युवक ने महिला के पेट पर चाकू से किया हमला, रेफर
मिर्जापुर।
पड़री थाना क्षेत्र के सिकरी गांव में गुरुवार की रात शौच के लिए सीवान में गई महिला पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। पड़री थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी 50 वर्षीय गीता तिवारी पत्नी स्व. राधेश्याम तिवारी गुरुवार की रात शौच के लिए सिवान गई थी। सिवान से वापस घर लौटते समय एक युवक ने महिला के पेट पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोग व पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जख्मी महिला को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस संदर्भ में एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि एक युवक ने महिला के पेट पर किसी धारदार हथियार से हमला किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घर में घुसे चोरों ने पकड़े जाने पर मकान मालिक को मारी गोली, गंभीर
मिर्जापुर।
कछवां थाना क्षेत्र के पिपरिया महामलपुर गांव में गुरुवार की रात चोरी की नियत से घर में घुसे चोरों ने पकड़े जाने पर मकान मालिक को गोली मार दी। बाएं हाथ में गोली लगने से मकान मालिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही चोर तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कछवां के पिपरिया महामलपुर गांव निवासी चंदर बिंद पुत्र श्यामा बिंद किसान है। देर शाम भोजन करने के बाद अपने घर में सोए थे। जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। देर रात छत के रास्ते मकान में चोर घुस गए और कमरे मे रखा बक्सा लेकर भागने की फिराक में थे। तभी मकान मालिक की नींद खुल गई। चोरों को बक्सा ले जाते देख शोर मचाने लगे और दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया। तभी दूसरे चोर ने तमंचे से मकान मालिक चंदर पर फायर झोंक दिया। बाएं हाथ में गोली लगने से चंदर जख्मी हो गए। तब तक दोनों चोर सामान लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी अधेड़ को कछवा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। इस संदर्भ में एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि चोरी की नियत से घर में घुसे चोरों ने मकान मालिक पर गोली चला दी थी। मकान मालिक के बाए हाथ में गोली लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने मातहतों को शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया।
मधुमक्खियों की हमले से बाइक सवार छह हुए जख्मी।
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के अदवा बांध के गेट पर दो बाइक सवार छह लोगो के उपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे सभी लोग जख्मी हो गए।चीख पुकार सुनकर अगल बगल के ग्रामीणों के पंहुचने पर मधुमक्खियों से लोगो को बचाते हुए जख्मी लोगो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए जंहा पर सभी का उपचार किया गया है।हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव निवासी विजय मौर्य (26),टुन्नू कोल (40),व इनके पत्नी सविता (30)व चंद्रावती(70), राजेंद्र(30) ममता(34) दो बाइक पर सवार होकर सुखड़ा डाक बंगले पर अदवा बांध के जलाशय की भूमि के लिए पट्टे के सत्यापन हेतु आ रहे थे कि जैसे ही अदवा बांध के गेट पर पंहुचे थे कि गेट में पहले से मौजूद मधुमक्खियों ने दोनों बाइक सवार के उपर हमला कर दिया जिससे बाइक सवार सभी लोग जख्मी हो गए।चीख पुकार सुनकर अगल बगल के लोगो के पंहुचने पर सभी को मधुमक्खियों से बचाते हुए एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए जंहा पर सभी का उपचार किया गया है।हालत सामान्य बताई जा रही है।जख्मी महिला सविता बैधा गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य बताई जा रही है।
आर्यावर्त बैंक में लेन देन के लिए जुट रही सैकड़ों की संख्या में खाताधारकों की भीड़
हलिया।
क्षेत्र के आर्यावर्त बैंक में लेन देन के लिए सैकड़ों की संख्या में खाताधारक की भीड़ बैंक खुलने के पहले ही शाखा परिसर में पंहुचकर कतारों में लग जा रहे हैं लेकिन भीड़ इतनी अधिक हो जाने से सभी लोगो का कार्य नही हो पा रहा है।जिससे खाताधारक मायूष होकर लोग लौट रहे हैं।बताया जा रहा है कि आर्यावर्त बैंक के शाखा का भवन हलिया से बरी स्थानांतरित होने के कारण खाताधारकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।खाताधारकों को बैंक पंहुचने के लिए हलिया कस्बा से अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है।शासन ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि, विधवा,वृध्दा,मजदूरों के खातों में राशि भेजने पर खाताधारक पैसा निकालने के लिए बैंक में पंहुच रहे हैं लेकिन अधिक भीड़ होने पर सभी के खाता का लेन देन नही हो पा रहा है।भीड़ ज्यादा होने से डियूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।महिलाओं के साथ पुरुष खाताधारकों के लिए बैंक में अलग अलग कतारें लगानी पड़ रही है।खाता धाकर कड़ाके के ठंड में भी लेन देन के लिए सुबह से ही बैंक शाखा में पंहुच जा रहे हैं लेकिन कार्य नही हो पा रहा है।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक प्रभात सिंह ने बताया कि खाताधारकों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का धन खातें में आने से भीड़ ज्यादा आ रही है।जिससे सभी का कार्य हो पाना संभव नही हो पा रहा है।
केजीएस सीमेंट में मिली बेहतर गुड़वक्ता – राहुल सिंह
सक्तेशगढ़।
विकास खंड राजगढ़ के जौगढ गांव में रामधनी यादव के केजी एस कार्यालय पर राज्य मिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केजीएस के मंडल कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह ने बताया कि बेहतर गुड़ वक्ता वाली सीमेंट का प्रयोग करें इससे मजबूती रहेगी।
तथा नकली सीमेंट से सावधान रहे केजीएस की पीले कलर की बोरी ही ब्रांड मानी जाएगी तथा गरमी वाले दिन छत की ढलाई के बाद पानी समय समय पर बदल देना चाहिए जिसे की छत में मकड़ जाल न हो सके ।
सभी उपस्थित राजमिस्त्री को केजीएस की तरफ से एक घड़ी पुरस्कृत करा कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया जिसमें क्षेत्र के डीलर सुभाष सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन को समाप्त किया गया इस अवसर पर परमेश्वर दयाल यादव, संजय कुमार, मनोज कुमार, राजबली विश्वकर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
श्री सत्य साईं इंटर कॉलेज नरायनपुर में बी एड शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न
नरायनपुर (मिर्जापुर)। श्री सत्य साई इण्टर कालेज नरायनपुर मे बीएड प्रशिक्षु छात्रा अध्यापकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को आयोजित समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 7 जनवरी तक चला जिसमे राजदीप महिला महाविद्यालय कैलहट की बीस छात्राओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मुन्नू राव , बी .एड. प्रभारी डॉ प्रशांत कुमार सिंह तथा प्रभाकर यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। एवं उन्हें शिक्षण में होने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए मंत्र भी दिया।, बी .एड. प्रभारी डॉ प्रशांत कुमार सिंह इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक बंधु एवं बी .एड.छात्रा भी उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन शहनाज बेगम ने किया।
खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 10 गांव के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया
हलिया।
स्थानीय विकास खंड के भटवारी स्थित आडंगा नगर पहड़ी पर शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान मे कुल 10 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें वालीबाल, कबड्डी ,ऊंची कूद, साइकिल रेस, गोला फेंक तथा 16 मीटर की दौड़ कराई गई प्रतिभाग करने वाले गांव में हलिया, सिकटा, दिघिया, भटवारी,खरिहट कला, जोगिया बारी, गलरा, बीरपुर, मधोर तथा अहुगी कला गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया है खेल के कबड्डी प्रतियोगिता में हलिया व खरिहट मे हलिया टीम विजेता रही बालीवाल की टीम में भटवारी एवं खरिहट की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें खरिहट कि टीम विजई रही कार्यक्रम के आयोजक बतौर मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ रहे कार्यक्रम का संचालन लालजी मौर्य ने किया
इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में ग्राम प्रधान भटवारी राजेश मौर्य, रमेश मौर्य, पंकज सिंह चंदेल, महेश शुक्ल, रविशंकर, दिनेश, लाल जी मौर्य आदि लोगो सहित दर्शक मौजूद रहे
उत्सव भवन का किया लोकार्पण
सीखड़।
अनुराग सिंह विधायक चुनार ने 11लाख 20 हजार रुपए से मगरहा स्थित नव निर्मित उत्सव भवन का लोकार्पण किया वही एक करोड़ पचहत्तर लाख इकतालीस हजार रुपए से धन्नूपुर, विदापुर, पचराव,खैरा, फुलहा,रामगढ़, भुवालपुर, मढ़िया,पयागपुर,आदि गांवों के मार्गो का शिलान्यास किए इस दौरान विधायक ने विधान सभा क्षेत्र में सड़क पुल ,शिक्षा,सिंचाई,विद्युत ,सीएम आवास आदि विकास कार्य की झड़ी लगाते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार रहने से देश व प्रदेश का अप्रत्याशित विकास हुआ अयोध्या में राम मंदिर तो वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया उन्होंने बिना नाम लिए कहा की पूर्व की सरकारी राम भक्तो पर गोली बरसाई हमने राम मंदिर निर्माण में लगे मजदूरों पर फूल बरसाए । भारतीय जनता पार्टी कहती नही है करती है प्रदेश के मुखिया द्वारा असंगठित बेरोजगार मजदूर श्रमिको के खाते में 500 रुपए प्रतिमाह भेजने का घोषणा किया उसे किया दो माह का 1000 रुपया सीधे उनके खाते में भेजा गया उन्हों ने कहा की आप लोगो के सहयोग से पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है इस मौके जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रमोद पांडेय, ब्लाक प्रमुख छत्रपति सत्येंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह ,विजय नरायन राय जिला महामंत्री ,शिवप्रसाद दुबे, फुलगेन सिंह, नीरज पाण्डेय,सर्वेश सिंह उपाध्यक्ष भाजयुमो सीखड़ , आनंद शर्मा,विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस कमेटी चुनार के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शिव कुमार पटेल के अगुवाई मे शुक्रवार को तहसील पहुँच कर राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी चुनार नीरज प्रसाद पटेल को सौंपा
ज्ञापन सौंपते समय उन्होंने कहा कि प्रदेश मे सहारा व पल्स कंपनियों ने करोड़ों लोगों का रुपया आर०डी०, एफ०डी० व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा कराया गया! निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी सालो से उन्हें धनराशि वापस नही मिल पा रही है निवेशक कंपनी के शाखाओं का चक्कर काट रहे है वहा जाने पर शाखाओं पर मौजूद कर्मचारी यह कह कर बात टाल देते है कि जल्द ही पैसा मिल जाएगा! मामले की जांच सेवी ने शुरू किया तो पता चला कि कई निवेशक फर्जी थे कुछ का तो दूर दूर तक पता नही है! पटेल ने कहा कि पिछली सरकारों ने ऐसे लोगो की कोई सुधी नही ली जिनके पैसे सहारा मे फसें है और सरकार के पास ऐसा कोई डाटा भी नही है जिससे पता चल पाए कि प्रदेश के कितने निवेशकों का कितना पैसा फसा है कहते हुए सहारा व पल्स कंपनियों मे निवेश करनेवालो को सूचिबद्ध कराते हूए उनका धनराशि वापस कराये जाने की मांग किया है ! इस दौरान नगर अध्य्क्ष आदित्य कुमार गुप्ता (पदयात्री), राजेश मिश्रा, तुलसी दास गुप्ता, गुलाब मिश्रा, विजय प्रकाश, न्याय अहमद खां, विशाल यादव, इस्तिमाल, महेंद्र, प्रभुनाथ त्रिपाठी सहित दर्जनो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे!
गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.01.2022 को उ0नि0 भरत लाल पाण्डेय चौकी प्रभारी अष्टभूजा मय हमराह कां0 हरिओम यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना पर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी रजनीश तिवारी उर्फ बबऊ पुत्र स्व0 संतोष तिवारी निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर को ग्राम अकोढ़ी से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना विन्ध्यांचल पर उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया । उक्त गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त रजनीश तिवारी को अपर जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा दिनांक 05.12.2021 से मीरजापुर की सीमा से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था ।
थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद —
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर, अपहृता को बरामद किया गया । दिनांक 29.12.2021 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07.01.2022 को उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह हे0कां0 धीरज, म0का0 शालिनी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को थाना तिराहा के पास से बरामद किया गया तथा अभियुक्त सुहेल पुत्र गुलाब निवासी कस्बा जोगीपुर थाना कछवां मीरजापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया ।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।
थाना जिगना-01
थाना जमालपुर-02
थाना को0देहात-02
प्रभारी एएचटीयू/एसजेपीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा 1 चाइल्ड लेबर को किया गया रेस्क्यू
अपर पुलिस महानिदेशक, महिला सम्मान प्रकोष्ठ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे नो चाइल्ड लेबर अभियान के अन्तर्गत आज दिनांकः 07.01.2022 को निरीक्षक- सनवर अली प्रभारी ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू मय टीम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी-निमेश कुमार पाण्डेय व चाइल्डलाइन मीरजापुर देवी प्रसाद दूबे द्वारा संयुक्त रूप से उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत स्थित शुभम स्वीट्स, जमुई बाजार से 01 चाइल्ड लेबर का रेस्क्यू कर मुक्त कराया गया तथा मालिक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
टीम का विवरण —
1-निरीक्षक सनवर अली प्रभारी ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू मीरजापुर ।
2-निमेश कुमार पाण्डेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मीरजापुर ।
3- चाइल्डलाइन, मिर्ज़ापुर- देवी प्रसाद दूबे ।
642 करोड़ की लागत से 488 पर्यटन विकास परियोजना का किया गया लोकार्पण व शिलान्यास
मीरजापुर। लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की 442 करोड़ की लागत से 488 विकास परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया। वर्चअल माध्यम से मुख्यमंत्री जी के द्वारा लोकार्पित परियोजनाओ में जनपद मीराजापुर की 65 लाख की लागत से टांडा फाल सौदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास एवं पर्यटन विकास कार्य एवं मीरजापुर विधानसभा नगर में विन्ध्याचल में गंगा नदी के दाहिने किनारे पर रूपया 592.51 लाख की लागत से पक्का घाट, स्नानघाट/दीवान घाट का निर्माण कार्य लोकार्पण शामिल हैं।
मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला फूंककर विरोध जताया
जिगना। पंजाब मे प्रधानमंत्री का काफिला रोके जाने के विरोध मे भाजपाइयों ने शुक्रवार की शाम को मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला फूंककर विरोध जताया। भिटरिया गांव के सामने जिगना मिश्रपुर मार्ग पर पंचायत भवन के पास इकट्ठा हुए भाजपाइयों ने पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्वामीनाथ सिंह ने घटना की निंदा की। उसके बाद पुतले को पीटते हुए आग के हवाले कर दिया। राजेन्द्र प्रसाद पाठक प्रीतेश सिंह सुजीत मोदनवाल जीत बहादुर सिंह अंकित तिवारी बंटी सिंह विकास सिंह राम मनोहर सिंह आदि रहे।
स्वास्थ्य टीम द्वारा अभियान चलाकर विद्यालयों में किया जा रहा प्रतिदिन कोविड टीकाकरण
ड्रमंन्डगंन्ज।
विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों में 15 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य पढ़ रहे छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य टीम द्वारा अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। क्षेत्र के पंडित राज नारायण दुबे इंटर कॉलेज मुड़पेली,अनंती देवी इंटर कॉलेज मुड़पेली,कृष्णा निकेतन विद्यालय दिघुली, चौधरी राम हरख इंटर कालेज बरगड़ा,बद्री प्रसाद इंटर कालेज बनवा ,मदरटेरेसा इंटर कालेज सरहरा रामदास सिंह इंटर कालेज सरहरा,जगधारी प्रसाद इंटर कालेज भटवारी, कोटा गुरुदत्त इंटर कालेज गम्भीरापुर तथा देवता प्रसाद हाई स्कूल आदि विद्यालयों के 15 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष के मध्य आयु के छात्र, छात्राओं का टीकाकरण अभियान चलाकर किया जा रहा है। शुक्रवार को कुल 933 छात्र छात्राओं का अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र के विद्यालयों में मेगा अभियान चलाकर 15 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष के मध्य आयु के छात्र छात्राओं का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। शुक्रवार को 933 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया है। इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों प्रधानाचार्य व प्रबंधक से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गई है।
बाइक से गिरकर महिला घायल।
राजगढ़।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के लूसा गांव के पास बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई।जिसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
सोनभद्र जिला के विसहार गांव निवासी संतोष अपनी पत्नी बिन्दु 35 वर्ष को बाइक से मिर्जापुर से लेकर अपने घर जा रहा था।कि मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर लूसा गांव के पास सड़क पर गिरी हुई लिप्ट्स कि लकड़ी बाइक के पहिये में फस गयी।जिससे बाइक अनियंत्रित होने से बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी।एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहाँ इलाज चल रहा है।