जन सरोकार

42 दिव्यांगों को भारत विकास परिषद की ओर से जयपुर पैर वितरित

0 चेयरमैन मनोज जायसवाल व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने की परिषद की सराहना 
मिर्जापुर। 
भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर काशी प्रांत एनसीआर टू के तत्वावधान मे कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर सुमंगलम पैलेस बिनानी धर्मशाला में रविवार को आयोजित कर दिवयांगों को जयपुर पैर वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र तथा विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके अतिथियों ने किया।
भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर के अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहाकि 19 दिसंबर को डॉक्टरों की टीम द्वारा दिव्यांगों की जांच एवं नाप किया गया था, उनमें वाराणसी से आई डॉक्टरों की टीम द्वारा आज जयपुर पैर 42 दिव्यांगों कोवितरित किया गया। जिन व्यक्तियों का किसी दुर्घटना में या पोलियो के कारण दिव्यांग है, ऐसे व्यक्ति लाभान्वित हुए।  मनोज जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने दिव्यांग शिविर का अवलोकन किया तथा परिषद द्वारा किए गए कार्य की सराहना किया।
इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा द्वारा दिव्यांग शिविर में आए हुए लाभार्थियों से मिलकर उन्हें कैलीपर तथा जयपुर पैर वितरण कराया। कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को भारत विकास परिषद सेवा के क्षेत्र में चरितार्थ कर रहा है। डॉ गणेश अवस्थी ने परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आगत अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सुशील सिंह तथा कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र नाथ अग्रवाल द्वारा किया गया।
    कार्यक्रम में गोवर्धन त्रिपाठी राम कुमार केसरवानी, ऋषि शुक्ला, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, रोशन लाल, अखिलेश यादव, प्रमोद द्विवेदी, विष्णु नारायण मालवीय, अभिनव अग्रवाल, अनिल तिवारी, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर मिश्रा, निधि केसरवानी, ममता शुक्ला, महिला संयोजिका आशुतोष सोनी, सचिव संजीव, राजेश, पवन यादव, श्री गोपाल जोशी, अखिलेश बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिव मुंदड़ा, राजू अग्रवाल, राजेंद्र कुमार, भरत अग्रवाल, पवन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन गोवर्धन त्रिपाठी सहसंयोजक द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन सचिव आशुतोष सोनी द्वारा किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!