लखनऊ।
टीकट कटने से नाराज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के 132 जलालाबाद के विधायक, 1995 मे सपा की सदस्यता लेकर 1996 से जनता के बीच रहने वाले शरदवीर सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भेजकर समाजवादी पार्टी सेे इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा है कि पार्टी नेता जी की नीतियों से भटक गई है इसलिए आपने मेरा टीकट काटकर ऐसे व्यक्ति को टीकट दिया है, जिसने बसपा सरकार मे धन कमाने के लिए समाज के सभी वर्गों और व्यापारियों पर जमकर अत्याचार किया था। आपके निर्णय से जलालाबाद की जनता आहत है।
बता दें कि शाहजहाँपुर के जलालाबाद से समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के क़रीबी नीरज मौर्य को टिकट दिया है, जिसके बाद स्थानीय सपा विधायक शरदवीर सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया। सूत्रों की माने तो टीकट कटने के बाद नाराज़ शरदवीर सिंह भाजपा में जा सकते हैं।