स्वास्थ्य

सेमफोर्ड एवं डैफोडिल्स सहित 189 स्कूलों छात्र छात्राओं का हुआ वैक्सीनेशन

मिर्जापुर।
 रविवार को जनपद के 189 विद्यालयों में जिले के मुखिया जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाकर‌ वैक्सीनेशन ‌कराया गया। मौसम के प्रतिकूल (बूंदाबांदी) होने के बावजूद अभिभावक अपने बच्चों को लेकर वैक्सीनेशन कराने पहुंचे।
      इसी क्रम में सेमफोर्ड स्कूल बसही ‌एवं डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में प्रातः 10:00 बजे से वैक्सीनेशन कैंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर वैक्सीनेशन कराया। सेमफोर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य डा० राकेश दुबे ने चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को एवं जिलाधिकारी को धन्यवाद कहा तथा बच्चों‌ से एवं अभिभावकों से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवा लें, जिससे पठन पाठन जल्द से जल्द विद्यालयों में शुरू हो सके। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में विधालय के सदस्य धिरज केसरवानी, रवि अग्रहरि, संतोष मौर्या, संगीता शर्मा आदि शिक्षक एवं सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में दूसरे दिन भी वैक्सीनेशन हुआ। नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में रविवार को भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोरोना- टीकाकरण का कैंप आयोजित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रात: 10 बजे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम आ गई थी, जिसमें एएनएम शीला देवी के साथ सुषमा देवी और प्रियंका राय एएनएम थीं।
      स्कूल की प्रिंसिपल और यूनिसेफ की ओर से आए अधिकारी द्वय ने फीता काटकर दीप प्रज्वलन किया। डेढ़ बजे तक लगभग 66 बच्चों को टीका लग चुका था। एएनएम ने बताया कि कोवैक्सीन का पहला डोज़ दिया। इस अवसर पर अरविंद अवस्थी, आशुतोष सिंह, रत्नेश पांडेय, अंसार अहमद,  सुमिता दत्ता, तमन्ना खातून, अंजनी श्रीवास्तव, पंचदेव यादव आदि शिक्षक तथा अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
छात्रों को कोविड टीकाकरण हेतु लगा मेगा कैम्प
अदलहाट(मीरजापुर)। जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में 15 से 18 वर्ष आयु के मध्य के छात्रो को कोविड टीकाकरण हेतु आदर्श इण्टर कालेज अदलहाट में डॉ. शशि शेखर भट्ट की देखरेख में 600 व विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के देखरेख में 220 छात्र/छात्राओं का लगाकर टीकाकरण किया गया।
इस दौरान आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शशिशेखर भट्ट, भृगुनाथ प्रसाद, अरुण कुमार, असर्फी लाल रहे। वही विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शैल तिवारी, आलोक, प्रवीण, अंकित, मनोज व स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ में अंशुमान त्रिपाठी, साजन, प्रदीप व विजय रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!