जन सरोकार

ऊर्जा राज्यमंत्री ने अधिसूचना जारी होने से पूर्व विकास कार्यों का किया युद्धस्तर पर लोकार्पण

मिर्जापुर‌।
प्रदेश सरकार के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने शनिवार को अधिसूचना जारी होने से पूर्व अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर व नरायनपुर विकास खंड में भ्रमण कर श्रुतिहार, गरौडी, बरेव, घूरहूपुर सहित गांवों में विभिन्न मदो से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
विकास कार्यों के क्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री ने ग्राम श्रुतिहार विकास खंड जमालपुर में नारायण सिंह के घर से लक्ष्मण सिंह के घर तक सीसी रोड, विकास खंड नरायनपुर में गरौड़ी मुख्य गेट से श्यामलाल के घर तक सीसी रोड का निर्माण, ग्राम सभा बरेव विकास खंड नरायनपुर में शंकर साव के घर से प्राथमिक विद्यालय तक इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा घूरहूपुर विकास खंड नरायनपुर में मेन रोड से शिव बालक के जमीन से धीरेंद्र सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा कंचनपुर विकासखंड जमालपुर मे शायर माता मंदिर से हनुमान मंदिर तक सीसी रोड, ग्राम सभा सिलौड़ी में मेवा लाल के घर से मोहन के घर तक इंटरलॉकिंग रोड एवं नाली का निर्माण फीता काटकर लोकार्पण किया।
उर्जा राज्य मंत्री ने केंद्र व प्रदेश की योजनाओं को गिनाते हुए कहाकि भाजपा एकबार फिर यूपी में सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अदलहाट बैजनाथ प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय, मंडल महामंत्री अनूप जायसवाल, शिवबालक सिंह, राजकुमार पांडेय, रामबली सिंह, राजन तिवारी, आशीष द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!