स्वास्थ्य

विषम परिस्थिति में बच्चों के लिए वैक्सीन जीवन रक्षा कवच: दिनेश चंद्र सर्राफ

० डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल एवं रोटरी क्लब मिर्जापुर के संयुक्त तत्वाधान में लगा वैक्सीनेशन कैंप
० 60 बच्चों का किया गया टीकाकरण 
मिर्जापुर। डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल एवं रोटरी क्लब मिर्जापुर के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के परिसर में नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया।
बच्चों ने टीकाकरण को स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टि से अनिवार्य मानकर कैंप में अपने आधार कार्ड और मोबाइल के मदद से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीका लगवाया। कैंप में कुल 60 बच्चों ने टीका लगवाया। कैंप का उद्धघाटन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।
डॉ. श्रीवास्तव ने कहाकि देश में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसों से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है। ऐसे में सभी अभिभावक अपने बच्चे का टीकाकरण अवश्य करायें। बच्चों को सिर्फ़ कोवैक्सीन ही दी जा रही है क्योंकि 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए अभी तक सिर्फ़ कोवैक्सीन को ही मंज़ूरी मिली है। बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० रविंद्र अग्रवाल ने कहा की रोटरी क्लब हमेशा से ही सेवा कार्यों के लिए समर्पित है। ऐसे में रोटरी क्लब मिर्जापुर जल्द ही आगे बूस्टर डोज के लिए कैंप आयोजित कराने जा रहा है। विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने कहा की कोरोना महामारी जैसे विषम परिस्थिति में बच्चों के लिए वैक्सीन जीवन रक्षा कवच है। सभी लोग वैक्सीन का डोज अवश्य लगायें।
इस अवसर पर रो० मुकेश अग्रवाल, रो० शशांक टंडन, रो० मनीष सर्राफ, रो० शुभम अग्रवाल, रो० सुमित अग्रवाल, रो० गोकुल अग्रवाल, रो० राजीव अग्रवाल, रो० मकरंद जायसवाल, रो० आयुष कुमार सर्राफ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरुसंडी डॉ प्रदीप कुमार, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी गुरसंडी जिलेदार बिन्द, स्वस्थ पर्वेक्षक इंद्रजीत शुक्ल, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!