खुब बिके पतंग और मांझा, गूंजने लगी वो काटा
कछवां (मीरजापुर)। वो काटा की आवाज हर छत से गुज रही है। मकर संक्रान्ति का पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है।वैसे ही हर घरो की छत से वापस काटा कि आवाज तेजी के साथ सुनाई पडने लगी है। एक तरफ कोराना के बढते ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण स्कूलो में छुट्टी कर दिया गया है। जिससे बच्चे अपनी आनलाइन पढाई में से भी वक्त निकाल कर पतंग बाजी कर रहे है। साथ ही पूरे दिन छतो पर उधर मचा रहे है।बाजारो में पतंग की दुकाने सज गयी है रंग बिरंगी पतंग और बरेली की बनी मांझा की परेती बिकने के लिए दुकानों पर टंगी हुयी है। दुकानदार ननकू गुप्ता ने बताया कि पतंग पांच रूपये से लेकर बीस रूपये तक की है।वही बरेली की मांझा छोटी अंटी भरकर दह रूपये और बडी अंटी बीस रूपये में बेच रहे है।इसके साथ नायलोन की डोरी भी बेचा जा रहा है। पतंग की नई नई दुकाने भी इस बार खुल गयी है।इसके बावजूद भी ग्राहको की भीड कम नही है।और बडे ही उत्साह के साथ बच्चे पतंग और मांझा खरीद रहे है।
ट्रक की चपेट में आने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल
लहगंपुर। थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव के सामने बृहस्पतिवार दोपहर बाद ट्रक की चपेट में आने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल । पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए भेजा । ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तुलसी गांव के सामने किसान ढाबा के पास बृहस्पतिवार को दोपहर बाद प्रियांश विश्व कर्मा पुत्र मूलचंद विश्वकर्मा (28) अपने बाइक से मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल के परिजनों को सूचित किया । जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर निजी साधन से उपचार के लिए मिर्जापुर ले गये । वहीं पर ट्रक को कब्जे में लेकर लहंगपुर चौकी पर खड़ी करवाया गया ।
ससुराल के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत
चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मुगल पट्टी गांव निवासी युवक का ससुराल के पास ट्रेन से कटकर के बुधवार की शाम को मौत हो गयी। बताया जाता है कि चील्ह थाना क्षेत्र के मुगल पट्टी गांव निवासी गोपाल यादव उर्फ गोविंदा उम्र 25 वर्ष पुत्र लाल चन्द्र यादव उर्फ लालजी यादव बुधवार को अपने ससुराल भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत दलपतपुर गांव गया था बताया जाता है कि ससुराल में किसी बात को लेकर अनबन हुई और वुधवार की शाम ससुराल से 200 मीटर दूर अहिमनपुर गांव के रेलवे के पटरी पर उसका कटा हुआ शरीर मिला। रेल की पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिले शव को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।काफी देर तक शिनाक्त की कोशिश की गयी। युवक के जेब से डाक्टर की पर्ची से पता चला तो औराई पुलिस ने चील्ह पुलिस को सूचना दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाक्त किया। परिवार के लोगों ने बताया कि गोपाल दलपतपुर गांव के राजू यादव का दामाद है जो बुधवार को ससुराल आया था उसी का शव है। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर गोपाल के पिता लालचन्द ने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने व मारने पीटने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए औराई थाना में तहरीर दिया है बताया जाता है कि गोपाल का विवाह 6 महीने पूर्व 11 जून को राजू यादव की पुत्री रीमा यादव के साथ हुआ था तथा वह इस समय अपने मायके में है घटना से गोपाल यादव के परिवार में कोहराम मचा हुआ है गोपाल अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर है।गोपाल के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घटना स्थल पर नही पहुँचे।
कार्यकर्ताओ को गांव के घर – घर सम्पर्क करने का मंत्र दिया
नरायनपुर (मिर्जापुर)। भारतीय जनता पार्टी मंडल नरायनपुर की आवश्यक बैठक गुरुवार को भाजपा कार्यालय नरायनपुर मे हुई जिसमें प्रेक्षक मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश के पूर्व संघठन मंत्री राजेश चौबे व झारखंड प्रदेश भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ केप्रदेश महामंत्री रंजन सिह उपस्थित रहे ।बैठक मे मुख्य अतिथि ने विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तारपुर्वक चर्चा करने के साथ संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया ।उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओ को गांव के घर – घर सम्पर्क करने का मंत्र दिया ।अध्यक्षता डा. विजय सिंह पटेल व संचालन आशुतोष दुबे ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से मिथिलेश पाठक, सुमित जायसवाल , विपुल सिंह, भरत विश्वकर्मा, राम वृक्ष पटेल, अभिषेक तिवारी, सेलाल शेख, सरोज साहनी ,बृजेश विश्वकर्मा, आदि रहे।
एक हजार किलो लहन नष्ट कर पुलिस आबकारी टीम ने तोड़ी भट्ठियां
लहगंपुर, मीरजापुर। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची देशी शराब के विरूद्ध गुरुवार को अभियान चला कर खजूरी कंजड़ बस्ती में एक हजार किलोग्राम से ज्यादा लहन को नष्ट कर दिया।प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कंजड़ बस्ती में सघन अभियान चला कर अवैध कच्ची देशी शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी गयी । उक्त कार्यवाही के दौरान 1000 किलो लहन नष्ट किया गया अवैध कच्ची देशी शराब बनाने वाले पात्र व भठ्ठीयों को नष्ट किया गया ।
ट्रक की चपेट में आने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव के सामने बृहस्पतिवार दोपहर बाद ट्रक की चपेट में आने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल । पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए भेजा । ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे ।
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तुलसी गांव के सामने किसान ढाबा के पास बृहस्पतिवार को दोपहर बाद प्रियांश विश्व कर्मा पुत्र मूलचंद विश्वकर्मा(28) अपने बाइक से मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल के परिजनों को सूचित किया । जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर निजी साधन से उपचार के लिए मिर्जापुर ले गये । वहीं पर ट्रक को कब्जे में लेकर लहंगपुर चौकी पर खड़ी करवाया गया ।
क्रय केंद्रों पर हो रहा महज तीन सौ कुन्तल धान का खरीद
० शासन के दिशा-निर्देशों के बावजूद धीमी गति से की जा रही खरीद
राजगढ़।
जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में संचालित धान क्रय केंद्रों पर मात्र एक कांटे से अधिकतम 300 कुंतल धान तौल किये जाने जा आदेश जारी किया गया है।जो क्रयकेन्द्र प्रभारियों लिए मुशीबत खड़ी कर रहा है।जिससे क्रय केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है।महज तीन सौ कुन्तल धान प्रतिदिन खरीद किए जाने की सीमा निर्धारित किए जाने से क्षेत्र के किसान व केंद्र प्रभारी परेशान हो रहे हैं ।
क्षेत्र के अधिकतर भूभाग पर धान की खेती की जाती है। इन दिनों क्षेत्र के किसान खेती बाड़ी से खाली होकर अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए चक्कर काट रहे हैं । ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा धान क्रय केंद्रों पर एक कांटा द्वारा 300 कुंतल धान प्रति दिन खरीद किए जाने का आदेश किसानों के साथ छलावा साबित हो रहा है । जबकि क्रय केंद्रों पर देखा जाए तो दर्जनों की संख्या में किसान अपना धान बेचने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। और केंद्र प्रभारी पर दबाव बना रहे हैं।जिससे केंद्र प्रभारी के साथ तू तू मैं मैं हो रही है। केंद्रों पर रखे गए धान का खरीद न होने पर केंद्र प्रभारी सरकारी आदेश का हवाला देकर निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही खरीद कर रहे हैं। जिससे नाराज किसान एसएमआई को कोस रहे हैं तथा अपना धान बेचने के लिए रोज क्रय केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। पूर्व में ऑनलाइन टोकन के जरिए क्रय केंद्रों पर एक दिन में 600 कुंतल धान तौल किए जाने का आदेश दिया गया था परंतु अब उसे घटाकर एज दिन में मात्र 300 कुंतल ही धान खरीद किए जाने का आदेश दिया गया है।क्षेत्र के किसानों ने मांग किया है कि धान तौल के लिए कांटा बढ़ाकर प्रत्येक दिन 600 कुंतल धान खरीद कराया जाए। जिससे क्षेत्र के किसान अधिक से अधिक सरकारी केंद्रों पर धान बेचकर सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी का लाभ उठा सकें।
एसपी सीटी द्वारा कछवा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया
कछवां (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना पर गुरुवार को एडिशनल एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला डेस्क, असलहों के रख रखाव, मेस, संपत्ति गृह, समाधान रजिस्टर, कैश बुक, मालखाना, महिला उत्पीड़न व कार्यालय का भी निरीक्षण किया। और नवागत थानाध्यक्ष रामस्वरुप वर्मा को एक गंभीर थाना अध्यक्ष बताया सभी चौकी प्रभारियों एवं हल्का प्रभारियों के साथ बैठक कर बताया कि 107 / 16 की कार्यवाही निस्पक्ष रुप से करने को कहा वही वारंटी किस्म के लोगों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रिशीटरों की निगरानी, बंदूक जमा करना, बैनर पोस्टर हटवाना, किसी भी तरह का विवाद व घटना पर अंकुश लगाना, क्षेत्र में पांच सालों के घटनाक्रम में चोरों, डकैतों व बडे़ अपराधियों का वैरिफिकेशन करना, आर्म्स एक्ट पर विशेष ध्यान देने के साथ अवैध शराब के ठिकानों पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष रामस्वरुप वर्मा समेत समस्त चौकी प्रभारी व दरोगा मौजूद रहे।
लालगंज तहसील क्षेत्र के दर्जनों क्रय केंद्र बंद चल रहे
लालगंज। क्रय केंद्रों का पर खरीद की मात्रा घटाने से किसान परेशान लालगंज तहसील क्षेत्र के दर्जनों क्रय केंद्र बंद चल रहे हैं साधन सहकारी समिति और विपणन केंद्र ही मात्र धान खरीद कर रहे हैं जिसमें विभाग द्वारा एक क्रय केंद्र पर 600 कुंटल के बजाए 300 कुंटल कर देने के कारण किसानों का धान खरीद होने में समस्या हो रही है वही क्रय केंद्र प्रभारियों पर कहां पहुंच गए किसानों का धान खरीद करने का दबाव बना हुआ है लेकिन क्रय केंद्र प्रभारी खरीद की मात्रा कब होने के कारण बेबस और लाचार हैं जिससे किसानों में रोष व्याप्त है वही क्रैकन प्रभारियों का मानना है कि ऑनलाइन बोरा ही केंद्रों पर कम उपलब्ध कराया जाता है जिससे जो मानक दिया गया है खरीद का वह भी नहीं हो पाता है जिससे किसानों का मानना है कि जिस गति से तहसील क्षेत्र में धान क्रय किया जा रहा है इससे किसानों को विवश होकर अपना धान ओने पौने दाम पर बिचौलियों के हाथ बेचना पड़ेगा उचित दाम नहीं मिल पाएगा।
गंगा घाट पर तैयारी अधूरी, शनिवार को संक्रांति पर्व पर उमड़ेगा भीड़
विंध्याचल।
शनिवार 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर मां विंध्यवासिनी के दरबार में गंगा स्नान एवं दर्शन पूजन का सिलसिला चलेगा लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा गंगा घाटों पर किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है अखाड़ा घाट, गुदारा घाट, बाबू घाट, पक्का घाट, दीवान घाट पर शनिवार को गंगा स्नान के लिए लोग पहुंचेंगे लेकिन घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई है , वही कई घाट पर साफ सफाई नही की गई है ।
नही होगा नौका संचालन
संक्रांति पर पुलिस प्रशासन द्वारा नाविकों के साथ बैठक कर क्या निर्णय लिया गया की मकर संक्रांति पर्व पर गंगा पार जाने के लिए नौका संचालन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा कोविड-19 और विगत दिनों नाव हादसे के चलते पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया ।
मां विंध्यवासिनी मंदिर पर होगा 51 कुंटल खिचड़ी का वितरण शनिवार को किया जाएगा प्रत्येक वर्ष विंध्य पंडा समाज के तरफ से विंध्य पंडा समाज के स्थापना दिवस पर एवं मकर संक्रांति पर्व पर 51 कुंटल खिचड़ी मां के प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है जिसमें समाज के लोग यथाशक्ति सहयोग करते हैं ।
अलग अलग हुई दुर्घटना में दो घायल, रेफर
राजगढ़।
मड़िहान थाना क्षेत्र के अटारी गांव में निर्माणाधीन मकान के छत का बारजा टूटने से युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। तो वही भावा बाजार में कुत्ते से टकराकर बाइक से गिरकर युवक घायल हो गया।दोनों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के रैकरा गांव निवासी श्याम बाबू आदिवासी 35 वर्ष पुत्र साधु अपने ससुराल अटारी गांव में बुधवार को आया था। उसके ससुराल में नया मकान बन रहा था।गुरुवार को निर्माणाधीन मकान के छत पर खड़ा होकर मकान देख रहा था कि एकाएक निर्माणाधीन मकान का छज्जा टूट गया। जिससे वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में भावा बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया।जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के रामपुर 33 गांव निवासी कल्लू सोनकर 19 वर्ष पुत्र चंदन सोनकर मिर्जापुर अपनी बहन के घर से खिचड़ी पहुंचा कर वापस आ रहा था।कि भावा बाजार में कुत्ते से टकराकर बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को भावा बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया।जहां हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
मिर्जापुर। भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर की स्थापना दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज महंत शिवाला में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके शाखा अध्यक्ष सुशील सिंह तथा ऋषि शुक्ला डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर द्वारा कार्यक्रम शुरू किया गया। शाखा अध्यक्ष सुशील सिंह द्वारा किया गया तथा विवेकानंद के जीवन एवं मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि असफलताओं की चिंता मत करो असफलताएं जीवन का बिलकुल स्वाभाविक आना है। यदि जीवन में संघर्ष ना रहे तो जीवित रहना ही व्यर्थ हो जाए। यदि एक हजार बार भी असफल हो जाते हो, तो फिर प्रयत्न करो व्यक्ति को अपने आप में विश्वास करना चाहिए और उस पर स्थिर रह कर शक्तिशाली बनना चाहिए। हम सभी को गरीबों निबर्लों और पीड़ितों की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम में कोविड नियमों पालन किया गया तथा शाखा अध्यक्ष द्वारा कोऑर्डिनेटर ऋषि शुक्ला तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
बस की चपेट में आने से इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य की मौत, भाई गंभीर
अदलहाट(मिर्जापुर)। वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर टेडुआ बाबा मंदिर के पास गुरुवार को दिन दो बजे तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार बड़े वृद्ध की मौके पर मौत हो गयी, जबकि छोटा भाई गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल को वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर मे उपचार के लिए भेज दिया।