मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड संवेदीकरण एवं नियंत्रण तथा कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों/नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चो/60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियो के चिन्हीकरण के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ विभाग के अलावा पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, बाल विकास योजना, नगर निकाय, कृषि, विश्व स्वास्थ संगठन तथा सूनिसेफ के प्रतिनिध उपस्थित रहें। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कोविड संवेदीकरण, कोविड के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु में कोविड टीके पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्धता किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। प्रदेश के सभी जनपदो में यह कार्य दिनांक 24 जनवरी 2022 से 29 जनवरी 2022 तक (26 जनवरी को छोड़कर) संचालित किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि इस समंेकित प्रयास में गृह भ्रमण दलो द्वारा कोविड के विषय में संवेदीकरण के साथ ही कोविड के लक्षणयुक्त व्यक्ति, नियमित टीकाकरण से छूटे, दो वर्ष से कम आयु बच्चें, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक सर्वेक्षण टीम द्वारा प्राप्त 08 से अपरान्ह 02 बजे तक भ्रमण कार्य किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में टीम आशा एवं आॅगनबाड़ी कार्यत्रियों को अनिवार्य रूप रखा जायेगा। टीम को स्टीकर, चाक रिपोर्टिंग प्रारूक उपलब्टध कराने के साथ ही प्रत्येक सदस्य को अभियान में दो रियूजेबल मास्क दिया जायेगा। कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों को टीम के द्वारा मेडसिन किट उपलब्ध करायी जायेगी ’’ एवं मेरा कोविड केन्द्र’’ में सूचीबद्ध निकटवर्ती जाॅच केन्द्र के बारे में जानकारी दी जायेगी। सर्वेक्षण टीम द्वारा अपरान्ह 03 बजे से 04 बजे तक रिपोर्ट पर्यवेक्षको को प्राप्त करायी जायेगी। तथा पर्यवेक्षको द्वारा समस्म टीमो से प्राप्त रिपोर्ट को संलित करते हुये अपरान्ह 04 बते 05 बजे के मध्य प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न संचारी रोगो तथा कोविड-19 के संक्रमण के खतरों के विषय में एवं बचाव के तरीको के विषय में जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को भी इस कार्य में मद्द लेने का निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।