विधानसभा चुनाव 2022

ई0वी0एम0 मशीन का किया गया प्रथम रैण्डमाइजेशन

मीरजापुर।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आज एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण लक्षकार एवं विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधानसभावार प्रयोग में लाये जाने वाले ई0वी0एम0 मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया। रैण्डमाइजेशन के उपरान्त बताया गया कि विधानसभा छानबे अन्तर्गत 560 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 560 एवं वी0वी0पैट 606 लगाया जायेगा।

इसी प्रकार विधानसभा मीरजापुर में 542 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 542 एवं वी0वी0पैट 587, विधानसभा मझवा में 567 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 567 एवं वी0वी0पैट 614, विधानसभा चुनार में 521 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 521 एवं वी0वी0पैट 565 एवं विधानसभा मड़िहान में 534 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 534 एवं वी0वी0पैट 579 विभिन्न मतदान केन्द्रांे के मतदेय स्थलों पर प्रयोग में लाया जायेगा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, ई0वी0एम0 प्रभारी/एस0ओ0सी0 चकबन्दी संजय श्रीवास्तव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि चंद्राशु गोयल, कांग्रेस पार्टी छोटे खान, सपा से राजकुमार यादव, भारतीय कम्यूनिस पार्टी जिला सचिव सत्य नरायन सोनी, सी0पी0आई0एम0 से अरविन्द कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी से मनोज कुमार गौतम तथा सपा के संतोष सिंह प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!