स्वास्थ्य

एपेक्स ट्रस्ट डाइग्नोस्टिक मे होलबॉडी सीटी स्कैन सुविधा का हुआ शुभारंभ

मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट डाइग्नोस्टिक एंड हॉस्पिटल चुनार मे रविवार को विंध्य मण्डल के आम जनमानस को प्रत्येक विषम परिस्थितियों मे गुणवत्ता पूर्ण बेहतर जांच एवं इलाज सुविधा बीएचयू से भी सस्ती दरों उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होल बॉडी सीटी स्कैन का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंघल, डीआईओ डॉ निलेश द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ तपन मण्डल की उपस्थिति मे फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर एपेक्स के रेडियोलोजिस्ट डॉ सुनील दुबे द्वारा एपेक्स ट्रस्ट डाइग्नोस्टिक मे उपलब्ध सुविधाओं अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे, औटोमेटेड पैथोलोजी सहित नवीन ओपेन एमआरआई की विशेषताओं के बारे मे बताया।
एपेक्स हॉस्पिटल चुनार मे परामर्श हेतु आने वाले सुपरस्पेशियल्टी विशेषज्ञों डाइबेटोलोजिस्ट डॉ अलंकार तिवारी, गुर्दा रोग विशेषज्ञ नेफ़्रोलोजिस्ट डॉ संदीप देशमुख, कार्डियोलोजिस्ट डॉ उत्पल, कैंसर विशेषज्ञ डॉ अंकिता पटेल, डॉ नेहा गुप्ता एवं और्थो सर्जन डॉ एसके सिंह ने अपना प्रस्तुतीकरण करते हुए अतिथियों को मोमेंटो भेंट किया। कार्यक्रम समापन के दौरान अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए एपेक्स के डाइरेक्टर डॉ स्वरूप पटेल ने अवगत कराया कि ट्रस्ट हॉस्पिटल कोरोना की तीसरी लहर के लिए पूर्णतः तैयार है एवं कोविड के पिछले दौर मे कोरोना के इलाज मे आवश्यक डायग्नोसिस हेतु सीटी स्कैन सुविधा मे हुई कमी को पूरा करने के उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुए सीटी स्कैन का शुभारंभ ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार मे किया गया है। जहां प्रशासन, स्थानीय निकायों एवं क्षेत्रवासियों के पूर्ण सहयोग से विंध्यमण्डल के ग्रामीण क्षेत्र निवासियों को सम्पूर्ण डायग्नोस्टिक सुविधाओं का लाभ सरकारी से भी कम दरों पर उपलब्ध हैं। इस अवसर पर स्थानीय चिकित्सकों सहित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, ओटी टेकनीशियन, वार्डबॉय, लैब टेकनीशियन एवं प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!