० राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य मनाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक मे अधिकारियों को दिये निर्देश
मिर्जापुर। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत मतदाता जागरूकता, हेतु सहभागिता हेतु की जाने वाली गतिविधियों के लिए रूपरेखा तैयार किये जाने के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में स्वीप की महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि विभिन्न विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता,कार्यक्रम संचालित किया जाय। साथ ही कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर विभाग अभी से तैयारियां पूरी कर ले मतदाता दिवस पर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी प्रतियोगितायें, वाद विवाद प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में भी ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन हो जिससे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके उन्होने कहा कि अधिकारी अपने विभागों/कार्यालयों में मतदातास जागरूकता सम्बन्धी शपथ ग्रहण एवं जागरूकता से सम्बन्धित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराते वीडियो/फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें।
उन्होने कहा कि सभी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव के दृष्टिगत कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन भी सुनिश्चित किया जाय। युवा कल्याण अधिकारी व क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर युवक मंगल दल एवं खिलाड़ियों के द्वारा खेल का आयोजन सुनिश्चित करें। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग आइकान (पी0डब्लू0डी0) से मतदाता जागरूकता एवं अधिक से अधिक लोगो के द्वारा मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने से सम्बन्धित संदेश एवं गीत को भी सोशल मीडिया, फेसबुक पर शेयर किया जाय।
जिला विद्यालय निरीक्षक/प्राचार्य जी0आई0सी0 को निर्देशित किया वर्चुअल माध्यम से छात्र छात्राओ का प्रतियोगिता आयोजित कर कम से कम 10 विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाय। विभिन्न विकास खण्डो में 10-10 सीनियर सिटीजन मतदाताओं से भी मतदान करने से सम्बन्धित संदेश दिलवाते हुये उन्हे सम्मानित किया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को चुनाव पाठशाला आयोजन के भी निर्देश दिये गये। सभी मतदान केन्द्रो पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत व्हील चेयर व वालिंटियर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि 25 जनवरी 2022 को कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुये भव्य राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाय। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, प्राचार्य केबी कालेज, जी0आई0सी0, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।