पड़री (मिर्ज़ापुर)।
जनपद के सिटी ब्लॉक के सिनहर परवा गांव निवासी धीरज पांडेय पुत्र सुरेश पांडेय का चयन केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय में विधि अधिकारी पद पर होने से जनपद में हर्ष की लहर है। धीरज संघ लोक सेवा आयोग से 60 पदों के लिए हुए चयन में धीरज ने अच्छी रैंक हासिल की है। धीरज प्रारंभिक व हाइस्कूल इंटर की शिक्षा अपने निज जनपद के गुरुनानक इण्टर कॉलेज से वर्ष 2006 में हाइस्कूल व वर्ष 2008 में इंटरमीडिएट का परीक्षा अच्छे अंको में उत्तीर्ण करने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय व हिदायतुल्ला नेशनल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से एलएलबी व एलएलएम की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।
इसके बाद धीरज अपनी लक्ष्य बनाकर एक अच्छा अधिकारी बनने के लिए तैयारी में जुट गए। धीरज का कहना है कि आज हम जो भी है, जिस भी पद पर है, इसका श्रेय हमारे गुरुजन व पिता सुरेश पांडेय व माता किरन पांडेय का आशीर्वाद व स्नेह है। पिता सुरेश पाण्डेय निज जनपद के विकास खण्ड पहाड़ी के मुख्य लेखाकार है और माता किरन पाण्डेय गृहस्थी का काम काज देखते हुए भी हमारे शिक्षा के प्रति इतना सजग थी और उनके मन मे यह लालसा था कि मेरा बेटा भी एक अच्छे पद पर अधिकारी होकर लोगो का सेवाभाव कर सके।