धर्म संस्कृति

राजस्व टीम की घोर लापरवाही, नहींं हट पाया मनकामेश्वर मंदिर की भूमि से अतिक्रमण

सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी
हलिया(मिर्जापुर)।
 ग्राम पंचायत खुटहा विकास खण्ड हलिया मे स्थित मनकामेश्वर धाम शिव मंदिर के आसपास से अतिक्रमण टीम गठित के बाद भी राजस्वकर्मियों की निष्क्रियता के कारण आज तक नही हटवाया जा सका। ज्ञात हो कि खुटहा ग्राम पंचायत में सेवटी नदी के किनारे भगवान शिव के विशाल मंदिर का निर्माण चित्रकूट धाम क्षेत्रवासी संत महाराज रामचन्द्र दास के नेतृत्व में शिवभक्त श्रद्धालुओं के सहयोग श्रद्धा से निर्माण कार्य कराया गया था, जिसका उद्घाटन समारोह आदि जगतगुरु शंकराचार्य के द्वारा किया गया था। तभी से इस क्षेत्र में महाशिवरात्रि सहित प्रमुख पर्व शिवभक्तों के दर्शन पूजन सहित विशाल मेला लगने की परंपरा रही हैं। कालांतर में कुछ स्थानीय कुछ दलित लोगों द्वारा मंदिर परिसर का अतिक्रमण कर मड़हा आदि लगा लिया गया है और क्रमशः भारी क्षेत्रफल पर कब्जा कर लिया गया है, जिसको मुक्त कराने हेतु मंदिर प्रबंधन के द्वारा माँग पर ऊनके अनुसार जिलाधिकारी  के निर्देश पर उपजिलाधिकारी लालगंज व तहसीलदार लालगंज यस यस राय द्वारा 30 दिसंबर क़ो राजस्व निरीक्षक लालबहादुर विन्द के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय लेखपाल की टीम गठित कर प्रभारी निरीक्षक हलिया के साथ शिवरात्रि पर्व के पूर्व अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया था, लेकिन राजस्व कर्मियों की निष्क्रियता के चलते आज तक कोई अमल नही होने से मंदिर प्रबंधन सहित शिवभक्तों मे गहरा आक्रोश है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी लालगंज द्वारा बताया गया कि गठित टीम की जाँच कर यथासंभव कारवाई की जायेगी। वही पर प्रबधंक उमाकांत तिवारी, पूर्व प्रधान खुटहा/सवर्ण आर्मी प्रभारी विन्ध्याचल मण्डल भानु तिवारी का कहना है कि राजस्व कर्मियों की निष्क्रियता व लापरवाही से जहां पर आम जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है, वही पर वहीं योगी सरकार की भी छवि लापरवाह नौकरशाही के चलते खराब हो रही है। ऐसे अनेक मामले है जिस नौकरशाही के लटकाने अटकाने की नीति के कारण अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है। हालांकि प्रबंधक कमेटी द्वारा पुन प्रार्थना पत्र देकर आने वाले वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम के पूर्व अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किये जाने की बात कही गई.है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!