मिर्जापुर।
स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रम BCTC के तत्वावधान मे आज दिनांक 09/01/2022 दिन रविवार को स्वामी विवेकानंद जयन्ती तथा गुरु गोविंद सिंह जयन्ती के अवसर पर रॉयल गार्डन लालडिंग्गी के प्रांगण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवी कसेरा तथा अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अनिल बरनवाल ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 40 लोगो ने रक्तदान किया।सर्वप्रथम मंडलीय चिकित्सालय के रक्तदान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का काउंसलिंग किया। दिन भर लगातार बारिश होती रही, लेकिन रक्तदाताओं की भीड़ लगी रही। सर्वप्रथम दीपक दुबे ने रक्तदान किया, शिवम वर्मा एवं उनकी बहन कीर्ति ने एक साथ रक्तदान किया एवं मामा-भांजे की जोड़ी रामकुमार गुप्ता तथा शुभम गुप्ता ने रक्तदान किया। जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में आज तक किसी एक बैनर के नीचे इतने रक्तवीरों ने एक साथ रक्तदान नहीं किया।
मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक – कृष्णानन्द हैहयवंशी, कोऑर्डिनेटर/केस अटेंडर अभिषेक साहू तथा कार्यालय प्रभारी सौरभ् सिंह ने एक मुहिम जिंदगी बचाने के तहत स्वयं रक्तदान किया साथ ही लोगो से भी जागरूक होकर रक्तदान करने के लिए अपील किया, कैम्प का समापन क्लब के कार्यक्रम प्रभारी गौरांग सोनी के रक्तदान से हुआ।
आज के शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदानियों मे प्रभात जयसवाल, शिवम साहू, ऋषभ पांडे, सत्यम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रिंकू, रितिक कसेरा, हर्षित वर्मा, करण अग्रहरि, शिवम कसेरा, बृजेश पांडे, महेश प्रसाद कसेरा, जीशान राइन, राहुल वर्मा, शिवम वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, जय शंकर जयसवाल, हिमांशु कसेरा, हर्ष वर्मा, शुभम गुप्ता, रितेश कुमार गुप्ता, रितेश वर्मा, गौरव, प्रभात, शिवम साहू, रवि टंडन, विष्णु सोनी, रमेश कुमार पटेल शामिल रहे।
मौके पर क्लब के प्रतिनिधि, प्रद्युम्न सोनी एड0 , क्लब के जन सम्पर्क प्रभारी आकाश सिंह, क्लब के सक्रिय सदस्य , राहुल चन्द जैन , दीपक गुप्ता , मोहित कसेरा आदि सैकड़ो क्लब के सदस्य एवं लोग शामिल हुए।