मिर्जापुर।
डीआईजी/पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जनपद में तैनात सात उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। निरीक्षक विपिन सिंह प्रनि थाना हलिया को प्रनि थाना कोतवाली देहात,
उनि अनिल कुमार सिंह चौप्र गुरूसण्डी को थाना कोतवाली देहात से थानाध्यक्ष हलिया, उनि राजेश जी चौबे प्रभारी साईबर सेल को प्रभारी स्वाट/सर्विलांस (अतिरिक्त प्रभार साईबर सेल), उनि गिरधारी सिंह वउनि को थाना चील्ह से वउनि थाना चुनार भेजा है।
उनि विनय कुमार राय को वउनि थाना कछवा से चौकी प्रभारी मण्डी थाना कोतवाली कटरा, उनि रविकान्त मिश्रा को पुलिस लाईन से थाना पड़री और उनि सुनील कुमार को थाना कोतवाली देहात से चौप्र गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात स्थानांतरित किया है।