० राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप पदमश्री वापस लेने की मांग
० लिखित नाटक सम्राट अशोक की बिक्री प्रतिबंधित करने की मांग की
मिर्जापुर।
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वावधान में महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने वाले दया सिन्हा के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की। पत्रक मे कहा है कि दया प्रकाश सिन्हा ने अपने रचित नाटक सम्राट अशोक में और अखबार को दिये गये साक्षात्कार में निम्न स्तर की अनर्गल बातें लिखी गयी हैं, जिसका पुरातात्विक अवशेष भी कोई पुष्टि नहीं करते। साहित्यिक आधार पर दूनिया के महान सम्राट अशोक का अपमान राष्ट्र के लिए घातक सिद्ध होगा।
महासभा ने राष्ट्रपति से मांग की है कि पदमश्री सहित दया प्रकाश सिन्हा को दिये गये सभी पुरसकार वापस लिया जाय और इनके.द्वारा लिखित इस.पुस्तक पर रोक लगाया जाय, ताकि इस पुस्तक का प्रचार प्रसार न हो सके। पत्रक सौपने वालो मे महासभा के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, जिला सचिव अभिषेक सिंह, जिला कोषाध्यक्ष एवं रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के अध्यक्ष दीपक कुशवाहा, हुकुम चंद्र मौर्य, बसंत लाल मौर्य, कमलेश मौर्य आदि शामिल रहे।