हालांकि इनके ओमिक्रान जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। फिलहाल, दोनों मरीज परिवार सहित क्वॉरेंटाइन हैं।
रक्त वीर समान समारोह का हुआ आयोजन 120 रक्त दाताओं को किया गया सम्मानित
मिर्जापुर। आज दिनांक 2 जनवरी 2022 दिन रविवार को मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के द्वारा एवं लायंस क्लब मिर्जापुर के सहयोग से लायंस स्कूल मिर्जापुर के सभागार में रक्त वीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम श्री शिव प्रताप शुक्ला जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंघल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के लगभग 120 रक्त दाताओं को रक्तवीर की उपाधि से सम्मानित किया गया तथा मिर्जापुर से बाहर की लगभग 6 संस्थाओं के अध्यक्ष तथा उनके प्रतिनिधि टीम को सम्मानित किया गया जिसमें रेणुकूट से प्रयास फाउंडेशन भदोही से शिवन्या फाउंडेशन,फतेहपुर से गुरमीत सिंह , वाराणसी से बनारसी भौकाल एवं बनारसी इश्क के एडमिन गाजीपुर से रक्तवीर फाउंडेशन व संकल्प फाउंडेशन की टीम उपस्थित रही।
मिर्जापुर से रक्तदान के इस मुहिम में साथ देने वाले रोटरी क्लब लायंस क्लब भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन रोटरेक्ट क्लब मिर्जापुर रोटरेक्ट क्लब विंध्याचल इनरव्हील क्लब मिर्जापुर राउंडटेबल मिर्जापुर रोटरी क्लब इलीट सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवि कसेरा एवं प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल बर्नवाल मीनू मिश्रा संतोष गोयल प्रभु कसेरा जी अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के संचालक कृष्णानंद जी एवं लायन अनिल बरनवाल जी ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के अभिषेक साहू के अटेंडर/ कोऑर्डिनेटर, प्रतिनिधि प्रद्युम्न सोनी एडवोकेट जन संपर्क प्रभारी आकाश सिंह, कार्यक्रम प्रभारी गौरांग सोनी, कार्यालय प्रभारी सौरभ सिंह के साथ आशुतोष शशांक श्रीवास्तव आदि टीम के सैकड़ों रक्तवीर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आगे 9 जनवरी को मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के द्वारा रॉयल गार्डन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें रक्तदान के लिए भी रक्तवीरों ने अपनी आज ही सहमति दर्ज कराई।
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 02.01.2022 को उ0नि0 कमलेश सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी लक्ष्मण बिंद पुत्र स्व0 रामनाथ बिंद निवासी लोहदी कला थाना कोतवाली देहात को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 02.01.2022 को उ0नि0 हरेराम चौरसिया मय हमराह का0 रणजीत पटेल, का0 रोहित कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी नन्दलाल उर्फ बबलू पुत्र फकड़ी गुप्ता निवासी हर्रई थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 02.01.2022 को उ0नि0 भारत भूषण सिंह मय हमराह का0राजेश, का0 प्रमोद गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी राजन पाठक उर्फ मनीषकान्त पुत्र कल्लू पाठक उर्फ उमाकान्त निवासी ऐबकपुर सिखड़ थाना चुनार मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया
थाना चील्ह-02
थाना पड़री-02
पशु आश्रय स्थल नहीं होने से बेसहारा पशुओं द्वारा किसानों के फसलों को नष्ट किया जा रहा
हलिया।
स्थानीय विकास खंड के महुगढ न्याय पंचायत के अंतर्गत गांवों में किसानों की फसलों को बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए बबुंदर, लल्लन तिवारी, इंजिनियर पांडेय, तारा सिंह, इंदल, मुन्नी लाल,श्याम नारायण तिवारी आदि ग्रामीणों ने न्याय पंचायत स्तर पर पशु आश्रय स्थल बनवाने की मांग किया जिस पर विधायक ने न्याय पंचायत स्तर पर पशु आश्रय स्थल के लिए जिलाधिकारी के पत्राचार करने की बात कही।न्याय पंचायत स्तर पर पशु आश्रय स्थल बन जाने से न्याय पंचायत के ग्राम पंचायतों में किसानों की फसल को बेसहारा पशुओं से बचाया जा सकता है।बेसहारा पशु आश्रय स्थल नही होने से बेसहारा पशुओं के द्वारा किसानों के फसलों को नष्ट कर दिया जा रहा है।बेसहारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए किसान रात्रि भर रतिजगा कर रहे हैं और अपने फसलों को बेसहारा पशुओं से बचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी बेसहारा पशुओं के द्वारा फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया जा रहा है।
जिसमें सिकटा ,वेदऊर ,बंजारी, पवारी, मझगवां आदि सहित आधा दर्जन गांव के किसानों को निजात मिलेगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र पांडे ने जमीन देने की बात कही इस सम्बन्ध मे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने जिलाधिकारी प्रवीण लक्षणा बात कर आश्रय स्थल दिलाने का आश्वासन दिया है।
हलिया के 79 ग्राम पंचायतों मे मात्र चार पशु आश्रय स्थल
0 लावारिस मवेशियों द्वारा किसानों की फसल हो रही नष्ट
हलिया।
विकासखंड के 79 ग्राम पंचायतों मे मात्र 4 पशु आश्रय स्थल है तीन अस्थाई तथा एक स्थाई बनाया गया है। गौरवा अस्थाई पशु आश्रय स्थल पर 165 पशुओं में 35 कुंटल भूसा तथा उमरिया स्थाई पशु आश्रय स्थल में 200 पशु 40 कुंटल भूसा गलरा अस्थाई पशु आश्रय स्थल में 227 पशु 70 कुंटल भूसा महुगढ़ी अस्थाई पशु आश्रय स्थल पर 235 पशु 70 कुंटल भूसा उपलब्ध है। सभी जगह ठंड से बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है जब की प्रत्येक गाँव मे दो दर्जन लावारिस पशु किसानों की फसल नष्ट कर रहे है पूष की ठंड मे किसानों के रतजगा के बाद भी झपकी लगते ही लावारिस मवेशी फसल चट कर जा रहे है किसानों ने प्रत्येक न्याय पंचायत मे अस्थायी पशु आश्रय बनवाने की सासन से मांग की है
इस सम्बन्ध मे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया की विकास खंड मे चार पशु आश्रय स्थल है जहाँ रख रखाव की ब्यवस्था सही चल रही है।
भूमापक प्रशिक्षण के बाद लिखित परीक्षा संपन्न
जमालपुर (मिर्जापुर)।
स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कांलेज मे रविवार को बेरोजगार जन संस्थान वाराणसी की ओर से बेरोजगारो का भूमापक प्रशिक्षण के बाद लिखित परीक्षा संपन्न हुयी।
बेरोजगार युवाओ को देवकली इंटर कांलेज मे 25 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था।
प्रशिक्षण शिविर मे कुल 214 छात्रो ने प्रशिक्षण लिया था और रविवार को संपन्न हुयी परीक्षा मे 210 छात्रो ने परीक्षा दिया एवं 4 छात्र अनुपस्थित रहे। आयोजको द्वारा कुल 6 कक्षो मे परीक्षा संपन्न कराया गया।प्रथम प्रश्न पत्र 150 अंको का एवं द्वितीय प्रश्न पत्र 100 अंकों का आयोजित हुआ। प्रथम प्रश्न पत्र विस्तृत,लघु,अति लघु एवं बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गये।द्वितीय प्रश्न पत्र मे भू चित्रण से संबंधित सवाल पूछे गये।
प्रशिक्षक प्रवीण दुबे ने बताया कि परीक्षा मे बैठे उत्तीर्ण छात्रो को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा और संस्थान द्वारा रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा।
वैश्य समाज द्वारा जनप्रतिनियों को किया गया सम्मानित
जमालपुर (मिर्जापुर)।
स्थानीय बाजार में रविवार को रतन गुप्ता के आवास पर भारतीय वैश्य चेतना महासभा द्वारा जिला महामंत्री दिलिप गुप्ता के नेतृत्व मे क्षेत्र के दर्जनो वर्तमान एवं पूर्व ग्राम प्रधानों को माल्यापर्ण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वैश्य संगठन के प्रदेश मंत्री जितेंद्र कुमार गुप्ता रहे।उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने पर ही समाज का भला होगा।
सम्मानित होने वाले ग्राम प्रधानों में डेढौ़ना प्रधान पति दीनानाथ गुप्ता, बँगला देवरीया प्रधान संतोष गुप्ता, भोरमारमाफी प्रधान पुत्र डा० सुभाष गुप्ता, हाजीपुर प्रधान धनंजय जायसवाल, समदपुर प्रधान पति लक्ष्मी नारायण गुप्ता पूर्व प्रधान पकरी प्रमोद गुप्ता जी सहित तमाम जनप्रतिनिधी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान रविशरण गुप्ता ने किया एवं संचालन राकेश गुप्ता ने किया।
इस मौके पर डा०अशोक गुप्ता, विमल गुप्ता, अच्छेलाल गुप्ता, मनोज गुप्ता, दीपक गुप्ता, तमाम लोग मौजूद रहे।
महिला सम्पर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन
चुनार। उस्मानपुर स्थित श्री हीरा लाल वर्मा इण्टर कॉलेज में महिला सम्पर्क अभियान कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी महिला मोर्चा के सदस्य नंदा डगला रही मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। साथ ही इस बात का भी संकल्प लिया गया कि महिलाओं का सत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है।उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए महिलाओं के मन मे बहुत सम्मान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रानी सेठ व संचालन रेनू श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने किया। इस अवसर पर सुदामा देवी, पार्वती,किरन देवी,अनुपमा सेठ, निर्मला कुशवाहा, अमरावती देवी ,सावित्री देवी ,रेशमा, मंगरा देवी,सोना देवी, शिमला देवी, मीरा देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।
टेलर का धक्का लगने से पशु मित्र गंभीर रूप से घायल
ड्रमंडगंज।
बरौंधा पुलिस चौकी लालगंज थाना अंतर्गत मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरौंधा गांव बाईपास के सामने रविवार दोपहर तेज गति से सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेलर का धक्का लगने से बाइक सवार पशु मित्र दयानंद मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए।हलिया थाना क्षेत्र के गलरा गांव निवासी पशु मित्र दयानंद मिश्र रविवार दोपहर में लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा गांव में पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान करने के लिए बाइक से जा रहे थे जैसे ही मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरौंधा गांव बाईपास के सामने पहुंचे कि सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया जिससे पशु मित्र बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पशुमित्र को स्थानीय स्तर पर उपचार हेतु भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सिर में आई गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक को पकड़कर बरौंधा पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है। पशु मित्र के पुत्र अंकित मिश्र ने लापरवाही पूर्वक तेजगति से ट्रेलर चला रहे चालक के विरुद्ध बरौंधा पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हलिया उप केंद्र की 14 घंटे से विद्युत आपुर्ति बाधित
हलिया।
स्थानीय उप केंद्र अंतर्गत आने वाले दर्जनो गांव में शनिवार को देर रात से बिजली गुल हो जाने से पूरा उप केंद्र के संबंध गांव अंधेरे में रहने के लिए मजबूर रहे पेय जल के साथ आवश्यक कार्य बाधित रहा कड़ाके की ठंड मे लोगों के रूम हीटर एवं पेयजल की समस्या बनी रही रविवार को सायन 5:00 बजे तक बिजली नहीं आ पाई है
इस संबंध में लाइनमैन वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तिलाव में 33 हजार वोल्टेज के तार पर कोहरे के कारण बांस गिर जाने से बिजली आपुर्ति बाधित रही जिसका फाल्ट पकडने के लिए सुबह से ही विद्युत कर्मचारी लगे हुए थे फाल्ट सही हो गया है अब रोस्टर पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
विभिन्न विचारों का एकमत होना ही संगठन है – राकेश श्रीवास्तव
चुनार बालू घाट स्थित पांडेय बेचन शर्मा उग्र पुस्तकालय भवन में रविवार को यू0पी0 जार्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को नव वर्ष की बधाई देते हुए सबके सुख, समृद्धि, एवम स्वस्थ रहने की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि विभिन्न विचारों वाले व्यक्तियों का एक विचार में सहमत होना ही संगठन है, इसके लिए हम सबको आपसी समन्वय स्थापित करना चाहिए। इस दौरान संगठन की मजबूती पर विचार के साथ 15 जनवरी तक सदस्यता/नवीनीकरण फार्म जिला महामंत्री के पास जमा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने एवम संचालन जिला महामंत्री शंकर शर्मा “शिवा” ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मो0 हदीश, जिला संगठन मंत्री कविंद्र साहू, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष चुनार राजकुमार सिंह , संतोष कुमार, विजय सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, बीरेंद्र सिंह,मनोज सिंह,आशीष पांडेय,अनिल संजय सिंह,बी0नाथ आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह जी के कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण
आज दिनांक 02.01.2022 को लालता प्रसाद महिला महाविद्यालय के सामने वाले मैदान वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग अदलहाट पर भाजपा पिछड़ा वर्ग का जिला सम्मेलन 04.01.2022 को समय 11:00 बजे आहूत है जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह होंगे। उक्त स्थल का निरीक्षण जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया। साथ में चुनार विधायक अनुराग सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय भाई पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामकुमार विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा आभा पटेल, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, प्रणेश प्रताप, हर्षित सिंह, अमित कुमार सिंह समेत चुनार एवं मड़िहान विधानसभा के सभी मण्डल एवं मोर्चों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रणेश प्रताप ने दिया।
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
0 परिजनों ने बाइक चालक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
अहरौरा(मिर्जापुर)।
थाना क्षेत्र के पियरवा पोखरा पर विगत 31 दिसंबर शुक्रवार प्रातः तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से इतवारी देवी उम्र 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल परिजनों द्वारा वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई परिजनों ने सव को घर पर लाकर पुलिस द्वारा आरोपित बाइक चालक के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व चौकी प्रभारी कुंवर मनोज सिंह ने परिजनों को यह जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है एवं मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना में मिलने वाले लाभ का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव का दाह संस्कार के लिए राजी हुए मौके पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि सभासद सिद्धार्थ सिंह मीक्की ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की ठोस आश्वासन एवं इस सड़क पर हो रहे आए दिन दुर्घटना को देखते हुए ब्रेकर बनवाने की मांग की विगत 10 दिनों पूर्व भी एक बालिका की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी चकिया अहरौरा मार्ग पर अहरौरा बस स्टैंड से लेकर आनंदी पुर तक खनन क्षेत्र गिट्टी बोलडर लगने वाली गाड़ियों की वजह से भारी वाहनों की आवाजाही रहती हैं इससे यह क्षेत्र दुर्घटना का जोन बना हुआ है।
हाईवे के बगल संपर्क मार्ग पर लावारिश मिली लड़की
पड़रीः कपसौर के पास कपसौर – हाइवे सम्पर्क मार्ग पर रविवार शाम एक लड़की के बेहोशी हालत में मिली है। पड़री पुलिस ने उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान थाना औराई जनपद भदोही के रूप में करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी है।परिजनों द्वारा बताया गया कि लड़की की मानसिक हालत ठीक नही है और मिर्गी का दौरा भी पड़ता है। आज मिर्गी का दौरा ही पड़ा था।