० बोले- किसान विरोधी नीतियों के कारण परेशान हैं
० टोकन के बहाने उन्हे भ्रमित किया जा रहा और वे धान नहीं बेच पा रहे
चुनार/जमुई।
पूर्व विधायक जगदंबा सिंह पटेल के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील पहुँचकर धरना प्रदर्शन करते हुए चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय ने कहाकि किसानों से धान खरीदा नही जा रहा है। टोकन के बहाने उन्हे भ्रमित किया जा रहा है और उन्हे वापस होना पड़ रहा है।
धान क्रय केन्द्र पर भ्रष्टाचार ब्याप्त है कैन्द्र पर कर्मचारी द्वारा किसानों से प्रति कुन्तल तीन से पाच किलो धान अलग से लिया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्यवाई की जाय साथ ही कहाकि सहकारी समितियों पर यूरिया उपलब्ध करायी जाय। ब्लैक मार्केटिंग करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय एवं जमुई स्थित पद्मावती कोल्ड स्टोरेज को इस वर्ष चालू किया जाय, ताकि किसानों को आलू इत्यादि का भंडारण करने परेशानी उठानी न पडे़।
उपाध्याय ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि किसान हित से संबंधित चार सूत्रीय मांगो को दो दिन मे पूरी नही किया गया तो 6 जनवरी को जमालपुर स्थित रानीबाग मे धरना प्रदर्शन व वाराणसी शक्ति नगर मार्ग जाम किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामराज सिंह पटेल, सपा नेत्री बंदना पटेल, पूर्व जिला महासचिव मोहम्मद नसीम खान, शिवपूजन यादव, राजेन्द्र यादव, नसीम अंसारी, अरविंद यादव, दीनानाथ सिंह, रमेश सिंह, संजय सोनकर सहित भारी संख्या मे सपाई मौजूद रहे।