मिर्जापुर

आज पांच जनवरी 2022 की मिर्जापुर जनपद की प्रमुख ख़बरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से

1-थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.01.2022 को उ0नि0 राजेश त्रिपाठी मय हमराह हे0का0 रामदुलार यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी अमन सोनी उर्फ गोलू पुत्र रामनारायण सोनी निवासी भैसहिया टोला थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.01.2022 को उ0नि0 परमात्मानन्द यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी सोमारू पुत्र कन्हई निवासी पुरजागीर थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

3-थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.01.2022 को उ0नि0 माधव सिंह थानाध्यक्ष पड़री मय हमराह का0 हरेराम यादव व का0 देवेन्द्र यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी राजेश कुमार बिन्द पुत्र बलवंता निवासी भोजपुर पहाड़ी थाना पड़री मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

4-थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.01.2022 को उ0नि0 श्यामधर सिंह मय हमराह का0 राजेन्द्र कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी मनीष कुमार पुत्र रामजी हरिजन निवासी जलालपुर मैदान थाना चुनार मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

5-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.01.2022 को उ0नि0 जय प्रकाश तिवारी मय हमराह हे0का0 मनोज यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी छोटू उर्फ छब्बीर पुत्र अलाऊद्दीन निवासी शाहपुर थाना अदलहाट मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

6-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.01.2022 को उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 धनन्जय सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी गिरधारी सिंह पुत्र रामनिहोर निवासी धनसिरिया राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।

थाना को0देहात-05
थाना कछवां-02
थाना लालगंज-02
थाना चुनार-02
थाना अहरौरा-02

भारत सरकार से नामित टीम के स्थलीय निरीक्षण को लेकर यहां पंचायत राज विभाग के अधिकारियों मे मचा रहा हड़कंप

जिगना। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अंतर्गत भारत सरकार से नामित टीम के स्थलीय निरीक्षण को लेकर यहां पंचायत राज विभाग के अधिकारियों मे हड़कंप मचा हुआ है। 97 ग्राम पंचायतों वाले छानबे क्षेत्र मे अधिकांश सामुदायिक शौचालयों मे ताले लटक रहे हैं। जबकि संचालन व रख रखाव पर प्रति माह कमोबेश दस लाख की धनराशि खर्च की जा रही है। ए डी ओ पंचायत रवि कांत ओझा ने माना कि पचास फीसदी सामुदायिक शौचालयों के ताले ही नहीं खुलते। काशी सरपती गांव का सामुदायिक शौचालय निर्माण के छः माह बाद भी समरसिबल मोटर पंप ही नहीं लगाया गया। जबकि चोरी की घटना के छः माह बाद भी बरहां खुर्द गांव मे समरसिबल पंप नहीं लगवाया गया। मिसिरपुर गांव के सामुदायिक शौचालय मे भरे कबाड़ को हटवाने मे समूह की महिला को नाकों चने चबाना पड़ा। कुशहां गांव के सामुदायिक शौचालय पर एक परिवार कब्जा जमाए बैठा है। ए डी ओ पंचायत ने बताया कि ग्राम पंचायतों को हैंडओवर करने के बाद आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं को संचालन व रख रखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एन आर एल एम के खंड मिशन प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आधे अधूरे निर्मित समरसिबल मोटर पंप विहीन शौचालयों का सुचारू रूप से संचालन संभव नहीं है। कुछ सेक्रेटरियों व पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रुख के कारण सरकारी धनराशि का अपव्यय हो रहा है। प्रतिमाह मोटी रकम खर्च किए जाने के बाद भी सामुदायिक शौचालयों की उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप घायल,ट्रामा सेंटर रेफर

ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर सेंदुराह गांव में सोमवार देर रात में आमने सामने बाइक की टक्कर में बाइक सवार ओमप्रकाश सिंह 27 निवासी जासा बघोर पट्टी थाना क्षेत्र जिगना गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला।जासा बघोर पट्टी निवासी ओमप्रकाश सिंह अपने घर से ननिहाल सोनगढ़ा गांव निवासी वारिन्द्र सिंह के यहां मंगलवार रात में जा रहा था कि रास्ते में सामने से तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दाहिने हाथ की एक अंगुली कटकर निकल गई और कलाई में गंभीर चोटें आई हैं और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं टक्कर मारने वाला दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला।घटना की जानकारी होने पर ननिहाल पक्ष के लोगों ने आनन-फानन में घायल बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में उपचार के लिए ले गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया युवक की हालत गंभीर देखते हुए उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेज दिया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया मॉकड्रिल, 30 बेड से युक्त अस्पताल

विंध्याचल।
कोविड और ओमिक्रोन के दृष्टिगक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में कोविड के डमी मरीज के साथ मॉकड्रिल किया गया । जिसके अंतर्गत सीएचसी में कोविड के मरीज मिलने पर उनका उपचार पूरी व्यवस्था के साथ कितने देर में शुरू किया जा सकता है इसका पूरा रिहर्शल किया गया । क्षेत्र के गैपुरा गाँव से डमी मरीज 108 के माध्यम से अस्पताल लाया गया जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कर सभी उपचार जल्द से जल्द शुरू किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आज कोविड के दृष्टिगक्त मॉकड्रिल किया गया है हमारे पास 40 बेड पूरी तरह से सुरक्षित रखे गए है उन सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है । अधीक्षक ने बताया कि हमारा ऑक्सीजन प्लांट चल रहा है बिजली न रहने पर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर उपलब्ध है ।यहाँ कॉन्स्ट्रेटर उपलब्ध है, सबुइ दवाइया है और सभी डॉक्टर ड्यूटी पर गई । पूरी तैयारी कर साथ हम लोग तैयार है । इस दौरान अडिशनल सीएमओ मौजूद रहे।

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने किया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

जिगना। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने मंगलवार को भटेवरा गांव स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान धीमी गति से तौल को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने किसानों के साथ सही बर्ताव करने तथा नियमानुसार खरीद करने का निर्देश दिया। क्रय केंद्र प्रभारी शालिनी शर्मा ने बताया कि अब तक नौ सौ नब्बे कुंतल धान की खरीद की गई है। इस दौरान मौजूद किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही खरीद से संबंधित अभिलेखों का सत्यापन किया।

क्रय केंद्रों पर धान बेंचना किसानों के लिए टेंढ़ी खीर साबित हो रही

ड्रमंण्डगंज(मीरजापुर)। क्रय केंद्रों पर धान बेंचना किसानों के लिए टेंढ़ी खीर साबित हो रही है।पहले धान क्रय केंद्रों पर नंबर लगाने के लिए किसानों को एंड़ी चोटी एक करना पड़ा अब टोकन के लिए काफी भाग दौड़ करने के बावजूद टोकन नहीं मिल पा रहा है।कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर की परवाह किए बिना किसान सहज जनसेवा केंद्रों पर सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं। किंतु उन्हें टोकन नहीं मिल पा रहा है।किसान मनोज कुमार मिश्र बबलू तिवारी कमला कांत मिश्र ने आरोपित किया है कि अधिकारियों एवं मिलरों की मिलीभगत से टोकन को हैक कर लिया जा रहा है।जिसके चलते किसानों को मायूस होकर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।क्षेत्र के किसानों ने आरोपित किया है कि शासन द्वारा किसानों के लिए दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है पहले क्रय केंद्रों पर नंबर लगाने का फरमान जारी किया गया इसके बाद 24 दिसम्बर से टोकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।28दिसम्बर को टोकन की ब्यवस्था समाप्त करते हुए पूर्व की ब्यवस्था बहाल कर दी गई।अब मजे की बात यह है कि एक जनवरी से फिर से टोकन की ब्यवस्था लागू कर दी गई।इस तरह से टोकन के लिए किसानों को शारीरक मानसिक व आर्थिक प्रमाद का शिकार होना पड़ रहा है।सांसद आदर्श गांव के किसान सुखलाल पटेल ने बताया कि कड़ाके की ठंड में नंबर लगाकर बरौंधा क्रय केंद्र पर तीन दिनों तक इंतजार करने के बाद अपनी धान लेकर वापस लौटना पड़ा।वर्तमान समय में किसानों को खाद डीजल एवं बिभिन्न आवश्यकताओं के लिए पैसे की सख्त जरूरत बनी हुई है किंतु टोकन न मिलने के कारण वे मन मसोस कर रह जा रहे हैं।क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर टोकन की ब्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है।

10 आक्सीजन व दो आईसीयू बेड के तैयारी के साथ मांक ड्रील

लालगंज। तहसील क्षेत्र के बच्चों को ओमिक्रान से सुरक्षा के लिए 10 आक्सीजन व दो आईसीयू बेड के तैयारी के साथ मांक ड्रील किया। माक ड्रिल बढ़ रहे ओमीक्रोन वायरस से सुरक्षित रखने के लिए आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था चिकित्सकों के साथ तैयारी का जायजा लिया।
लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हलिया लालगंज दोनों विकास खंडों के बच्चों और नागरिकों को कोरोनावायरस बीमारी से बचाव के लिए तैयारी कर लिया गया है। जिसका जायजा लेने डिप्टी सीएमओ डा वीके भारती लालगंज के चिकित्सकों की टीम के साथ मांक ड्रिल किया। उन्होंने बताया कि लालगंज में कोरोनावायरस ओमिक्रोन मरीज पाए जाने के बाद ओपीडी दुबार और लहंगपुर में की जाएगी और डिलीवरी दुबार में होगी। यहां केवल ओमीक्रोन मरीज के उपचार किए जाएंगे ।इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया है ।जिसके लिए टीमें गठित की जा चुकी है। अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि लालगंज की निगरानी समितियां सक्रिय कर दी गई है। इसके लिए चिकित्सा व्यवस्था आपातकालीन 24 घंटे तैयार है । चिकित्सक अपनी ड्यूटी के अनुसार कार्य करने के लिए लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर डॉ अशोक यादव मुकेश सिंह आशा एएनएम मौजूद रहे।

शोशल ऑडिट में उजागर हो रहा ग्राम पंचायतों का भ्रष्टाचार।

राजगढ।
जिला कोआर्डिनेटर सोशल आडिटर वविता, ब्लाक एडिटर संजय नेतृत्व में राजगढ़ ब्लाक सभागार में जेई तकनीकी, रोजगार सेवक व ग्रामीण सोशल एडिटर की एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमे ब्लाक के अधिकारियों के समक्ष ग्रामीण सोशल एडिटरो ने बताया की ब्लाक के कई गावों में आवास, नाली, खड़ंजा, इंटरलाकिंग संपर्क मार्ग, खेत समतलीकरण, तालाब खुदाई आदि जो आधे अधूरे हैं, या बने ही नही हैं।परन्तु कार्य को कागजो पर पूरा कर पैसा निकाल कर सरकारी धन का बंदरबाट कर लिया गया है।
ग्रामीण एडिटर ने जिला एडिटर ने बताया की राजगढ़ ब्लाक के धनावल में कई गौशालाओं को बिना बनवाए ही धन निकाल कर खर्च कर लिया गया, अपात्र का खेत तालाब बनवा दिया गया, संपर्क मार्ग की वाल नही बनवाई गई, सोनवर्षा खुर्द में इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण ही नही कराया गया। जिसका धन निकाल लिया गया। इसी तरह बहेरा, बड़ागांव, धनसिरिया, बन इमलिया, मडफा, बभनी, छितमपुर, कुंदरूफ, भेडी, लालपुर नौडीहा, डढिया, कलवारी आदि गांवों में प्रधानों द्वार अभिलेख नही दिखाया गया। जिसमे आवास अधूरा है, संपर्क मार्ग अधूरा, खेत तालाब अधूरा, इंटर लॉकिंग बना ही नही, इस तरह की जानकारी ग्रामीण एडिटरों ने अधिकारियों को दी। जो ग्राम पंचायतों की पोल खोलती है। जिसपर अधिकारी आखमुद कर चुप्पी साधे हुए है। इस अवसर पर एडीओ सहकारिता राजकपूर सिंह,एडीओ पंचायत पंकज वर्मा, एपीओ पंकज कुमार, जेई तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक एवं ग्रामीण एडिटर ब्लाक सभागार के बैठक में प्रतिभाग किये।

फरार हुए कथित धान व्यापारी का पता लगाने किसान भटक रहे

 लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांवो के किसानों का लगभग दो करोड़ से अधिक मूल्य का धान लेकर फरार हुए कथित धान व्यापारी का पता लगाने किसान भटक रहे है। मंगलवार को दर्जनों की संख्या में किसानों ने लालगंज थाने पर प्रदर्शन कर कथित धान व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग किए। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनभर गांव के लगभग डेढ़ सौ किसानों ने प्रयागराज जनपद के करछना थाना क्षेत्र के निवासी कथित धान व्यापारी के हाथों अपने पसीने सीच कर उपजाई गई धान को एक माह के उधारी पर बेचा था। लेकिन व्यापारी वादाखिलाफी करते हुए किसानों के संपर्क से दूर होकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। परेशान किसानों ने तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद थाने पर प्रदर्शन किए और कथित धान व्यापारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।संकट ग्रस्त किसानों ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक लालगंज कथित व्यापारी का पता लगाने के लिए उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवा कर अवश्य पता करें। इस अवसर पर रामदिहा मिश्र गोपाल यादव रघुराज तिवारी राज नारायण यादव शिव प्रसाद तिवारी विष्णु उपाध्याय कृपा शंकर यादव अमृत लाल यादव कमला शंकर तिवारी संतलाल हरिश्चंद्र यादव गोपीनाथ यादव कल्लू कपिल देव दुबे इंद्रमणि सुमित मिश्र बंशलाल यादव अमरेश तिवारी पुष्पराज तिवारी आदि किसान शामिल रहे है।

आरसीसी रोड पर कब्जा कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण को रोकने हेतु डीपीआरओ को दिया पत्रक

0 अपात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास देने का लगाया आरोप

ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया।
विकास खंड के बरगड़ा गांव निवासी विकास सरोज ने गांव में आरसीसी रोड पर कब्जा कर सरहंगई से प्रधानमंत्री आवास निर्माण करवाए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को डीपीआरओ को पत्रक देकर आरसीसी रोड पर बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य को अविलंब रोकने की मांग किया है।दिए गए पत्रक में बताया कि ग्राम पंचायत बरगड़ा की ग्राम प्रधान ने परिवार की ही रिश्ते में बहू लगने वाली महिला को अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास दिलवा दिया है जिसकी जांच आवश्यक है। प्रधानमंत्री आवास को गांव में बनी आरसीसी सड़क पर बनवाया जा रहा है जिससे गांव की बस्ती में आने जाने के लिए आवागमन अवरूद्ध हो गया है। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत बरगड़ा की पासी बस्ती में शिव मंदिर के पास बनी सरकारी आरसीसी रोड पर जबरन कब्जा कर प्रधान मंत्री आवास बनाया जा रहा है। ग्रामीण विकास सरोज ने डीपीआरओ को पत्रक देकर अपात्र होने के बाद भी महिला को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने पर जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने व आरसीसी रोड को कब्जा मुक्त कराने की मांग किया है।

25 महिलाओ की हुई नसबंदी

राजगढ़।
क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद भी महिलाएं परिवार नियोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में मंगलवार को लगभग 25 महिलाओं का डॉक्टर संतलाल द्वारा नसबंदी किया गया।परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। जिसके तहत नसबंदी कराने वाली महिलाओ को रुपया 14 सौ तथा पुरुषों को रुपया 2000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जा रहा है। देखा जाए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर अभी तक 9 पुरुषों का बाध्यकरण किया जा चुका है। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पुरुष बाध्यकरण के मामले में मिर्जापुर जिला में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है।

बिधान सभा चुनाव को देखते हुए डीआईजी आर के भारद्वाज ने किया निरीक्षण

चील्ह।

पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने के स्थान का निरीक्षण करने के लिए डी आ जी ने मंगलवार को किया कालेज का निरीक्षण। जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पैरामलेट्री फोर्स के रुकने के लिए आर के भारद्वाज डीआईजी विन्ध्याचल मंडल ने चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव स्थित मिश्री लाल इंटर कॉलेज व श्री पट्टी गाँव में स्थित एस के महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया।

विषैले जंतु के काटने से विवाहिता की मौत
शौच के लिए गई थी महिला विषैले जंतु के काटने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम।
लालगंज थाना क्षेत्र के पुरवा अमोई ग्राम सभा स्थित मौजा रजगढ़वा में 24 वर्षीय दुर्गावती देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार शौच के लिए सिवान में गई हुई थी उसी समय किसी विषैले जंतु ने पैर में डस लिया भागते हुए घर पहुच कर परिजनों से आपबीती बताई आनन-फानन में परिजन निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर पर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया है मृतक को दो बच्चे भी हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
संत नगर चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि महिला का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अलाव जलवाने में भर्ती जा रही संवेदनहीनता

जिगना।

सार्वजनिक स्थलों बस अड्डों पर अलाव जलवाने मे प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर हो रही है। वहीं ठंड से बचाव के लिए कुछ ग्राम प्रधानों ने हाथ बढ़ाए है। गोनौरा प्रधान रजनी देवी के प्रतिनिधि रावेन्द्र उर्फ रामू सिंह ने पहल करते हुए जिगना चौराहे के अलावा मिर्जापुर – प्रयागराज मार्ग पर ओवरब्रिज के सामने स्थित बस अड्डा सहित चट्टी चौराहे पर अलाव जलवा दिए हैं। वहीं गैपुरा बिरोही पाली अकोढ़ी ग्रामों के सामने मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर कहीं भी अलाव नहीं जलने से दैनिक यात्रियों राहगीरों तथा गरीब तबके के लोगों को ठंड से ठिठुरते हुए देखा जा रहा है।

एक वारण्टी गिरफ्तार
राजगढ़।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत एक वारण्टी को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया।
क्षेत्र में बढ़ते अपराध के रोकथाम के लिए नवागत चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह कार्यभार ग्रहण करते ही हेड कांस्टेबल धनन्जय सिंह जे साथ गश्त में मामूर थे।कि इस दौरान वारण्टी गिरधारी सिंह पुत्र रामनिहोर निवासी धनसिरिया को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा गया।

साधन सहकारी समिति की दुकानों पर ताले लटक रहे

जिगना। क्षेत्र स्थित साधन सहकारी समिति की दुकानों पर ताले लटक रहे हैं। यूरिया के अभाव मे अन्नदाताओं का कोपभाजन बनने से बचने के लिए सचिव व संविदाकर्मी ताला बंद कर दिए हैं। क्षेत्रीय सहकारी समिति गैपुरा के सचिव जय शंकर तिवारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले 450 बोरी यूरिया खाद की खेप पहुंची थी। दो दिन मे ही बिक गई। बताया कि अभी दस दिन इंतजार के बाद फिर यूरिया उपलब्ध होगी। तब किसानों के आक्रोश से बचने के लिए दुकान पर तालाबंदी करना पड़ता है। क्षेत्र के नरैना खैरा नौगांव चितौली नरोइयां डेरवां शिवपुर बबुरा ग्रामों में स्थित दुकानों का भी यही हाल है। ए डी ओ कोआपरेटिव अवनीश यादव ने बताया कि यूरिया खाद के लिए रैक आने की बाट जोहना पड़ता है। वहीं खुले बाजार मे यूरिया की मांग को देखते हुए कतिपय दुकानदार नकली व मिलावटी खाद बिक्री कर किसानों की आंख में धूल झोंक रहें हैं। ऐसी दुकानों पर सेंपुलिंग के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं।

उच्चस्तरीय टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश

★ प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 66 हजार 33 सैम्पल की जांच में कुल 992 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 77 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 3173 है। अतः कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। घबराने और परेशान होने की नहीं, सतर्कता और सावधानी की जरूरत है। लोगों को मास्क पहनने, टीकाकवर लेने और सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए प्रेरित किया जाए। बचाव का यह सर्वोत्तम प्राथमिक उपाय है।

★ राज्य सरकार हर एक प्रदेशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। कोविड की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार पैनल से परामर्श के आधार पर व्यापक जनहित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। लोगों में अनावश्यक पैनिक न हों, उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट पूर्व के वैरिएंट्स की तुलना में बहुत कम नुकसानदेह है। वैक्सीन कवर ले चुके स्वस्थ-सामान्य व्यक्ति के लिए यह बड़ा खतरा नहीं है।

★ कक्षा 10 वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया जाए। इस अवधि में उनका टीकाकरण जारी रहेगा। यद्यपि कि वर्तमान में प्रदेश के किसी जनपद में एक्टिव कोविड केस की संख्या 1000 से अधिक नहीं है। किंतु व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता रहे। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से प्रातः 06 बजे तक लागू की जाए। यह व्यवस्था 06 जनवरी, गुरुवार से प्रभावी कर दी जाए।

★ प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए। जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों। बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दें।

★ कोविड वैरिएंट की पहचान के लिए कराई गई जीनोम सिक्वेसिंग में 23 लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इन सभी के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग कराई जाए। सभी के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए।

★ 20 करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 36 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां 07 करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 97 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में लगभग 88 फीसदी को पहली और 51 फीसदी को दोनों डोज मिल चुकी है। 03 जनवरी से प्रारंभ हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है। इस संबंध में सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

★ निगरानी समिति और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को पूरी तरह सक्रिय किया जाए। गांवों में प्रधान के नेतृत्व में और शहरी वार्डो में पार्षदों के नेतृत्व में निगरानी समितियां क्रियाशील रहें। घर-घर संपर्क कर बिना टीकाकरण वाले लोगों को चिन्हित किया जाए। उनकी सूची जिला प्रशासन को दी जाए। जरूरत के मुताबिक लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।

★ टेस्टिंग के महत्व को देखते हुए हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं। निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं। क्वालिटी टेस्टिंग अनिवार्य है। हर जिले के नोडल अधिकारी अपने संबंधित जिलों से संवाद करें। हर स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए।

★ प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को 24×7 एक्टिव रखा जाए। पूर्व की भांति वहां नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। आइसीसीसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल मौजूद रहे। लोगों को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा दी जाए। आईसीसीसी हेल्पनंबर सार्वजनिक कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। लोग किसी जरूरत पर तत्काल वहां संपर्क कर सकते हैं। एम्बुलेंस 24×7 एक्टिव मोड में रहें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का बेहतर उपयोग किया जाए। सीएम हेल्पलाइन से लोगों से संवाद किया जाए।

★ आस्था के अप्रतिम प्रतीक ‘प्रयागराज माघ मेला’ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मृत्यु

आज दिनांक 04.01.2022 को थाना अहरौरा श्रेत्रांतर्गत निवासी सरोजा देवी पुत्री रामाश्रय सोनकर उम्र करीब 35 वर्ष ग्राम सिरीया थाना अहरौरा मीरजापुर समय करीब 19.00 बजे इमिलिया चट्टी सोनबरसा नहर के पास एक अज्ञात ट्रक से एक्सीडेंट हो गया जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । उक्त सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।

पीएसीएल निवेशक व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
जमुई/मिर्जापुर। राजपाल हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पीएसीएल कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार से रजिस्टर्ड पीएसीएल कंपनी 1983 से आरडी, एफडी स्कीम के तहत जनता का पैसा जमा करा कर समय से वापस भी करती थी, परंतु कंपनी की योजनाओं को अवैद्व मानते हुए 22 अगस्त 2014 को सरकार व सेबी द्वारा बंद करा दिया गया , जिससे पैसा वापसी हेतु ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन (AISO) पंजीकृत है ,जो राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, सेबी AISO के बीच सुप्रीम कोर्ट में केस चला तो सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों के हित में ध्यान रखते हुए 2 फरवरी 2016 को आदेश दिया कि माननीय आरएम लोढ़ा सेवानिवृत्त सीजेआई की अध्यक्षता में कमेटी गठन करके पीएसीएल की सभी संपत्ति को नीलाम करके निवेशकों का पैसा 6 माह में वापस किया जाए ,परंतु अभी तक निवेशकों का पैसा वापस नहीं मिला, AISO संगठन निवेशकों का पैसा दिलाने हेतु आय दिन समय समय पर जिला कलेक्टर, विधायकों, पुलिस अधीक्षक ,सांसद व केंद्रीय मंत्रियों को लिखित ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देती रही ,तथा दिल्ली जंतर मंतर पर 5 बार धरना प्रदर्शन देकर केंद्र सरकार को भी बताया गया, किंतु अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम ना होने से निवेशकों व कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई झगड़ा होता आ रहा है, गरीब जनता अपना पेट काटकर पैसा कंपनी में जमा करते थे कि भविष्य में बच्चों की पढ़ाई लिखाई ,शादी विवाह में काम आएगा, किंतु अभी तक सेबी व सरकार द्वारा कोई कार्रवाई व भुगतान नहीं किया गया, पीएसीएल निवेशक व कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यपाल हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया कि उत्तर प्रदेश में 85 लाख निवेशक पीड़ित है, जिनका 7500 करोड़ रूपया पीएसीएल कंपनी में फंसा हुआ है ,जो कि पीएसीएल की सभी चल अचल संपत्ति सेबी के अधीन है, माननीय राज्यपाल महोदय से निवेदन है कि इस समस्या के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करके प्रदेश 85 निवेशकों का भुगतान दिलाकर पीड़ित निवेशकों को राहत पहुंचाने में संगठन का सहयोग करने का कष्ट करें, जिससे संगठन आपका आभारी रहेगा।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!