मिर्जापुर

आज 4 जनवरी 2022 की मिर्जापुर जनपद की प्रमुख खबरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से

 मुख्यमंत्री द्वारा असंगठित कर्मकारों के खाते में आनलाइन भेजा गया भरण पोषण की धनराशि

० कलेक्ट्रेट में दिखाया गया सजीव प्रसारण

मीरजापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी संगठित/असंगठित 03 करोड़ 81 लाख कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता वितरण किए जाने की योजना के प्रथम चरण में लगभग 1.50 करोड़ कामगारों को भरण-पोषण भत्ता/हितलाभ की रू 500 प्रतिमाह की दर से 02 माह की धनराशि का ऑनलाइन किया गया हस्तांतरण। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में उपरोक्त कार्यक्रम का संजीव प्रसारण पर जनपद के लगभग 100 श्रमिको की उपस्थित में दिखाया गया। सजीव प्रसारण के अवसर पर मां. विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्या व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, सहायक श्रमायुक्त के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

कंबल नही मिलने पर ब्लाक मुख्यालय पर जोरदार प्रर्दशन

जमालपुर (मिर्जापु)।

ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को दर्जनों गांवों की महिलाओ ने कंबल नही मिलने पर ब्लाक मुख्यालय पर जोरदार प्रर्दशन किया।
सर्दी का मौसम देखते हुये 28 दिसंबर को ब्लाक मुख्यालय पर तहसील प्रशासन की तरफ से क्षेत्र के के दर्जनों गांवो के बुजुर्गो को कंबल वितरण किया गया था। उस दिन काफी तेजी से बरसात होने की वजह से बहुत से ग्रामीणो को कंबल नही मिल पाया। तहसील प्रशासन के लोग कंबल कुछ लोगो के जिम्मेदारी पर छोड़कर चले गये। उन्होंने अपने चहेतो को कई कंबल देकर कंबल का बंदरबांट कर लिया।
जरूरतमंदो को कंबल न मिलने से कंबल वितरण योजना का समुचित लाभ नही मिल पाया। कंबल के लिये क्षेत्र की महिलाओ ने चार पांच दिनो से लगातार ब्लाक मुख्यालय पर आ रही है। कंबल न मिलने से नाराज महिलाओं ने ब्लाक मुख्यालय पर विरोध प्रर्दशन कर कंबल वितरण करने वालो को कोसती रही।
विरोध प्रर्दशन करने वाली महिलाओ ने कंबल वितरण करने की मांग किया है ताकि ठंड से बचा जा सके। सैकड़ो महिलाये प्रर्दशन के दौरान ब्लाक मुख्यालय पर जुटी रही। इस दौरान कुमारी देवी,सुरसत्ती देवी,भागीरथी देवी,मुक्खा देवी,शांति देवी, भगवंती देवी,माया देवी, जमुनी देवी, दुर्गा देवी,मुअली देवी सहित तमाम महिलाये मौजूद रही।

श्रमिक ने रेंजर व वनकर्मियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की

ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया।
थाना क्षेत्र के ऊंटी गांव निवासी श्रमिक बैरागी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर रेंजर ड्रमंडगंज व वनकर्मियों पर गाली गलौज, मारपीट व रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में श्रमिक बैरागी ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से परिवार का जीविकोपार्जन करता हूं। पत्नी सुखनी की मृत्यु बीते 30 दिसंबर को हो गई थी।उसी दिन सुबह पत्नी के दाह संस्कार के लिए सूखी लकड़ी काट रहे थे उसी दौरान रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी वनरक्षक संजीव कुमार पटेल व राजदीप अपने दल बल के साथ मौके पहुंचकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने लगे मना करने पर मारने पीटने लगे। पत्नी की मृत्यु होने से काफी आहत था इसके बावजूद रेंजर मुझसे सूखी लकड़ी काटने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए दस हजार रुपए की मांग करने लगे। कहने लगे कि तुम जाति के चमार हो दस हजार रुपए दे दो नही तो जान से मार डालेंगे। मौके पर ग्रामीणों तथा ग्राम प्रधान के पहुंचने पर किसी तरह से जान बची। इस संबंध में हलिया थाने में रेंजर ड्रमंडगंज व वनकर्मियों के विरुद्ध तहरीर दी गई है लेकिन अभी तक रेंजर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही हुई है। श्रमिक बैरागी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर रेंजर ड्रमंडगंज व वनकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।

उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किशोर व किशोरी ने लगवाया टीकाकरण

हलिया।
उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरी के कोरोना टीकाकरण के अभियान का शुभारंभ हुआ है।पहला टीकाकरण हलिया निवासी धीरज दूबे को लगाया गया है पहले दिन चार बजे तक 6 किशोर किशोरियों का टीकाकरण हुआ है।टीकाकरण के लिए आने वाले किशोर किशोरियों का फार्मासिस्ट अजय कुमार व राजेश ने पंजीकरण किया इसके बाद एएनएम मधुमती तिवारी ने टीकाकरण किया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अभिषेक जायसवाल ने सभी से स्लाड बुक कराने को कहा है जिससे कोई भी ब्यक्ति टीकाकरण से बंचित न रह सके।

पीएचसी हलिया में 6 किशोरों ने लगवाया कोविड टीका

ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया।
उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में सोमवार को 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच 6 किशोरों को को वैक्सीन टीका लगाया गया।स्वास्थ्य केन्द्र पर पहला टीका क्षेत्र के देवरी गांव निवासी 17 वर्षीय पुस्कर पांडेय को वैक्सीनेटर एएनएम मधुमति तिवारी ने लगाया। पहले दिन6 किशोरों का टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि 15 वर्ष से18 वर्ष के बीच कुल 6 किशोरों को को वैक्सीन टीका लगाया गया है। टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

प्रयागराज की कायाकल्प टीम ने सीएचसी राजगढ़ का किया निरीक्षण

राजगढ़।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प योजना के तहत सोमवार की दोपहर में प्रयागराज से आए त्रिस्तरीय अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ डी के सिंह द्वारा अस्पताल में किए गए अच्छे कार्यों का अवलोकन किया गया।
सरकार द्वारा जनता को उत्तम व आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल का कायाकल्प किया है रहा है।सोमवार को प्रयागराज से आई टीम में हरि सक्सेना मंडलीय प्रेक्षक प्रयागराज, डॉ रविंदर सिंह एमएस प्रतापपुर प्रयागराज, डॉ सुरेंद्र सिंह डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट प्रयागराज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ने वस्तुओं का रख रखाव, स्वच्छता, हर्बल गार्डन, ऑपरेशन कक्ष, औषधि कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, ट्रीटमेंट वार्ड, डॉक्टर ओपीडी, शल्य चिकित्सा, नसबंदी कक्ष, प्रसव कक्ष, साथ ही वैक्सीनेशन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही कूड़ा निस्तारण, रैन बसेरा, हर्बल गार्डन आदी की बारीकी से जांच की गई। प्रत्येक बिंदु पर स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, स्वीपर, कंपाउंडर, डॉक्टर्स, लैब टेक्नीशियन आदि से विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली। प्रत्येक कार्य पर नंबरिंग की गई।
इसके पहले 2019-20 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरे प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया था।
वर्ष 2021-22 के कायाकल्प योजना में पूरे प्रदेश में अलग-अलग विभाग के लोगों द्वारा उनकी जांच निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर डा डी के सिंह,डॉ संतलाल, डा रवि प्रकाश, नीरज चतुर्वेदी, अरविंद कुमार, राम कुमार, अवधेश यादव, रामजीत यादव, कलीम आदि लोग उपस्थित रहे।

युरिया खाद न मिलने से किसान परेशान काफी जद्दोजहद के बाद मिला खाद
कछवां (मिर्जापुर)। आदर्श नगर पंचायत में स्थित कछवां डीह सहकारी समिति पर किसानों ने सोमवार को खाद ना मिलने पर धरना प्रदर्शन किया। जिनका आरोप था कि गोदाम में खाद रहने के बावजूद भी हम सभी को खाद वितरण नहीं किया जा रहा है। वही हम सभी सुबह करीब आठ बजे से आकर इंतजार कर रहे हैं। जिसके पश्चात समिति इंचार्ज अंजनी सिंह के पिता जी तबियत अचानक खराब होने से समिति पर नहीं थे। जिसकी वजह से हम सभी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। वही गोदाम में करीब सैकड़ों बोरी से अधिक खाद उपलब्ध है। उसके बावजूद भी हम लोगों को आए दिन दौड़ाया जा रहा है। वही कछवां सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह से किसानों ने वार्ता किया तो उन्होंने कहा कि आज खाद कम है कल एक ट्रक और आ जाएगा तब बांटा जाएगा। और आज अधिक भीड़ होने के कारण खाद का वितरण नहीं किया जाएगा। जिसके पश्चात क्रोधित किसानों ने क्षेत्र पंचायत मझवां कार्यालय में पहुंचकर एडीओ कोआपरेटिव दिनेश चंद्र का घेराव किया। जहां एडीओ कोआपरेटिव ने सचिव नागेंद्र तिवारी से फोन पर वार्ता किया। जिस पर उन्होंने खाद बांटने से साफ मना कर दिया। और कहा कि किसी भी हालत में आज खाद वितरण नहीं किया जाएगा। जहां किसानों ने तत्काल एआर विपिन सिंह से मोबाइल फोन पर वार्ता किया जिन्होंने एडीओ कोआपरेटिव को तत्काल खाद वितरण करने को निर्देशित किया तो कोआपरेटिव ने भी तत्काल खाद वितरण करने का आदेश दे दिया। लेकिन देर शाम तक किसानों ने खाद वितरण गोदाम पर खड़े होकर गोदाम खुलने की तांक लगाये रहे लेकिन कोई भी खाद वितरित करने नहीं आया। जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त रहा जब साढ़े तीन तीन बजे के करीब एडीयो पंचायत ने समिति के सेक्रेटरी नागेंद्र तिवारी को फटकार लगाइ तब जाकर चार बजे से वितरण शुरु कराया। वही इस दौरान सुड्डू यादव, सुरजु बिंद, राजेश मौर्य, पप्पू यादव, सर्वेश यादव, मुन्ना यादव, बंशु, राजू यादव समेत करीब पचासों किसान मौजूद रहे।

सहकारी समिति लहगंपुर युरिया खाद नदारद

लहगंपुर/मिर्जापुर। क्षेत्र के पगार साधन सहकारी समिति लहगंपुर युरिया खाद नदारद कई दिनों से किसान साधन सहकारी समिति का लगा रहे चक्कर। किसानों का कहना है कि ऊंचे दामों पर प्राईवेट दुकानों से लेना पड़ रहा है युरिया खाद दुकान दार किसानों को गुमराह कर युरिया के साथ जिंक लेने पर कर रहे मजबुर चार सौ रुपए प्रति बोरी तक लें रहें युरिया खाद का दाम किसान गेहूं की पहली सिंचाई कर खाद के लिए भटक रहे हैं किसान शिव शंकर का कहना है कि खेत की सिंचाई कर चुके हैं अगर खेत की नमी खत्म हो जायेगी तो खाद का छिड़काव करने से कोई फायदा नहीं होगा इस समय युरिया खाद की अतिआवश्यकता है खाद का छिड़काव अगर समय पर नहीं हुआ तो पैदावार में कमी होने की संभावना बढ़ जाएगी।

छात्र-छात्राओं की सेहत से हो रहा खिलवाड़

इमिलिया चट्टी (मिर्जापुर)‌‌।
विकास खंड राजगढ़ ब्लाक के बैरमपुर गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सेहत से शिक्षा विभाग किस तरह का खिलवाड़ कर रहा है, इसका अंदाजा इन स्कूलों में लगे पीने के पानी के लिए लगाए गए हैंडपंप से लगाया जा सकता है। भूल से भी हैंडपंप अगर चलाया गया तो इसमें से पीला व दूषित जल निकलना शुरू हो जाएगा। जो पीने के तो दूर की बात है इसका पानी मुंह धोने के लायक भी नहीं है। बच्चो के अभिभावकों ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से कई बार किया लेकिन विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। ग्रामीण दिनेश ने बताया कि विद्यालय में हैंडपंप भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया जिस वजह से दूषित पानी निकल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य की मिलीभगत से विद्यालय में हैंडपंप लगाते समय पाईप पर्याप्त मात्रा नहीं डाला गया जिस वजह से पानी शुद्ध नहीं निकल रहा है।
लगाया जा रहा था। स्कूली बच्चे इसी गंदे व दूषित पानी को पीते हैं। गंदा पानी पीने बच्चों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान दास ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

सड़क की मांग को लेकर रोड नहीं तो वोट के नारे के साथ किया प्रदर्शन

लालगंज। तहसील मुख्यालय पर हलिया विकासखंड के मतवार न्याय पंचायत के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर रोड नहीं तो वोट के नारे के साथ सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से सड़क के अभाव में विकास का रथ रुका हुआ है। सड़क के अभाव में विकास कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है।
हलिया विकासखंड के मतवार न्याय पंचायत के ग्रामीण लंबे समय से जंगल क्षेत्र में 8 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर के विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक आवाज बुलंद किया था लेकिन जंगल क्षेत्र होने के कारण सड़क निर्माण के अनुमति के अभाव में कच्ची सड़क है। ऐसे कच्ची सड़क पर बरसात के मौसम में आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। खास तौर से बच्चे महिलाएं कठिन दौर से गुजरते हैं। इस पीड़ा को लेकर ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और स्पष्ट रूप से नारे लगाया कि रोड नहीं तो वोट नहीं। उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग किया कि सड़क अभिलंब बनाए जाने की जरूरत है। ग्रामीणों ने बताया कि मझिगवां ,नदना, हर्रा ,कटाई, बरुआ, औरा ,रामपुर ,परसिया कला, सगरा आदि गांव के ग्रामीण सड़क के अभाव में विकास के तमाम सुविधाओं का और जागरूकता से दूर हैं। प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर भी मतवार न्याय पंचायत के उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि मतवार न्याय पंचायत के सड़क को बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। प्रदर्शन में अरुण सिंह, प्रदीप सिंह, सुशील कुमार पाल, राहुल सिंह ,अनिल सिंह ,रमेश चंद ,विनोद पाल, लाल बहादुर ,आशीष, रविशंकर, राम अनुग्रह पटेल, ओम प्रकाश गुप्ता, अजय सिंह गुर्जर, सुनील सिंह ,संतोष पाल, सुरेश गुर्जर, शर्मिला, लाल बहादुर, अमृतलाल आदि शामिल हुए ‌‌‌।

एडीओ कापरेटिव सहित नौ कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुये बीडीओ ने नोटिस की जारी
जमालपुर (मिर्जापुर)‌‌। काफी लम्बे समय से ब्लाक मुख्यालय से अनुउपस्थित रहने से खण्ड विकास अधिकारी ने एडीओ कापरेटिव सहित नौ कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुये नोटिस जारी किया है। खण्ड विकास अधिकारी के इस कार्यवाही पर ब्लाक मुख्यालय पर हड़कंप मची रही। इस कार्यवाही कि भनक लगते हुये कर्मचारीयों और अधिकारियों कि भागदौड़ शुरू हो गयी।
खण्ड विकास अधिकारी सूर्यनारायण पाण्डेय को अधिकारियों और कर्मचारियों को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से लगातार दूर रहने से सरकारी काम प्रभावित होने कि शिकायत लगातार मिल रही थी। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों को कई बार समझाने बूझाने के बावजूद भी अधिकारियों और कर्मचारियों को तब्दीली न देखकर खण्ड विकास अधिकारी ने एडीओ कापरेटिव कृष्ण मुरारी तिवारी सहित नौ लोगो का एक दिन का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण देने कि नोटिस जारी किया है।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि एडीओ कापरेटिव सहित नौ कर्मचारियों को ब्लाक मुख्यालय पर नियमित उपस्थित न रहने से किसानों और अन्य लोगो को सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी नही मिल पाती थी लोगो का काम समय से पूरा नही होता था। किसानों और अन्य लोगो को अपना काम कराने के लिये ब्लाक मुख्यालय का बार बार चक्कर लगाना पड़ता था।
खण्ड विकास के इस कार्यवाही से ब्लाक मुख्यालय पर कर्मचारियों अधिकारियों मे हड़कंप मचा हूआ है। अब देखना है खण्ड विकास अधिकारी के इस कार्यवाही पर कर्मचारियों अधिकारियों को समय से नियमित ब्लाक मुख्यालय आने मे कितनी कारगर सिद्ध होती है।

आधीरात के बाद फीडर बंद हो जाने से तीन दर्जन से अधिक गांव में अंधकार पसर रहा

लालगंज। कोहरे ने लालगंज बस्तरा फीडर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सप्ताह भर से लड़खड़ा दी है। जिसके कारण आधीरात के बाद फीडर बंद हो जाने से तीन दर्जन से अधिक गांव में अंधकार पसर जाता है।
विकासखंड के एक चौथाई गांव की विद्युत व्यवस्था एक सप्ताह से चरमरा गई। कड़कते और ठिठुरते ठंड में ग्रामीणों को अंधकार में रात बितानी पड़ रही है। विद्युत विभाग के ऑपरेटर आपूर्ति ठप होने के कारण बताते हैं कि कोहरे के कारण गड़बड़ी आ जा रही है। बता दें कि यही हाल फीडर का बरसात के मौसम में रहता है। वैसे भी यह फीडर भौगोलिक घुमाव के कारण उपकेंद्र का सबसे लंबा फीडर माना जाता है। भले ही दो उप केंद्र लहंगपुर और दुबार में बनाए गए हैं ‌। इसके बावजूद वस्तरा फीडर के गांव की संख्या जस की तस बनी हुई है। जबकि ग्रामीण लालगंज से सटे गांव जगदीशपुर, उपाध्याय बस्ती,पाल बस्ती,बल्हि या खुर्द, बस्तरा पांडेय को अलग फीडर दिए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। देखा जाए तो सड़क से सटे गांव को अलग कर दिया जाए तो फीडर का संचालन सुचारु रुप से होने लगेगा। पूर्व प्रधान आद्या प्रसाद सिंह पटेल का कहना है कि ग्रामीण फीडर को अलग करके छोटे फीडर में बनाया जाए। उपकेंद्र के एसएसओ ने बताया कि कोहरे के कारण आपूर्ति में गड़बड़ी आ जा रही है।

राजनीति विज्ञान में दीपक को मिला स्वर्ण पदक

सीखड़।

नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगरहा के छात्र दीपक कुमार पटेल को एम ए राजनीति विज्ञान विषय में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में आयोजित दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल महोदया द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया |दीपक की इस उपलब्धि पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है |महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो मृणालिनी सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र प्रताप गुप्ता एवं डॉ जितेंद्र कुमार पांडेय सहित समस्त प्राध्यापको ने छात्र को बधाई एवं भविष्य में सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी |दीपक की यह उपलब्धि पर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगी ।

सर्राफ ब्यापार संघ की बैठक में पांच बजे दुकान बंद करने के निर्देश 
चुनार। कोतवाली में क्षेत्राधिकारी रामानंद राय की अध्यक्षता में सर्राफा व्यवसाईयो के साथ बैठक आयोजित किया गया क्षेत्राधिकारी ने ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर बैठक को संबोधित करते हुए कहा की सुरक्षा की दृष्टि से जाड़े के मौसम में कोहरे को देखते हुए सर्राफा की दुकानो को सायंकाल 5:00 बजे तक बंद करने के लिए कहा गया,  जिससे अंधेरा होने के पहले व्यापारी व ग्राहक सुरक्षित अपने घर पहुंच सके । दुकान पर अगर कोई ग्राहक 5:00 बजे ज्यादा सामान खरीदता है तो सुरक्षा की दृष्टि से इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के मोबाइल पर दें जिससे ग्राहक को सुरक्षित जाने के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी उन्हें घर तक पहुंचाएगी जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके। साथ ही सभी दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर सी सी टी वी कैमरा लगाने की बात भी कही गयी। बैठक में कोतवाल गोपाल जी गुप्ता, बचाऊ लाल सेठ, सुजीत कुमार यादव,राजेश जयसवाल,किशोर सेठ,राधेश्याम सेठ, दिलीप सेठ ,आदर्श सेठ ,चंदन सोनी ,राजू सेठ, विनोद कुमार सेठ,किशन सेठ सहित काफी संख्या में सर्राफ व नगर वासी उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल किया जागरूक

चुनार।

चुनार सोमवार को परियोजना अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में आंगन बाड़ी कार्यकत्रीयों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया कार्यकत्रियों द्वारा नरायनपुर ब्लॉक परिसर से स्लोगन लिखी पट्टी लेकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः ब्लॉक पहुँच कर रैली का समापन किया !रैली से पूर्व सभागार मे वर्चुअल बैठक के माध्यम से मानदेय बृद्धि
की जानकारी दी गई !इस दौरान पुर्णिमा, मनोरमा, गायत्री देवी आदि सहित दर्जनो आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया मौजूद रही।

जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा अपने टीम के साथ पूरी ताकत झोक दिये हैं
कल दिनांक 04.02.2022 को मड़िहान विधानसभा के वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग अदलहाट के लालता प्रसाद महिला महाविद्यालय के सामने मैदान में समय 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी, पिछड़ा मोर्चा का जिला सम्मेलन होना सुनिश्चित है। जिसकी निगरानी भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह तथा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री/ विधायक मड़िहान व चुनार विधायक अनुराग सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल की रूपरेखा तैयार की गई। सम्मेलन एक ऐतिहासिक कराने को लेकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा अपने टीम के साथ पूरी ताकत झोक दिये हैं उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि/ मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे तथा विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप जी रहेंगे। साथ में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री संजय भाई पटेल तथा प्रदेश व क्षेत्र के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की देखरेख जिम्मेदारी मुख्य रूप से जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, अमित पाण्डेय, अदलहाट मण्डल अध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति, जमालपुर मण्डल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, अहरौरा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र अग्रहरि, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री सियाराम बिंद, अदलहाट पिछड़ा वर्ग के मण्डल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल, संतोष पटेल, के साथ – साथ जिला व मण्डल के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।

कोविड-19, ओमिक्रोन एव वैष्णों मंदिर में हुई भगदड़ की घटना को लेकर विंध्यधाम में किया गया बैठक

*कोविड 19 और ओमिक्रोन से बचाव को लेकर स्थानीय जनपद के लोगों को 7 बजे से 4 बजे तक

*अग्रिम आदेश तक वी आई पी दर्शन रहेगा प्रतिबंधित

*बिना मास्क के कोई भी नहीं चढ़ सकेगा मन्दिर स्थल पर

विंध्याचल। सोमवार को शाम 7 बजे स्टेट बैंक के पास स्थित प्रशासनिक भवन में श्री विंध्य पंडा समाज और प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कोविड 19 और ओमिक्रोन एवं मां वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की वजह से हुई घटना को देखते हुए बैठक किया गया।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अति आवश्यक होगा। किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क यदि कोई पाया जाता है तो तीन चरणों में दंड देने की प्रकिया लागू किया जाएगा। पहली बार कोई बिना मास्क का पकड़ा गया तो 500 रुपये का जुर्माना, दूसरी बार 1000 रुपये और तीसरी बार बिना मास्क का कोई पाया जाएगा उससे 10000 रुपये का जुर्माना जाएगा।

मन्दिर में भीड़ न हो इसके लिए चरण स्पर्श सुबह 5 बजे से पूरी तरह बन्द रहेगा अग्रिम आदेश तक

भीड़ बढ़ने पर मन्दिर के नीचे ही दर्शनार्थियों को रोक दिया जाएगा

स्थानीय लोगों को कोविड 19,ओमिक्रोन से बचने के लिए अपील किया गया कि सुबह 7 से 4 बजे तक मन्दिर आने से बचे। भीड़ नियंत्रित करने के लिए मन्दिर के झांकी, गलियों में बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। वाहनों को उचित स्थानों पर ही रोकने के लिए प्रबन्ध किया जाएगा। यदि किसी की वाहन सड़क पर इधर उधर वाहन खड़ी मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। मन्दिर प्रांगण में समाज द्वारा निर्धारित गणवेश में ही मन्दिर प्रांगण में जाये।

श्री विंध्य पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि 14 जनवरी से भीड़ बढ़ेगी जिसको लेकर पहले से ही व्यवस्था को बना लेनी चाहिए।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी प्रभात रॉय, विंध्याचल थानाध्यक्ष नीरज पाठक,धाम चौकी प्रभारी आर एन शुक्ला तथा श्री विंध्य पंडा समाज से अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक, कोषाध्यक्ष तेजन गिरी, प्रहलाद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!