0 शत प्रतिशत कोविड वैक्सीन लगवाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पड़री की सराहना
0 महुआरी में 26.03 लाख की लागत से बन रहे बायो गैस प्लांट का किया निरीक्षण।गुड़वत्ता सही न मिलने पर लगाई फटकार।
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
विकास खण्ड पहाड़ी में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी वी एस लक्ष्मी ने जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ महुआरी में बन रहे गोवर गैस प्लांट के साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री तथा ब्लॉक सभागार में कोविड 19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों व पंचायत सहायकों के साथ बैठक की।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोक थाम हेतु लोगो को टिप्स बताये ,शत प्रतिशत टीकाकरण कराने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पड़री डॉ आंनद कुमार की सराहना की वही महुआरी ग्राम पंचायत में स्थित गोशाला के पास गोबर गैस प्लांट के निर्माण में गुड़वत्ता सही न मिलने पर जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए लघु सिचाई के अवर अभियंता को जांच करने का आदेश दिया।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी वी एस लक्ष्मी व जिला पंचायतराज अधिकारी अरविन्द कुमार जायसवाल ने विकास खण्ड पहाड़ी के औचक निरीक्षण से विभागों में खलबली मच गई।सर्वप्रथम महुआरी ग्राम पंचायत में 26.03 लाख की लागत से बन रहे गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया जहाँ गुड़वत्ता सही न मिलने पर जलनिगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जाँच के आदेश दिए तथा कार्य को मानक के अनुसार करते हुए समय से पूर्ण करने की हिदायत दी।
इसके बाद सीधे वहाँ से ब्लॉक पहुँचकर खण्ड विकास अधिकारी,पवन कुमार सिंह, बालविकास परियोजना अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी व पंचायत सहायको के उपस्थिति में बैठक की जहाँ कोविड 19 के टिकाकरण व उसके रोकथाम हेतु सरकार के गाइडलाइन पर विस्तार से चर्चा की तथा सबको हिदायत देते हुए कहा की कहि से किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए इसके बाद सीडीओ सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची जहाँ साफ सफाई मीटिंग हाल गार्डन का सभाकक्ष का निरीक्षण किया।
शत प्रतिशत कोविड 19 का टीकाकरण कराने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आंनद कुमार सिंह की प्रसंशा की तथा आगामी दिनों में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कहा।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, इजहार अहमद, स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉ नन्हे लाल, एआरओ जितेंद्र कुमार, जल निगम के एक्सइएन संदीप सिंह, जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह, एई संजय जायसवाल,.रामदेव सरोज, राकेश तिवारी आदि रहे।