धर्म संस्कृति

आस्था एवम उल्लास के साथ मना दशम पातशाह का प्रकाशोत्सव

0 बूंदाबूदी के बीच निकाला गया शोभायात्रा 
अहरौरा (मिर्जापुर)।
हिंदू धर्म के रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले खालसा पंथ के संस्थापक सिक्खो के दशम गुरू गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव नगर में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।
स्थानीय सत्यानगंज स्थित ऐतिहासिक दस्तखती साहिब गुरुद्वारे मे सबसे पहले शुक्रवार को रखे गये अखंड पाठ साहिब का समापन हुआ तत्पश्चात निशान ध्वजारोहण किया गया।
पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा प्रांगण मे दीवान सजाया गया, जहा गुणी ग्यानियो और रागी जत्था द्वारा सिक्ख धर्म के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, ।इसके बाद शबद कीर्तन का दौर चला ,अरदास के बाद सिक्ख श्रद्धालुओं और गुरु प्रेमियो मे लंगर वितरण किया गया, लंगर जाने के बाद सैकडो की संख्या में श्रद्धालु शबद कीर्तन करते हुये गुरुद्वारा प्रांगण से शोभायात्रा निकाला गया जो नगर भ्रमण करते हुये पुनः गुरुद्वारा प्रांगण में आकर समाप्त हुआ, इसके अतिरिक्त नगर के सहुवाइन के कोठी मे भी देर रात दीवान सजा गुरू गोविंद सिंह की जयंती मनायी गयी और अर्धरात्रि मे प्रसाद वितरण कर गुरू साहिब मे आस्था प्रकट किया गया, इस अवसर पर मौजूद रहने वाले प्रमुख लोगों में सरदार बनवारी सिंह मुन्नू सिंह गुलाब सिंह जीत सिंह ईश्वर सिंह ठाकुर सिंह अमर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या मे सिक्ख समाज के लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!