० विन्ध्याचल में गंदगी देख भड़के जिलाधिकारी, सफाई नायक को कड़ी फटकार लगाते हुये ईओ मीरजापुर को अनवरत सफाई कराने का दिया निर्देश
० अटल चैराहा से रेहड़ा चुंगी रेलेवे पुल तक सड़क निर्माण का भी किया गया निरीक्षण
मीरजापुर।
मां विंध्यवासिनी धाम विन्ध्याचल में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का ड्रीम प्राजेक्ट विन्ध्य कारिडोर योजना का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार दोपहर विन्ध्याचल पहुॅचकर कारीडोर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पक्का घाट मार्ग पर कोई कार्य प्रारम्भ न होने मार्ग पर बहते हुये पानी से कीचड़ व जगह-जगह कूड़े का ढेर लगे रहने पर कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करें गुणवत्तापूर्ण पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।
अभी तक कार्य प्रारम्भ न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के द्वारा कार्य प्रारम्भ करने में लापरवाही बरती जा रही है इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य सचिव पर्यटन एवं निदेशक पर्यटन को पत्र भेजकर अवगत कराया जाय।
निरीक्षण के दौरान विन्ध्याचल के मार्गो पर जगह-जगह फैली गंदगी व कूड़े का ढेर देखकर जिलाधिकारी ने सफाई नायक को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि तत्काल सफाई का कार्य कराते हुये प्रत्येक दिन अनवरत सफाई सुनिश्चित कराया जाय अन्यथा गंदगी फैलाने व कार्यो में लापरवाही बरतने में एफ0आई0आर0 दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुये कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये तथा लापरवाह कर्मिर्यो के विरूद्ध कार्यवाही करें।
यह भी कहा कि दुबारा निरीक्षण के दौरान यदि गंदगी पायी जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी से लेकर कर्मचारियो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिक्रमा पथ, पक्का घाट मार्ग, कोतवाली गली, पुरानी एवं न्यू वी0आई0 मार्ग पर भ्रमण कर निरीक्षण किया।
कारीडोर निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा अटल चैराहा से रेहड़ा चुंगी रेलवे पुल तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को कार्य में तेजी लाते हुये अविलम्ब सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विन्ध्याचल जाने के लिये यह मुख्य मार्ग है कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तत्काल पूरा करायें ताकि आने वाले यात्रियो को सुविधा मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान अटल चैराहे के पास अवैध अतिक्रमण करने वाले भवन स्वामियो को भी बुलाकर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुये कहा गया कि अवैध निर्माण/कब्जा तत्काल स्वयं हटा लें अन्यथा नगर पालिका या लोक निर्माण विभाग के हटाये जाने पर उसका हर्जाना भी भवन स्वामी को जमा करना होगा। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो से कहा कि सड़क के किनारे नालियों का कार्य भी साथ ही पूर्ण करायें तथा मकानों में पाइप लाइन कनेक्शन से जोड़ने का कार्य भी सुनिश्चित किया जाय।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युज मनोज कुमार यादव, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रवीण कुमार चैहान, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ओम प्रकाश, सूचना विभाग ओम प्रकाश के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।