खेल खिलाड़ी

प्रतियोगिताओं से स्पर्धा की भावना होती है जागृत: कीर्ति केसरी

मिर्जापुर।
प्रदेश अध्यक्ष भारतीय औद्योगिक व्यापार एसोसिएशन व
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच अपना दल (एस) कीर्ति केसरी ने कहाकि खेल एवं प्रतियोगिता से स्पर्द्धा की भावना जागृत होती है, इसलिए खेल को जीत हार नही बल्कि मित्र भाव से खेलना चाहिए। श्रीमती केसरी शुक्रवार को दंगल कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि के रुप में लोगो.को संबोधित कर रही थी।
जटी बाबा की कुटी काजी तालाब जंगी रोड में हर साल की भांति इस साल भी मकर संक्रांति के दिन दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें दूर-दूर जिले के पहलवान शामिल हुए। श्री मती केसरी ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य रूप से संतोष सोनकर, राजमन सोनकर, दिनेश सोनकर, नितिन केशरवानी आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!