मिर्जापुर

डीआईजी ने दीक्षान्त समारोह में पास आउट हुए रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य व निष्ठा की दिलाई शपथ

० पुलिस लाईन में आधारभूत प्रशिक्षणोपरान्त सफल 129 रिक्रूट आरक्षियों का भव्य दीक्षांत समारोहपूर्वक संपन्न 
० रिकां जितेन्द्र कुमार को सर्वांग व सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी के पुरस्कार से पुरस्कृत 
मिर्जापुर। 
      उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त आधारभूत प्रशिक्षण हेतु मिर्जापुर आये रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस लाईन में बुधवार को प्रात: भव्य पासिंग आउट परेड हुआ। सर्वप्रथम परेड द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक “अजय कुमार सिंह”को मान प्रणाम दिया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर मंडल आरके भारद्वाज को मान प्रणाम/सलामी दी गयी।
  जनपद में 6 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण हुये सभी 129 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य और दायित्वों के निर्वहन की शपथ भी दिलायी गयी । कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं अन्य सावधानियों को ध्यान में रखते हुए रिक्रूट आऱक्षियों ने अपने कर्तव्य और दायित्वों शपथ ली।
डीआईजी/एसपी अजय सिंह ने बताया कि 28 जून 2021 से पुलिस लाईन मीरजापुर में 129 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ था, जिसमे अन्त: व वाह्य विषयों का नियमित प्रशिक्षण दिया गया तथा 6 माह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त सभी रिक्रूट आरक्षी सफलता पूर्व उत्तीर्ण हुए।
पासिंग आउट परेड हेतु परेड कमाण्डर प्रथम रिकां आलोक कुमार, परेड कमाण्डर द्वितीय रिकां शिवा पटेल व परेड कमाण्डर तृतीय रिकां संजय कुमार पटेल रहे। इस दौरान कुल 6 टोलियाँ बनायी गयी थीं, जिनके कमाण्डर क्रमशः टोली नम्बर 1- मानसिंह, टोली नम्बर 2- विपुल कुमार, टोली नम्बर- 3 शुभम मौर्या, टोली नम्बर- 4 राजकिशोर, टोली नम्बर- 5 कुलदीप कुमार, टोली नम्बर- 6 कुलदीप सिंह रहे‌।
प्रशिक्षणोपरान्त अन्तःकक्षीय विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर पुरस्कृत होने वाले 1-गौरव कुशवाहा, 2-जितेन्द्र कुमार, 3-सत्येन्द्र गर्ग, 4-अनुप सोनी, 5-नीरज कुमार, 6-कुलदीप कुमार, 7-जितेन्द्र कुमार, 8-प्रभाकर कुमार तथा  वाह्यकक्षीय विषयों में पुरस्कृत होने वाले 1-राजेश कुमार, 2-जितेन्द्र कुमार , 3-विनोद कुमार को मुख्य अतिथि डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया, इसके अतिरिक्त अन्तःकक्षीय व वाह्यकक्षीय विषयों में संयुक्त रूप से प्राप्त अंकों के आधार पर रिकां जितेन्द्र कुमार को सर्वांग व सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण के आयोजन में  महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आरटीसी के प्रभारी उनि मुक्तेश्वर प्रसाद तथा प्रशिक्षुओं को अन्त: विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षक उनि पारसनाथ, उनि नौशाद खां तथा वाह्या विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षक धनन्जय सिंह (आईटीआई/आरटीसी मेजर), आईटीआई विनोद कुमार, आईटीआई शरदचन्द्र चौहान, आईटीआई सूर्यनाथ सोनकर, आईटीआई वकील प्रसाद गौतम, आईटीआई कुंदन कुमार यादव , पीटीआई बेद प्रकाश पाण्डेय , पीटीआई मिथिलेश कुमार , पीटीआई चन्द्रकान्त गौतम रहे।
आरटीसी में विशेष योगदान हेतु स्मृति चिह्न पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व आपरेशन को क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भेंट किया गया।
                                इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, सदर, लालगंज, मड़िहान, क्षेत्राधिकारी यूटी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन उपस्थित रहे ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!