कछवां(मिर्जापुर)।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श नगर पंचायत कछवां के विभिन्न वाड्रो एवं क्षेत्रों में सोमवार को पुलिस के साथ मिलकर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएससी के जवानों ने कछवां थाना व चौकी इलाकाई पुलिस के साथ मिलकर रूट मार्च किया। इस दौरान भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया। साथ ही शरारती तत्वों के दबाव में नहीं आने और इसकी सूचना तत्काल देने को कहा, जिससे समय रहते ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वहीं जगह-जगह लोगों सैल्यूट करते जवानों का स्वागत किया। कछवां पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने थाना कछवां मेन बाजार से लेकर जमुआ तिराहा होते आदि बाजार से होते हुए रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों को आश्वस्त किया कि आप लोग भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें। साथ ही क्षेत्रीय व बाजार वासियों से अपील किया कि अगर किसी को शरारती तत्वों की ओर से किसी तरीके का दबाव या प्रलोभन दिया जाये तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस के सीयूजी नंबर व 112 नंबर पर दें, जिससे समय रहते उक्त समस्या का निस्तारण किया जा सके। इस दौरान क्षेत्र के लोदगों ओर बाजार वासियों ने रूट मार्च कर रहे अर्धसैनिक बल के जवान व पुलिस का स्वागत किया। इस दौरान सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी, थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, चौकी प्रभारी कछवां, कछवां चौकी धीरज दिवान सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी व एक कंपनी अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे।