जन सरोकार

रात में गरीबों की दर पहुंच इनरव्हील क्लब की महिलाएं बांट रहीं कंबल का संबल

० झुग्गी झोपड़ी के रहवासियों सहित रिक्शेवालों, भिखारियों और मजदूरों को तीन सौ कम्बल दिये
मिर्जापुर।
इनर व्हील मिर्जापुर के तत्वावधान में 20 और 21 जनवरी दिन बृहस्पतिवार और शुक्रवार को देर शाम अध्यक्ष अपराजिता सिंह के नेतृत्व में वास्तविक जरुरतमंदों के पास पहुंच कर दो दिवसीय कम्बल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन न्यू मेडिकल कॉलेज बिसुंदरपुर में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले मिस्त्रियों और मजदूरों को इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कम्बल बाँट कर मदद करने की कोशिश की गई।
    इस श्रृंखला में दूसरे दिन संकटमोचन, साईं बाबा के मंदिर, नारघाट और काली जी के मंदिर पर रहने वाले निर्धन और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गये।क्लब के सदस्यों ने नगर में रात्रि भ्रमण के द्वारा माघ की ठिठुरती रात में ठंड से ठिठुरते हुए रिक्शेवालों, भिखारियों और मजदूरों को कम्बल देकर उन्हें मदद पहुँचाई। इस अवसर पर ३०० कंबलों का वितरण किया गया।
अध्यक्ष अपराजिता सिंह ने बताया कि जिस समय लोग सोने की तैयारी मे होते है या कही न कही सो रहे होते है। यदि ऐसे समय निकलकर देखा जाय, तो तमाम लोग ठंड से ठिठुरते मिलते हैं और कंबल वितरण के लिए हमने यही तरीका इजाद कियाहै, ताकि हम वास्तविक जरुरतमंद तक अपना सहयोग पहुंचा सकें। इस अवसर पर अध्यक्ष अपराजिता सिंह के साथ सचिव पूजा अग्रवाल, आरती खंडेलवाल,  प्रियंका बुनलिया, प्रियंका पांडे, अंशु अग्रवाल, बबिता और दीपा सर्राफ, निशी सिंघानिया, रितु अग्रवाल, निहारिका सेठ आदि उपस्थित रहीं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!