० टीबी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव
० 100 टीबी मरीजों को जिलाधिकारी के हाथों कंबल वितरित कराकर 20 टीबी मरीजों को पिछले दिनों लिया गया था गोद
० गोद लिए मरीजों की पूरी व्यवस्था मुकम्मल करते हैं समाजसेवी-संपन्नजन
मिर्जापुर।
क्षय रोग विभाग के संवेदनशील एवं कर्मठ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा जनपद के क्षय रोगियों के हित में उपलब्ध सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ खुद अपने स्तर से तथा आवश्यकता पड़ने पर अपने कुछ मानवीय सोच रखने वाले शुभचिंतकों का सहयोग लेते हुए जनपद के क्षय रोगियों के हक में निरंतर कुछ न कुछ अच्छा करते रहने की ललक है।
इसके तहत ही सतीश यादव द्वारा मझवा ब्लाक के 100 टीबी मरीजों को जिलाधिकारी के हाथों कंबल वितरण कराने के साथ 20 टीबी रोग के गरीब मरीजों को गोद दिलाने के पश्चात पुन: शुक्रवार को दिनांक 7 जनवरी 2022 को चुनार शहर के गांधी पार्क में चुनार, सिखड, जमालपुर, एवं राजगढ़ क्षेत्र से आए हुए कुल 124 गरीब टीबी मरीजों के बीच कंबल वितरण एवं 41 पीड़ित टीबी रोगियों को सामाजिक सेवा भाव रखने वाले कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक शंकर रामचंद्रम, भूतपूर्व मेजर कृपाशंकर सिंह, रामललित डिग्री कॉलेज प्रबंधक अनमोल सिंह, विवेक हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ विवेक दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष कछवा डॉक्टर पंधारी यादव, आइस एंड कोल्ड स्टोरेज तथा सी बी मार्ट कछवा के मालिक शीतल प्रसाद गुप्ता, बाबा मिस्ठान भंडार चुनार के मालिक दुलारे यादव आदि गणमान्य नागरिकों को गोद दिलाने का कार्य विंध्याचल मंडल के आयुक्त एवं आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश्वर नाम मिश्र के द्वारा संपन्न कराने का सराहनीय कार्य किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूएन सिंह द्वारा उपस्थित जनों के बीच कहा गया कि सरकारी तंत्र के साथ यदि आप सभी मिलकर टीबी मरीजों के प्रति सहानुभूति रखते हुए सहयोग देते रहेंगे, तो इस रोग को 2025 तक समाप्त करने की प्रधानमंत्री के मनसा को अवश्य पूरा कर लिया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में आयुक्त विंध्याचल मंडल वह मुख्य अतिथि योगेश्वर राम मिश्रा द्वारा अपने संबोधन में क्षय विभाग की तारीफ करते हुए कहा गया कि मिर्जापुर जनपद से 2025 तक टीबी रोग को समाप्त करने में क्षय विभाग द्वारा लगातार जनपद में सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने विभाग की सराहना के साथ-साथ मरीजों के बीच कंबल वितरण करने वाले व मरीजों को गोद लेने वाले सम्मानित नागरिकों व अधिकारीयो, कर्मचारियों की सराहना भी की।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों तथा सतीश शंकर यादव द्वारा मिर्जापुर के समस्त ब्लॉक में कंबल वितरण करने का बीड़ा उठाने वाले कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के साथ-साथ आज के इस कार्यक्रम में क्षय रोगियों को सहयोग प्रदान करने वाले समस्त गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।
इस समारोह में उपजिलाधिकारी चुनार, अपर पुलिस अधीक्षक एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के अलावा क्षय विभाग के दुर्गेश कुमार रावत, प्रदीप कुमार अजीत कुमार इफ्तिखार अहमद, अखिलेश कुमार यादव, पीएचसी चुनार के डॉ राकेश सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, के साथ ही अंकित सिंह, गौरव पांडे, ज्योति प्रकाश, परशुराम वर्मा, ऋषि वर्मा आदि उपस्थित रहकर अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किए।