मिर्जापुर।
बुधवार को जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सिंह ने महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई की तथा पूर्व दिवस में आहूत समीक्षा/प्रगति की रिपोर्ट प्राप्त किया। सर्वप्रथम पूर्व में प्रस्तुत/आए हुए मामलों की समीक्षा की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने सदस्या को अवगत कराया कि पिछली जनसुनवाई में कुल 19 मामले आए थे, जिसमें से नौ मामलों की जांच कार्यवाही आख्या प्राप्त हो गई है इससे संबंधित शिकायतकर्ती को उपलब्ध करा दिया गया है।
बताया कि इस संदर्भ में 10 मामलों की आख्या अभी तक प्राप्त है। सदस्य द्वारा आख्या को प्राप्त हुए प्रकरणों में नाराजगी अभिव्यक्ति की गई तथा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सदस्या द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिर्जापुर को निर्देशित किए मामलों की समीक्षा की गई।
सदस्या द्वारा महिला स्वाधार गृह में संरक्षित एक महिला के मामले को शीघ्र अति शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। आवास संबंधी मामलों की समीक्षा के तहत प्रभारी जिला नगरीय विकास प्राधिकरण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। आज की जनसुनवाई में कुल 8 मामले सदस्या के समक्ष प्रस्तुत हुए। इन मामलों में विशेषकर घरेलू हिंसा, शारीरिक उत्पीड़न के मामले प्रस्तुत हुए, जबकि दो मामले बीमा संबंधित थे।
सदस्या को अवगत कराया गया कि ठगबाजी के जरिए बीमा करा कर धनराशि को हड़प लिए हैं। इस संबंध में सदस्या द्वारा संबंधित प्राधिकारी को त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, एसपी सिटी संजय वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी, डीपीओ, श्रीमती बाड़ी वर्मा के साथ संबंधित अधिकारी गण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।