विधानसभा चुनाव 2022

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

हलिया(मिर्जापुर)।         
         आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भयमुक्त मतदान कराने के मद्देनजर उपजिलाधिकारी लालगंज विजय नारायण सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर सिंह के नेतृत्व सीआरपीएफ झारखंड 172 बटालियन के जवानों ने रूट मार्च किया। बुधवार को सीआरपीएफ सहायक कमांडर वजीर डांगे केंद्रीय बल के साथ रूट मार्च किया। ग्रामीणों के बीच जनसंवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुनी। अधिकारियों ने केंद्रीय बलो के साथ भयमुक्त माहौल में मतदान करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया तथा अराजक तत्वों द्वारा मतदान मे बाधा उत्पन्न करने वाले शरारती आराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र के हलिया बाजार मतवार कुशियरा देवरी बाजार रतेह चौराहा बाजार में रूट मार्च कर भयमुक्त वातावरण में  मताधिकार का प्रयोग करने की बात अधिकारियों ने कही। आचार संहिता का पालन करने के लिए आगाह किया साथ ही चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मतवार चौकी इंचार्ज राम नगीना यादव, जयप्रकाश यादव,  कांस्टेबल तूफैल खान तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!