मिर्जापुर

आज 6 जनवरी 2022 की मिर्जापुर जनपद की प्रमुख ख़बरें, पढ़ें विंध्य न्यूज पर विस्तार से

1-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार —
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय के आदेश के क्रम में दिनांकः 05.12.2021 को थाना मड़िहान पर एक महिला की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 05.01.2022 को उ0नि0 अवधेश सिंह चौकी प्रभारी राजगढ़ मय हमराह हे0का0 धनन्जय राय द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी सर्वेश कुमार पटेल पुत्र बलिराम सिंह निवासी निकरिका थाना मड़िहान मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया।

2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया ।
थाना को0देहात-03
थाना लालगंज-01
थाना जमालपुर-02
थाना अहरौरा-05
थाना मड़िहान-01

अपर निदेशक ने गोशाला का किया निरीक्षण

लहगंपुर। मिर्जापुर क्षेत्र के बामी व उसरी खम्हरिया गौशाला का नोडल अधिकारी डाॅ वीके सिंह अपर निदेशक पशुपालन विभाग बिन्धयाचल मण्डल ने निरीक्षण किया बामी गांव में तीन सौ पंचान्बे तथा उसरी खम्हरिया में एक सौ चौहत्तर गौ वंश संरक्षित पाये गये जाड़े से बचाव हेतु चारों तरफ तिरपाल लगाई गई है तथा पशु स्वस्थ हैं डॉ वीके सिंह ने कहा कि ब्लाक स्तरीय अनुश्रवण समिति व्दारा गोबर खाद तथा बर्मी कम्पोस्ट का रेट निर्धारित कराकर ग्राम समिति के खाते में धन राशि डलवाने का निर्देश दिया अपर निदेशक ने ग्राम प्रधान को हरे चारे के लिए निर्देशित किया उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जो भी किसान गौशाला से पशु लें जायेगा उसे नौ सौ रुपए प्रति पशु हर माह सरकार द्वारा उनके खाते में भेजा जायेगा इस पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ईश्वर देव नारायण चदुर्वेदी जगदम्बा प्रसाद ग्राम प्रधान उमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

नवनिर्मित भरत मिलाप मंच का लोकार्पण

चुनार।
किला मोड़ स्थित भरत मिलाप मंच का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक चुनार अनुराग सिंह ने किया इस अवसर पर आचार्य ब्रम्हानंद शुक्ला प्राचार्य संस्कृत महाविद्याल चुनार ने पूजन हवन कर कराया 185 वर्ष पुराना भरत मिलाप मंच का नया निर्माण कराया गया । मुख्य अतिथि ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की ऐसे मंचो का निर्माण कराना हम सभी रामभक्तो का कर्तव्य है कि प्रभु श्रीराम के लिए जितना भी किया जाए कम है उन्हों इस पुनीत कार्य के श्री राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा बच्ची सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया इस अवसर पर आचार्य ब्रह्मानन्द, शुक्ला, रमापति त्रिपाठी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, विजय बहादुर सिंह,बचाऊ लाल सेठ, चंद्रहास गुप्ता,अभिलाष राय,ब्रह्मानन्द कुशवाहा,आलोक श्रीवास्तव, आलोक सिंह, विनोद शर्मा, श्यामधर चततुर्वेदी,नंदलाल केशरी,मुन्ना शर्मा ,जगदीश गुप्ता, राम आसरे यादव,,बृजेश विक्रम सिंह, विजय बहादुर बिंद,पवन मौर्या, रेनू श्रीवास्तव, अजय शेखर पांडेय,श्याम जी निषाद, संजय साहू,यासीन राईन, विजय गिरी,रिंकू चौधरी सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल माध्यम से पेंशनरों के खाते में भेजा गया पेंशन की धनराशि

० स्थानीय एन0आई0सी0 में विधायक नगर, मझवा व जिलाधिकारी द्वारा पेंशनरो को दिया प्रमाण पत्र

मीरजापुर।  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज वर्चअल/वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग एवं पति के मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं के खाते में पेंशनरो को बढ़ी हुयी धनराशि रूपया एक हजार प्रति माह प्रति पेंशनर की दर से 03 माह का 03 हजार रूपये की धनराशि लाभार्थियों के खातो में डी0बी0टी0 के माध्यम से बटन दबाकर हस्तान्तरित किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मझवा श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा एन0आई0सी0 में उपथित वृद्धावस्था, दिव्यांग व निराश्रित महिला पेंशनर को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के वृद्धावस्था के लगभग 01 लाख 08 हजार लाभार्थियों तथा पति के मृत्यु के उपरान्त निराश्रित लगभग 44 हजार महिलाओं एवं 13541 दिव्यांग महिलाओं को इसका लाभ प्राप्त हुआ हैं। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गिरीश दूबे, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्री राजेश सोनकर, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री कुलदीप मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

नवनिर्मित ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का फीता काटकर डीएम ने किया शुभारम्भ

मीरजापुर। स्थानीय आई0टी0आई0 परिसर में रूपया 3.18 करोड़ की लागत से नव निर्मित ड्राविंग ट्रेनिग इन्स्टीट्यूट का आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये शुभारम्भ किया। लाइसेंस सम्बन्धी समस्त कार्य आज से ड्राविंग ट्रेनिग इन्स्टीट्यूट के प्रांगण से ही किया जायेगा। शुभारम्भ के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण कर कार्यो का निरीक्षण किया तथा कम्प्यूटर से ड्राविंग टेस्ट कार्य को स्वयं माउस दबाकर दो आवेदको को दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाने हेतु ड्राविंग लाइसेंस टेस्ट का परीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि अब दो पहिया, चार पहिया व बडे़ वाहनो के लिये ड्राविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया यही से होगी यह ड्राविंग ट्रेनिग इन्स्टीट्यूट तकनीकी विधि से बना हुआ है वाहन चालक ट्रायल के लिये भी यहाॅ रनवे भी बनाया गया हैं। उन्होने बताया कि इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है। आज कार्यालय में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री विवेक शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया ड्राविंग ट्रेनिग इन्स्टीट्यूट में पहले दिन लाइसेंस सम्बन्धी कार्य के लिये कुल 17 आवदेक उपस्थित हुये थें। जिनमें से 02 आवेदक सफलता पूर्वक ड्राविंग टेस्ट पास कर सकें। शेष 15 अभ्यर्थी ड्राविंग टेस्ट में असफल रहें। उन्होने बताया कि स्थायी लाइसेंस में कुल 13 आवेदक उपस्थित हुये जिनमें से 02 आवदेक वाहन चलाने हेतु ड्राविंग टेस्ट में सफल हो सकें। उन्होने बताया कि एक आवेदक अनुपस्थित रहा। कुल 33 आवेदको के लाइसंेस का नवीनीकरण टेस्ट प्रक्रिया का अनुपालन करते हुये किया गया। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र वाराणसी अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी, ए0आर0टी0ओ0 राजेश कुमार वर्मा, ए0आर0टी0ओ0 प्रर्वतन, ए0आर0टी0ओ0 प्रर्वतन द्वितीय दल विवेक कुमार शुक्ला, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन/प्रवर्तन, आई0टी0आई0 कालेज के प्राचार्य पुष्पेंन्द्र सिंह, सम्भागीय निरीक्षण के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा ग्रामीण जलापूर्ति के अन्तर्गत ग्राम समूह
पाइप पेयजल योजनाओं की जिलाधिकारी ने प्रगति की ली जानकारी

मीरजापुर।  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) के अन्तर्गत जनपद में ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के प्रगति के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 06 कार्यदायी संस्थाओ द्वारा 09 प्रोजेक्ट से सम्बन्धित कार्य किये जा रहे है समीक्षा के दौरान योजना के सभी महत्वपूर्ण घटक इन्टेक वेल, डब्लू0टी0पी0, सी0डब्लू0आर0, ओ0एच0टी0, राँ0वाटर राइजिनिंग मेन, क्लीयर वाटर राइजिनिंग मेन तथा डिस्टीब्यूटन नेटवर्क आदि कार्यो के आधार पर कार्यदायी संस्थाओ की अब तक किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गयी। कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा बताया गया कि कुछ गाॅवो में पाइप पेयजल योजनान्तर्ग पाइप बिछाने के कार्य में वन विभाग व लोक निर्माण विभाग की जमीन पड़ने के कारण कार्य बाधित हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि वन विभाग की जमीन में कार्य करने की अनुमति के लिये जहाॅ आवेदन किया गया है उसकी स्वीकृति नियमानुसार तत्काल दिलवायें उन्होने कार्यदायी संस्थाओ को भी निर्देशित किया जहाॅ पर वन विभाग की जमीन पड़ रही हो तत्काल अनुमति हेतु आवेदन करते हुये वन विभाग से समन्वय स्थावित कर स्वीकृत करायें। एन0सी0सी0 लिमिटेड एजेंसी द्वारा कम प्रगति होने पर तथा 08 स्थानों में से 02 स्थान पर कार्य प्रारम्भ न होने की दशा में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि तत्काल कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार ग्राम महोदवा में एक कार्य अनारम्भ होने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित एजेंसी को कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम महुआरी एवं दांती में विद्युत संयोजन न होने से परियोजना संचालित नही हो पा रही है तत्काल विद्युत कनेक्शन का निर्देश दिया। उन्होने एजेंसियो को यह भी निर्देशित करते हुये कहा कि कराये गये कार्यो के सापेक्ष भुगतान भी सुनिश्चित करें तथा अगली बैठक में फिजिकल एवं फाइनेशियल रिपोर्ट के बैठक में उपस्थित हों। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता जल निगत के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

बाइक सवार गंभीर रुप से हुए घायल

आज दिनांक 05.01.2022 को समय करीब 17.30 बजे थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत एनएच 133 छोटका घुमान हनुमान मंदिर के सामने ड्रमंड गंज ओवर ब्रिज के ऊपर मोटरसाइकिल यूपी 14 CY 1073 चालक अर्जून कुश्वाहा पुत्र हेमराज कुश्वाहा निवासी सरनानगर जनपद सतना मध्यप्रदेश व मोटरसाइकिल एमपी 17 एमपी 4536 चालक पंकज कुमार द्विवेदी पुत्र राम लोलक द्विवेदी तथा सवार मनीष सिंह पुत्र अमरेश सिंह निवासीगण हनुमना थाना जिला रीवा मध्यप्रदेश का आमने सामने टक्कर हो जाने से दोनों मोटर साईकिल चालक व सवार घायल हो गये । सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कराया गया, नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है । कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।

बोलेरो के धक्के से बाइक सवार गंभीर

आज दिनांक 05.01.2022 को समय करीब 18.00 बजे थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत अष्टभुजा के पास मीरजपुर प्रयागराज हाईवे पर मोटरसाईकिल UP 66 H 9235 सवार राजू मौर्या पुत्र हंस राज मौर्या व रामजी विश्वकर्मा पुत्र स्व0 गुलाब चन्द्र निवासीगण ग्राम खमरिया थाना औराई जनपद भदोही, प्रयागराज से मीरजापुर की तरफ आ रहे थे तो किसी अज्ञात बोलेरो द्वारा ऐक्सिडेन्ट हो गया । सूचना पर थाना प्रभारी विन्ध्यांचल व चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मिर्जापुर रेफर कराया गया, नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने 06 धान क्रय केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने लालगंज तहसील अन्तर्गत कुल 06 धान क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी सबसे पहले पी0सी0एफ0 द्वारा संचालित लालगंज धान क्रय केन्द्र पर पहुॅचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इस अवसर पर विकास तिवारी केन्द्र प्रभारी उपथित रहें। 09 लोगो को आज के लिये टोकन निर्गत किया गया था जिसमें 03 किसानो के धान की खरीद की जा चुकी थी। केन्द्र पर टोकन के अनुसार धान की तौल करते हुये पाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कृषको से वार्ता करने पर धान खरीद व्यवस्था से संतुष्ट बताया गया। विपणन शाखा के लालगंज प्रथम व द्वितीय के निरीक्षण पर केन्द्र प्रभारी दशरथ उपस्थित रहें। आज तौल के लिये 11 लोगो को टोकन निर्गत किया गया था। आनलाइन टोकन सूची की एक प्रति केन्द्र पर चस्पा भी किया गया था। केन्द्र पर टोकन के अनुसार खरीद पाया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आनलाइन टोकन की एक प्रति चस्पा एवं एक प्रति रिकार्ड हेतु सुरक्षित रखा जाय। उन्होने कहा कि किसानो की खरीद उसी दिन अनिवार्य रूप से कर लिया जाय ताकि किसानो का टोकन निरस्त न होने पाये। विकास खण्ड हलिया अन्तर्गत विपणन शाखा द्वारा संचालित केन्द्र प्रथम व द्वितीय हलिया का निरीक्षण किया गया। दोनो केन्द्रो पर केन्द्र प्रभारी उपस्थित पाये गये। आनलाइन जारी टोकन के अनुसार धान खरीद किया जा रहा था, हलिया द्वितीय केन्द्र पर टोकन सूची नही थी अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुये कहा कि अपने आई0डी0 से आनलाइन टोकन सूची निर्गत कर केन्द्र पर चस्पा करें तथा टोकन प्राप्त किसानो की खरीद उसी दिन कर लिया जाय। पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र पंचवटी एवं ए0बी0एन0एग्रो0 कोआपरेटिव सोसाइटी गढ़वा का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें आनलाइन टोकन के अनुसार धान खरीद करते हुये पाया गया सभी केन्द्र प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि जिन किसानो का टोकन जिस तिथि के लिये जारी किया गया है उसी दिन उनके धान की खरीद अवश्य कर लिया जाय ताकि टोकन निरस्त न होने पायें।

एथलेटिक्स, वॉलीबॉल व कबड्डी की हुई प्रतियोगिता
राजगढ।
विकास खंड राजगढ़ की खण्ड स्तरीय एथलेटिक्स, वॉलीबॉल व कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन खेल क्रान्ति अभियान द्वारा विकसित किये जा रहे, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के खेल मैदान में संपन्न हुई।
एथलेटिक्स की 200 मीटर दौड़ बालक में दीप नारायण सिंह, प्रथम, चन्द्र प्रकाश दुबे द्वितीय, अरुण कुमार, तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालक की दौड़ में यायुष सिंह, प्रथम, शुभम, द्वितीय व मोहित कुमार , तृतीय स्थान पर रहे। 1000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में, विजय नाथ मौर्य, प्रथम, पवन यादव, द्वितीय व गुरु चरन, तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़, बालिका वर्ग में रेहाना, प्रथम, चन्दा, द्वितीय व खुशबू, तृतीय स्थान पर रही।
वॉलीबॉल बालक में खेल क्रान्ति अभियान की टीम प्रथम तथा मड़िहान की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
बालिका कबड्डी में खेल क्रान्ति अभियान की टीम प्रथम तथा पचोखरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
कार्य क्रम में अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह, राधे श्याम सिंह, प्रबंधक, राधे श्याम आग्वेंद्र इण्टर कॉलेज, रैकरी व तहसील अध्यक्ष, सार्वजनिक विक्रेता संघ, सुरेश चन्द्र सिंह, नील रतन सिंह, मोती लाल सिंह, ग्राम प्रधान, राजापुर, अशोक सिंह, अखिलेश सिंह व शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का आयोजन, कुन्दन सोनकर व संचालन अनिल कुमार सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य ने किया।

प्रशासन व आबकारी टीम ने शराब की दुकानों पर मारे छापे
मड़िहान।
प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ बुधवार को एसडीएम सिद्धार्थ यादव के नेतृत्व में सरकारी शराब की दुकानों पर छापे मारी की। इस दौरान दुकानों में बिक्री रिकार्ड का निरीक्षण करते हुए सेल्समैनों को प्रिंट रेट से अधिक शराब बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।एसडीएम सिद्धार्थ यादव ने आबकारी निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार आदि के साथ राजगढ़,नदिहार बाजार,बघौडा,भावा स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि जांच दौरान सरकारी शराब की दुकानों का रिकार्ड सही मिला है। यह भी देखा गया कि कहीं शराब को सेल्समैन प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर तो नहीं बेच रहे हैं। लेकिन ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली। फिर भी सेल्समैनों को हिदायत दी गई कि वह प्रिंट रेट पर पर शराब की बिक्री करें। इस दौरान एसडीएम ने आबकारी निरीक्षक को विभागीय जांच भी कराने को निर्देशित किया। वहीं आबकारी निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार व स्थानीय पुलिस बल के साथ राजगढ़ कंजड़ बस्ती में दबिश दी गई। परंतु मौके पर न तो लहन मिला न ही भट्ठी धड़कती मिली। वहीं प्रशासन व आबकारी टीम की लगातार छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में दहशत व्याप्त है।

स्थानांतरण आदेश: एसपी ने बदले कई प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र 
1-निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात से प्र0नि0 थाना लालगंज मीरजापुर।

2-निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह प्र0नि0 थाना लालगंज से पुलिस लाइन मीरजापुर।
3-निरीक्षक रामनरायन राम प्र0नि0को0कटरा से प्रभारी निरीक्षक को0देहात मीरजापुर।
4 -निरीक्षक शैलेश कुमार राय प्र0नि0 कछवां से प्र0नि0 थाना मड़िहान मीरजापुर।
5-निरीक्षक राजेश कुमार प्र0नि0चील्ह से प्र0नि0 थाना को0कटरा मीरजापुर।
6-उ0नि0रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम से थानाध्यक्ष कछवां मीरजापुर।
7-उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी मण्डी थाना को0कटरा से थानाध्यक्ष चील्ह मीरजापुर।

अनियंत्रित बाईक पेड़ से टकराई, अनगढ़ निवासी युवक की मौत

आज दिनांक 05.01.2022 को समय करीब 20:00 बजे थाना चील्ह क्षेत्र अंतर्गत मवैया के पास मोटरसाइकिल सवार मयंक गुप्ता पुत्र मधुसूदन गुप्ता निवासी अनगढ़ रोड थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर उम्र करीब 27 वर्ष की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चील्ह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल मयंक गुप्ता उपरोक्त को जनपदीय चिकित्सालय सदर मिर्जापुर भिजवाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया।थाना चील्ह पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

छानबे विधायक ने संपर्क मार्गों सुसुआड़ पुल का किया शिलान्यास

मीरजापुर। छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने बुधवार को क्षेत्र के कई संपर्क मार्गो व सुसुआड़ पुल का पूजन कर शिलान्यास किया है।सबसे पहले विधायक ने रतेह चौराहा से बबुरा कला संपर्क मार्ग 500 मीटर सीसी रोड तथा नाली का निर्माण कार्य 58 लाख रुपये की लागत से व नैडी संपर्क मार्ग दो सौ मीटर सीसी रोड व दो सौ मीटर काली सड़क लेपन पचास लाख रुपए लगात का मुख्यमंत्री त्वरित योजना के तहत सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का पूजन कर शिलायंस करते हुए शिलापट्ट का अनावरण किया है।इसके बाद पुराने थाने के सामने स्थित हनुमान मंदिर के सौदर्यीकरण के कार्य का पांच फावड़ा चलाकर पूजन कर शुभारंभ किया है।इसके बाद हलिया ददरी संपर्क मार्ग किंगीरीहान बस्ती से होते हुए दो किलोमीटर संपर्क मार्ग जिसका अनुमानित लागत 88 लाख रुपये का शिलान्यास कर शिलापट्ट का अनावारण किया गया है।इसके बाद हलिया लालगंज मार्ग बसुहरा स्थित सुसुआड़ नाले पर पंहुचकर संपर्क मार्ग का शिलान्यास भूमि पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया है।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हलिया विकास सोनकर, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष शिवबाबू ,राजू दुबे,लसीदास पाल, बाबा मिश्रा,जेई सुनील कुमार,शशिकांत पटेल, बिरजू सिंह, सर्वेश सिंह, रणजीत सिंह,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

विधिक साक्षरता शिविर में सिविल जज ने ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

मिर्जापुर। विकास खंड के भटवारी गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज अमित कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिकों के सामजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय के लिए तमाम अधिकार प्रदान किए हैं। फिर भी आम जन तक कानूनों का अपेक्षित लाभ नही मिल पा रहा है।विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों को कानून की जानकारी के साथ लाभ भी दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी के अभाव में न्याय प्राप्त होने में देरी होती है।विधिक प्राधिकरण न्यायालय द्वारा परिवारिक विवाद के निस्तारण के लिए 22 जनवरी को आयोजित किया गया है जिसका लाभ ले सकते हैं।महिला अत्याचार के बढ़ रहे मामलों को देखते महिला उत्पीड़न संबंधी कानून के बारे में प्रकाश डाला।इस दौरान नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा, संजय सिंह,चंदन सिंह,अजय गिरी,महेंद्र सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष शिवबाबू सेठ,ग्राम प्रधान भटवारी राजेश कुमार कैलाश आदिवासी आदि उपस्थित रहे।

छानबे विधायक राहुल प्रकाश ५९ गरीब विवाहित युवतियों को वितरित किया गृहस्ती का सामान
मिर्जापुर। ब्लॉक मुख्यालय हलिया पर बुधवार को छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने विकासखंड की 59 गरीब विवाहित युवतियों को गृहस्ती का सामान वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की राहुल प्रकाश कोल ने नववर्ष की शुभकामना देने के साथ ही विवाहितो को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने मां-बाप का घर छोड़ कर एक नए परिवार में जा रही हैं आप लोग अपने सास-ससुर पति की परिवार के अन्य सदस्यों का सेवा करने के साथ ही स्नेह भाव दीजिएगा और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीजिएगा मैं आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं विवाहितो को विधायक ने एक बॉक्स डिनर सेट सीलिंग फैन गैस चूल्हा टॉर्च चांदी के आभूषण सहित गृहस्ती का अन्य सामान वितरित किया इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हलिया विकास सोनकर प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ तुलसीदास पाल जी सुनील कुमार शशिकांत पटेल बिरजू सिंह सर्वेश सिंह रणजीत सिंह सहित ब्लाक कर्मचारियों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे

मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के पौनी में हुआ कांग्रेस का प्रतिज्ञा सम्मेलन

मिर्जापुर। 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर मिर्ज़ापुर के मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के पौनी में प्रतिज्ञा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि प्रतिज्ञा सम्मेलन के माध्यम से न्याय पंचायत स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाएगा होने वाले विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी श्री चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार पटेल ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर हम लोग कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर रहे हैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी का लक्ष्य है की होने वाले उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ सके श्री पटेल ने कहा जब तक किसानों के स्थिति नहीं सुधरेगी तब तक देश नहीं सुधर पायेगा किसानों के धान की खरीदारी किसानों को सही समय पर खाद बिजली पानी नहीं मिलेगा तब तक इस देश और प्रदेश का भला नहीं हो पाएगा संचालन इश्तियाक अंसारी जिलासचिव ने किया।

कार्यक्रम आयोजक कुलदीप पटेल कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कैलाश नाथ उपाध्याय पी0सी0 सी0 सदस्य, गुलाब चन्द्र पान्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, जय प्रकाश पटेल पटेहरा ब्लॉक अध्यक्ष, राहुल सिंह पटेल , गुलाब तिवारी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हलिया, रत्नेश सिंह , पुनीत पटेल , देवेन्द्र पटेल , दौलत राम पटेल , श्रीमती निशा मल्ल पटेल, कैलाश प्रजापति पूर्व जस्ट प्रमुख महेंद्र पटेल जी इश्तियाक अंसारी नारायनपुर थे ।

तलाब पाटकर भू माफिया करा रहे प्लाटिंग का कार्य, प्रशासन मौन

 मिर्जापुर।
विंध्याचल थाना क्षेत्र से करीब दो सौ मीटर दूर पर हि स्थित तालाब इन दिनों चढ़ गया भूमाफिया के हवाले। दिन और रात मैं मिट्टी से तलाब को पाटकर भू माफियाओं द्वारा प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि विंध्य क्षेत्र के बस्तियों का पानी उसी तालाब जाता है बताया जाता है कि कोतवाली से चंद कदम दूरी पर तालाब को पाटा जा रहा है जिसकी भनक पुलिस प्रशासन को नहीं लग रही है ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है कि तालाब को पाटने से रोका जाए एवं भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि विंध्याचल धाम का बस्तियों का पानी सीधे तालाब में जा सके। यह तालाब की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जब गंगा का जल स्तर बढ़ता है तालाब में पानी भर जाता है उसके उपरांत बस्तियों की ओर गंगा का पानी रुख करता है जिला प्रशासन की ओर से विंध्य विकास प्राधिकरण की तरफ से नक्शा पर भी रोक लगा रखे गए हैं लेकिन फिर भी जिला प्रशासन के नाक के नीचे भूमाफिया प्लाटिंग का कार्य कर रहे हैं।

भागवत कथा मोक्षदायिनी है- पूज्य मृत्युंजया नंद महाराज

मिर्जापुर। भागवत कथा मोक्षदायिनी है। इसके सुनने मात्र से व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता हैं। उक्त विचार परम पूज्य मृत्युंजया नंद महाराज ने एक वार्ता क्रम में  “विंध्य न्यूज” को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गरीबों की रक्षा व सामाजिक कार्यों के तहत शादी विवाह तथा शिक्षा-दीक्षा के प्रति मैं कार्य करता हूं। भगवत गीता का पाठ सुनने मात्र से ही व्यक्ति मोक्ष प्राप्ति के लिए अग्रसर होता है और मैं भगवत गीता का प्रवचन करता हूं। जिसे लोगों को सुना कर अपने को कृतार्थ होता हूं। मै मिर्जापुर का ही रहने वाला हूं और वृंदावन से शिक्षा-दीक्षा ग्रहण कर धर्म के रक्षार्थ प्रचार-प्रसार करता हूं। सत्य की राह पर चलते हुए जनपद वार प्रवचन भी करता हूं। एक अन्य प्रश्न के दौरान मृत्युंजया नंद महाराज ने अवगत कराया कि गृहस्थ आश्रम सबसे बड़ा आश्रम होता है और मैं गृहस्थ आश्रम में होते हुए भगवत गीता, रामायण, वेद का ज्ञान अर्जित करते हुए प्रवचन करता हूं। मेरे भक्त भी इसमें पूरा सहयोग करते हैं। गौरतलब हो कि फतहां स्थित मुख्य विकास अधिकारी आवास के सामने चल रहा हैं। आज कथा का चौथा दिन अभी 07 जनवरी तक भागवत पाठ होगा, जिसमें जनपद के नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि 24 अप्रैल से पुन: जीआईसी के सामने बीएलजे ग्राउंड में मेरा पाठ होगा जिसमें अपेक्षा करता हूं कि काफी जनसैलाब होंगे।

“युवा माँगे रोज़गार, महिला माँगे सुरक्षा हस्ताक्षर अभियान

आज जी.डी. बिन्नानी महाविद्यालय मिर्ज़ापुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव महिला युवजन सभा अंजलि चौरसिया द्वारा कार्यक्रम “युवा माँगे रोज़गार, महिला माँगे सुरक्षा हस्ताक्षर अभियान “ किया गया जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने अपना हस्ताक्षर कर के समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से बनाने के लिए समर्थन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप युवजनसभा जिला अध्यक्ष विशाल यादव जी,जिला सचिव पवन यादव जी क्रांतिकारी छात्र नेता नितेश तिवारी जी, अनमोल यादव, कपिल यादव, रोशन यादव ,कुलदीप शुक्ल जी,कृतार्थ कुमार,शुभम जायसवाल ,ज्योति मौर्य,शालिनी सैनी,राज पांडेय हर्ष आदि छात्र सम्मलित हुए.।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!