० शिक्षक पात्रता परीक्षा ससमय शुरू, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में 9ः30 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर कराया गया प्रवेश, प्रथम पाली की परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पन्न
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा निर्देशन में जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ कराया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्त प्रदेश द्वारा जारी दिशा शासनादेश के क्रम में परीक्षार्थियों को निर्धारित समय 9ः30 बजे तक परीक्षा केंद्रों के अंदर तक प्रवेश कराया गया।
प्रथम पाली( प्राथमिक स्तर) की परीक्षा सुचारू पूर्ण ढंग से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुई।.सभी अभ्यर्थियों को समाचार पत्रों के माध्यम से एवं उनके प्रवेश पत्र पर अंकित स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि प्रातः 9:30 के उपरांत किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उक्त का अनुपालन करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से प्रारंभ हो गई। कुल परीक्षार्थी 9108 के सापेक्ष उपस्थित 7994 और
अनुपस्थित 1114 रहे। परसेंटेज की बात करेेंं, तो लगभग बारह परसेंटेज है।
जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख है कि परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद निर्धारित समय से 9ः30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। इस आशय का निर्देश अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की स्पष्ट अंकित है। शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नमामि गगे अमरेंद्र कुमार वर्मा सहित सभी जोनल अन्य मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। जिसके क्रम प्रथम पाली की परीक्षा शान्तिर्पूण ढंग से सम्पन्न करायी गयी।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वारा मिश्री लाल इण्टर कालेज मवैया, राजकीय बालिका इण्टर कालेज शिवपुर एवं विन्ध्यविद्यापीठ कालेज विन्ध्याचल में भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया तथा कुछ परीक्षार्थियो का प्रवेश पत्र अंकित फोंटोग्राफ अन्य कार्ड मिलान कराते हुये पूछताछ की गयी। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरा के फुटेज को भी स्क्रीन पर परीक्षण किया गया।