विधानसभा चुनाव 2022

तो क्या विधि के लिए खुलेगी, कांग्रेस के टीकट की निधि?

० विधि कुमार सिंह का मझवां से तीन पीढ़ियों का है नाता
मिर्जापुर। 
लगातार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस का दामन पकड़े कांंग्रेस नेता विधि कुमार सिंह ने मिर्जापुर में कांग्रेस की मज़बूती के लिए लगे हुए हैंं, गरीब, मजदुर, युवा, किसान और महिलाओं के हर दुःख सुख में तत्परता से शामिल रह  उनके सुख दुख मे शामिल होते आ रहे हैं।
   इनके बाबा स्वर्गीय रूद्र प्रसाद सिंह उर्फ रुद्र बाबू दो बार मझवां से विधायक व मंत्री रह मझवां की जनता का सेवा किए, वही इनके पिता स्वर्गीय विनोद शर्मा ‘विमल’ उर्फ लल्ला बाबू कांग्रेस के कद्दावर नेता व जिलाध्यक्ष के रुप मे सक्रिय रहे। और उसी क्रम को आगे बढ़ाने का कार्य तीसरी पीढ़ी मे विधि कुमार सिंह करते आ रहे है। कांग्रेस में विधि इंटक के राष्ट्रीय सचिव हैंं और पूर्व में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के प्रभारी, लोकसभा चुनाव में 80 रोबर्टसगंज के प्रभारी, भदोही जनपद के प्रभार संभालने के साथ ही मिर्जापुर युवा कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर भी रहे। इस बार कांग्रेस हाई कमान से भूमिहार और ब्राह्मण का समीकरण बैठाकर विधि कुमार सिंह ने 397 मझवां विधान सभा से 2022 के चुनाव में अपना जोरदार दावेदारी करते हुए मझवां मे संपर्क मे हैं। अब देखना यह है कि तीन पिढ़ियो से कांग्रेस के लिए समर्पित विधि के लिए कांग्रेस हाईकमान टीकट की निधि खोलती है या फिर किसी और पर दांव लगाती है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!