मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं की बैठक आहूत कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन अन्तर्गत विकास खण्ड हलिया एवं पटेहरा में चयनित कलस्टर में कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य में तेजी लाये तथा समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्यो को पूर्ण कराया जाय। बैठक में सी0सी0एफ0 के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के व्यय विवरण की भी जानकारी ली गयी। जिसमें बताया गया कि कलस्ट ब्लाक पटेहरा में कुल उपलब्ध धनराशि 2359 लाख के सापेक्ष 1862.560 लाख व्यय की गयी है जो उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष 78.96 प्रतिशत है इसी प्रकार कलस्टर हलिया में कुल उपलब्ध धनराशि 2400 लाख के सापेंक्ष 1963.722 लाख व्यय की गयी जो उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष व्यय 81.82 प्रतिशत हैं। इस अवसर पर स्किल डेवलेपमेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सामुदायिक/स्कूल शौचालय, चेक डैम, आॅगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, स्कूलो का उच्चीकरण, विद्युतीकरण सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है परन्तु प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र राजगढ़ पटेहरा, गुरूसण्डी, छानबे, हलिया पर द्वितीय डोज के वैक्सीनेशन की प्रगति कम है सभी खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 से समन्वय स्थापित करते हुये अधिक से अधिक द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन लगवाना सुनिश्चित करायंे। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत सभी फ्रन्ट लाइन वर्कर जिनका द्वितीय डोज वैक्सीनेशन होने के उपरात 09 माह पूर्ण हो चुके हैं बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें। शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के उद्देश्य से सभी खण्ड विकास अध्किारी अपने मतदान केन्द्र पर भ्रमण कर पुनः यह सत्यापन कर ले कि सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पेयजल, रैम्प सहित अन्य सुविधायं उपलब्ध हैं। उन्होने कहा कि निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवासों को भी पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।