० मीरजापुर एनआईसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी आरओ व प्रभारी रहे उपस्थित
मीरजापुर। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा मंगलवार लखनऊ से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से स्वीप, शिकायत, मीडिया, एन0वी0डी0 से सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों एवं सभी रिटर्निंग आफिसर को निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी। वीडियांे कांफ्रेसिंग में डिस्ट्रिक कान्टेक्ट/कंट्रोल सेंटर की स्थिति, नोडल अधिकारी तथा डी0सी0सी0 का 24 घण्टे क्रियाशील होने की स्थिति, शिकायत निस्तारण तथा सी-विजिल की स्थिति, फ्लाइंग स्क्वायड की संख्या तथा उनका एक्टीवेशन एवं शिकायतो पर कृत कार्यवाही/वीडियों ग्राफी, मीडिया-दैनिक प्रेस नोट जारी किये जाने की स्थिति आर्दश आचार संहिता तथा कोविड गाइडलाइन के उल्लघन की दशा में कृत कार्यवाही का प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार तथा जनपद के टिवटर हैंडल, फेंसबुक पेज, इंस्टाग्राम पर इत्यादि पर पोस्ट किया जाना, जनपद के सोशल मीडिया अकांउट पर किये जा रहे पोस्ट की स्थिति तथा फालोवर्स की संख्या, ई0एम0एम0सी0 के सम्बन्ध में जानकारी के0वाई0सी0, सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन, पी0डब्लू0डी0एप0 इत्यादि समस्त एप का जन सामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार, जनपद स्तरीय एम0सी0एम0सी0 की स्थिति, राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की कार्ययोजना स्पीव के अन्तर्गत जनपद की थीम आइकान का संदेश, कम मतदान वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्ययोजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा जनपदों में किये गये तैयारियेां के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। एन0आई0सी0 मीरजापुर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर श्री चन्द्रभान सिंह, चुनार नीरज पटेल, मड़िहान सिद्धार्थ यादव, लालंगज विजय नरायन सिंह, एस0एल0ओ0/प्रभारी कंट्रोल भरत लाल सरोज, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर डाॅ0 अभिनीत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सतेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।