आरटीओ चेकिंग से बचने को कतार मे खड़े लापरवाह चालक के चलते बाइक सवार महिला की मौत
नरायनपुर (मिर्जापुर) वाराणसी मिर्जापुर मार्ग पर मंगलवार को दिन दस बजे अचीतपुर गांव के सामने आरटीओ चेकिंग से बचने के लिए खड़े ट्रक के चालक द्वारा अचानक खोले गये गेट से लड़कर गिरे बाइक सवार महिला की वाराणसी जा रहे दुसरे ट्रक के पिछले चक्का से कुचलकर दर्दनांक मौत हो गयी । हलका चोटहिल हुए बाइक चालक पुत्र मां की मौत को देखकर विक्षिप्त हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छतेरी बाजार कछवां बाजार जिला मिर्जापुर निवासी आजम अली 30 वर्ष अपनी माता मुन्नी बेगम 60 वर्ष पत्नी अब्दुल मगरु के साथ जमालपुर थाना क्षेत्र के भदावल गांव किसी रिश्तेदार के यहा मुसलमानी कार्यक्रम मे भाग लेने आया था ।वही से छतेरी बाजार अपने घर जा रहा था ।आरटीओ चेकिंग से बचने के लिए नरायनपुर से मिल्कीपुर तक ट्रको की लम्बी कतार लगी हुई थी ।अचीतपुर गांव के सामने खड़े ट्रक के चालक द्वारा अचानक गेट खोल देने से बाइक सवार गेट मे लड़कर गिर गया ।इस बीच वाराणसी को जारही ट्रक के पिछले चक्का के चपेट मे आने से बाइक सवार महिला मुन्नी बेगम की मौके पर ही मौत हो गयी ।मां की मौत अपनी आंखो के सामने होता देख बाइक चालक पुत्र आजम अली विक्षिप्त हो गया जिसे पास के ग्रामीणों ने पकड़ कर किनारे बैठा लिया । घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुच गये ।ग्रामीणों ने बताया घटना के डेढ घण्टे के बाद नरायनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे ले लिया । घटना के बाद फरार ट्रक चालक के ट्रक को कब्जे मे लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया ।
मृतका को चार पुत्र व तीन पुत्री है ।पति मगरु सिलाई का कार्य करता है ।मौके पर पहुंचे परिजन सदमे मे विक्षिप्त हुए पुत्र को सम्भालने मे काफी परेशान होते रहे ।दर्दनांक मौत को देख कर ग्रामीण व परिजन शोक मग्न हो गये ।
क्षेत्रीय एथलीटों ने मतदान हेतु किया जागरूक
कछवां (मीरजापुर): कछवां वाया कटका रोड मझंवा ब्लाक मुख्यालय के सामने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन युवा कल्याण विभाग ने किया मंगलवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जहां प्रभारी खण्ड विकाश अधिकारी मझवां राजेश कुमार यादव ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
क्षेत्रीय एथलीटों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भाषण, स्लोगन, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और इस दौरान एथलेटिक्सों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जहां दौड प्रतियोगिता में पहले स्थान पर धर्मेंद्र कुमार दूसरे स्थान पर अभिषेक कुमार और तीसरे स्थान पर शुभम कुमार रहे। साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। और मतदान के लिए जागरूकता रैली में बैनर पोस्टर स्लोगन को हाथो में लेकर नारे लगाकर लोगो को सौ प्रतिशत मतदान मतदान करने के लिए अपील किया गया। और कहा युवा शक्ति के तीन काम। जहां इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।
बरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र व छड़ी भेंटकर किया सम्मानित
जिगना। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ब्लाक मुख्यालय वाले गांव विजयपुर मे बी डी ओ शरद कुमार सिंह ने बरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र व छड़ी भेंटकर सम्मानित किया। इसके पूर्व शपथपूर्वक मतदान का संकल्प लिया गया। पंचायत भवन मे संपन्न हुए कार्यक्रम मे उन्होंने मिश्रित आबादी वाले विजयपुर के मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान का रेकार्ड बनाने का आह्वान किया। बी डी ओ एवं प्रधान शहीदा बानो ने जीवन के नब्बे बसंत देख चुकी अमीना बेगम सहित पंद्रह बरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र व छड़ी भेंटकर सम्मानित किया। सेक्रेटरी हरिश्चंद्र बिंद प्रमुख प्रतिनिधि त्रिभुवन मौर्या गुलाम रसूल उर्फ लाला भाई आदि रहे। ब्लाक मुख्यालय विजयपुर मे कर्मचारियों ने मतदान का संकल्प लिया। कोलाही मे प्रधान सरिता यादव गोनौरा मे प्रधान रजनी सिंह मनकठी मे प्रधान कमलेश बिंद अरंगी सरपती मे प्रधान शर्मीला यादव भटेवरा मे बिकास सरोज ने संकल्प दिलाया।
मतदान कराने के लिए शपथ दिलाया
जमालपुर (मिर्जापुर) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ रविंद्र नारायण सिंह ने लोगों को मतदान करने और लोगो के प्रेरित कर मतदान कराने के लिए शपथ दिलाया।
ब्लाक मुख्यालय पर जुटे बुजुर्ग मतदाताओं का खण्ड विकास अधिकारी ने माल्यार्पण कर एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया तथा आगामी होने वाले विधानसभा मे मतदाताओं मतदान करने और गांवो मे अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करने कि अपील किया।
खण्ड विकास अधिकारी ने कुल 11 बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया।खण्ड विकास अधिकारी ने विधानसभा चुनाव मे सात मार्च को नये बने मतदाताओ की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा.राजन सिंह,सरिता बैस,ग्राम सचिव अनिल कुमार,सुरेंद्र प्रसाद राजेश पाण्डेय आलोक यादव बबलू गुप्ता इरशाद खान,मनोज सिंह मृत्युंजय यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ मतदाताओं को दिलाई गई शपथ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की अपील
मिर्जापुर।
ब्लॉक मुख्यालय सभागार में खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में मुख्यालय क्षेत्र के सैकड़ों वरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ में शपथ दिलाई गई की आने वाले विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत ज्यादे से ज्यादे बढ़ाने में योगदान करें मौके पर खंड विकास अधिकारी अजय कुमार तिवारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री कृष्ण उपाध्याय एडीओ कोआपरेटिव वेद प्रकाश ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहसिन खान उपस्थित रहे।
अज्ञात चोर के विरूद्ध वाइक चोरी का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हलिया।
थाना क्षेत्र के उमरिया पिपरा गांव से एक माह पूर्व घर के सामने खड़ी बाइक को रात में अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले जाने का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है
उमरिया पिपरा गांव निवासी प्रेम प्रकाश पुत्र शिवदत्त दुबे ने तहरीर दे कर कहा है कि 14 दिसंबर को तीन बजे भोर में घर के सामने खड़ी पैशन प्रो मोटर साइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गये काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का पता न चलने पर तहरीर देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
इस संबंध मे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व की घटना है तब से पीड़ित खोज बीन करने के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया
लालगंज। मंगलवार को तहसील सभागार में राष्ट्रीय मतदाता के दिवस शपथ दिलाया गया और नए मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। उप जिलाधिकारी विजय नारायण सिंह शपथ दिलाने के बाद बताया कि शत प्रतिशत मतदान राष्ट्र और समाज को प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करता है। यह लोकतंत्र की व्यावहारिक और सामाजिक वैधानिक प्रणाली है। तहसीलदार शशांक शेखर राय ने कहा कि जागरूकता लोकतंत्र का बेस्ट व्यवस्था है जागरूक मतदाता मतदान कर समाज और लोकतंत्र प्रणाली को मजबूत करते हैं। नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा ने कहा कि युवा मतदाता जुड़कर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कराने का उन्हें एक अवसर की तरह दायित्व मिला हुआ है। कार्यक्रम में सात बीएलओ6 सूपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में खंड विकास अधिकारी रमाकांत एडीओ पंचायत रतन कुमार मौजूद रहे।
खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन
अहरौरा।
साधन सहकारी समिति पर मंगलवार को किसानो ने खाद यूरिया नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानो ने कहा कि समय से यूरिया उपलब्ध नही कराया गया तो किसान धरना को बाध्य होंगे।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि सहकारी समिति पर आए दिन यूरिया नहीं रहता है। सचिव भी सहकारी समिति पर उपलब्ध नहीं रहते हैं जिससे किसानो की समस्या दूर किया जा सके। इस दौरान किसान नेता राम श्रृंगार सिंह , अब्दुल रहमान , बेचू राम , कमलापति , रामलाल , केशलाल , विजयानंद सहित दर्जनभर किसान रहे।
आगनवाड़ी के लापरवाही से नहीं मिल पाया लाभार्थियों को तेल व दाल
सक्तेशगढ़।
सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ न मिलने से लाभार्थी परेशान।
विकास खंड राजगढ़ के कुबा कला गांव के आगनवाड़ी के लापरवाही के चलते पात्र व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा रिफाइन , तेल ,दाल,दलिया काफी दिनों से मनमाने तरीके से आगनवाड़ी कार्य करती द्वारा दिया जा रहा था जो कि पात्रतता की श्रेणी में धात्री ,गरभावती, कुपोषित बच्चों को ही मिलना चाहिए जब इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान को जानकारी हुई तब मौके पर पहुंच सभी सामग्री को बितरण करवाते हुए चेतावनी दिए कि सर्वे कर पात्र व्यक्ति को दिलवाएं नहीं तो कार्यवाही करवाने पर बाध्य होंगे।
गणतंत्र दिवस के पुर्व संध्या पर सजाााई उरगोली
हलिया।
क्षेत्र के विद्यालयों तथा सरकारी संस्थानों मे 73 वा गणतंत्र दिवस की पुर्व संध्या पर तैयारियों मे छात्र अध्यापक तथा ग्राम प्रधान जुट गये है इसी क्रम मे यूओ कानवेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप मे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शासनादेश के तहत बच्चों से बच्चों की दूरी बनाते हुए ध्वजा रोहण करने की तैयारी पूर्ण कर ली है। बच्चों ने रगोली बना कर खुशियाँ बनाने के लिए विद्यालय प्रागंण मे सजा दिया है
हलिया ग्राम प्रधान शिव बाबू सेठ ने पुर्व की तरह बाजार मे पतंगी सजा कर ध्वाजा रोहण करने की तैयारी की है इसी तरह से प्राथमिक विद्यालयों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ब्लॉक परिसर मे साफ सफाई कराया गया है
इस मौके पर यूओ कानवेंट स्कूल मे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ प्रबंधक ओमकार नाथ पाण्डेय ने बताया की पुर्व के तरह भव्यतम झाँकी नहीं निकाली जाएगी भारत माता की झाँकी के रूप मेंऔर रानी लक्ष्मी बाईके रूप में स्कूल की शिक्षिका ही बनकर मौजूद रहेगी । कुछ अभिभावकों के साथ सादगी के साथ 26 जनवरी मनाया जाएगा।
न्यायालय ने उपाध्याय बंधुओं को विजय दिया था
लालगंज।उपरौध क्षेत्र के लालगंज मिलिट्री ग्राउंड के मैदान पर उपाध्याय बंधुओं और अंग्रेजों पुलिस से हुई झड़प की घटना कहानी जुबानी सुनी जा सकती है। गणतंत्र दिवस के समय लालगंजवासी उस घटना को याद करके कहते हैं कि लालगंज इतिहास में वह विजय गाथा है क्योंकि न्यायालय ने उपाध्याय बंधुओं को विजय दिया था।
लालगंज के1937 के तत्कालीन सरपंच पंडित अमृत लाल उपाध्याय व उनके भाई राम सुंदर उपाध्याय व रघुनाथ उपाध्याय की झड़प अंग्रेजी पुलिस से अधिकार के लिए मिलिट्री ग्राउंड पर हुई थी। झड़प इतनी जोरदार थी कि अंग्रेजी पुलिस को परास्त होना पड़ा था लेकिन इसके बाद पुलिस ने उपाध्याय बंधुओं की गिरफ्तारी के लिए वारंट के साथ मुकदमा पंजीकृत कर दिया। मामला गुलाम देश के सरपंच का था इसलिए अंग्रेजी पुलिस की अपनी ताकत थी। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद कई पेशी चलने पर मजिस्ट्रेट गवाह प्रस्तुत करने का अवसर उपाध्याय बंधुओं को दिया । बता दें कि इसके पूर्व मजिस्ट्रेट ने पूरे प्रकरण की जांच कराने के लिए टीम गठित कर दिया था। जिसकी जांच टीम के सदस्यों ने किया तो पाया कि अकारण ही उपाध्याय बंधुओं को परेशान किया गया था।उनसे हाथापाई की गई थी। यह घटना ग्रामीण इलाके में क्रांतिकारी स्वरूप धारण कर लिया ।जिसके कारण लोगों के हौसले इतने बढे कि जगह-जगह आंदोलन की चर्चा शुरू कर दिया। इसके बावजूद वातावरण ऐसा था कि गुलामी के दौर में पुलिस के विरुद्ध गवाह मिलना एक चुनौती था लेकिन लालगंज बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी अड़ंगा साव और पाल बस्ती के नचकू पाल समेत छह गवाह मजिस्ट्रेट के सामने पहुंचे। लंबे बहस और न्यायिक जिरह के बाद सम्मान पूर्वक विजय मिली। वह विजय गाथा लालगंज वासी गर्व से सुनाते हैं। उसके बाद क्षेत्र में अंग्रेजों के विरुद्ध प्रतिरोध की हवा बह चली।
पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया
लालगंज। युवा अधिवक्ता समिति लालगंज का निर्वाचित पदाधिकारियों को बाढ़ के निर्वाचन अधिकारी जीत नारायण दुबे द्वारा पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया गया जिसमें समिति के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार सिंह मोर महामंत्री बृज भूषण पांडे उपाध्यक्ष प्रदुम कुमार दुबे जिसमें समिति के सम्मानित सदस्य सदस्यों की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई निष्ठा पूर्वक कार्यों का निर्वहन करेंगे इस अवसर पर राकेश दुबे मनोज कुमार दुबे इंद्रमण शुक्ला जनार्दन प्रसाद मिश्रा अनिल सिंह और राजेंद्र सिंह पटेल श्री नारायण यादव किशन लाल यादव महेश सिंह पटेल प्रमोद द त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का अयोजन
सीखड़।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ,मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी बीएस के निर्देशानुसार चुनार तहसील सहित विकास खंड नरायनपुर, सीखड़ मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अयोजन किया गया । तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी चुनार नीरज प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में गोष्ठी का अयोजन किया गया जिसमे लोकगीत ,काव्य,भाषण आदि के माध्यम से निडर हो कर साफ सुथरा छवि वाले को वोट कर जनप्रतिनिधि चुने जाने के लिए प्रेरित किया जिसमे चुनार स्थित पीडीएनडी इंटर कालेज के एनसीसी की छात्रा तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीता भाषण प्रस्तुत की कार्यक्रम में कवि सुरेंद्र मिश्र अंकुर ने मतदान पर काव्य प्रस्तुत किया इस दौरान सी ओ चुनार रामानंद राय, तहसीलदार अरुण कुमार गिरि,नायब तहसीलदार अरुण यादव,कानूनगो अनुराग यादव,लेखपाल राजेश प्रसाद,अजय कुमार मिश्रा,अजय श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
वही विकास खंड सीखड़ में बरिष्ठ वोटर सम्मान समरोह व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जिसमे उपस्थित कर्मचारियों व ग्रामीण जनता को मतदान करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी के.के.सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई । इसके पश्चात 12 बरिष्ठ वोटरों का माल्यार्पण, मिष्ठान खिलाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विदापूर मे खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया और उनसे ग्राम पंचायत मे लोगोँ कौ जागरूक करके शत प्रतिशत मतदान कराने की अपील की गई । इन सभी कार्यक्रमो मे खण्ड विकास अधिकारी सीखड़ के साथ राम नरेश ए डी ओ पं.,वीरेन्द्र कुमार बी ओ, शिव मंगल ए डी ओ समाज कल्याण, विरजु प्रसाद ग्रा.वि.अ., धनुष धारी मिश्रा बरिष्ठ सहायक , गुलाब राम लेखाकार, अभय पाण्डेय, हिप्पी दुबे, मुकेश प्रधान ,विजय ग्राम रोजगार सेवक, संतोष मिश्रा, नृपेन्द्र सिंह, संतोष राम उपस्थित थे।
वही चुनार स्थित विकास खंड नरायनपुर सभागार में खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वरिष्ठ वोटरों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया इस दौरान खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ लेखाकार श्यामू यादव, एडीओ पंचायत के के सिंह, सुधीर श्रीवास्तव सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।
वरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
चील्ह। राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को विकास खंड कोन के सभागार में वरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कोन ब्लाक के 25 वरिष्ठ मतदाताओं को जागरूक करके उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रमाण पत्र प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत जगापट्टी में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इस अवसर पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके शपथ दिलाया गया। सभी लोग मतदान में हिस्सा लेंगे साथ लोगों को भी प्रेरित करेंगे।कार्यक्रम के दौरान हरिशंकर पाण्डेय, राम नरेश पाण्डेय, अभिषेक परासर, बृजेश सिंह, अशोक कुमार यादव, ॠषि कुमार, आशुतोष मौर्य सहित भारी संख्या में बुजुर्ग मतदाता उपस्थित रहे ।
साइकिल से शास्त्री ब्रिज पहुंचा और गंगा नदी में छलांग लगा दी
दिनांक 24.01.2022 को समय करीब 22.00 बजे थाना चील्ह पर सूचना प्राप्त हुई कि नागेश तिवारी पुत्र तिलेश्वर तिवारी निवासी ग्राम कन्हेरी भगवानपुर थाना औराई उम्र करीब 50 वर्ष पारिवारिक कलह से क्षुब्द होकर साइकिल से शास्त्री ब्रिज पहुंचा और गंगा नदी में छलांग लगा दिया । सूचना पर उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष चील्ह मय हमराह मौके पर पहुंचकर जरिये नाव से नागेश तिवारी उक्त को स्थानीय लोगो की मदद से गंगा नदी मे तलाश शुरू किया गया । काफी खोजबीन के बाद पानी कम होने के कारण गंगा नदी में वह डूबने की जगह फंस पाया गया । थानाध्यक्ष चिल्ह द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह से उसे नाव द्वारा बाहर निकाला गया । स्थानीय स्वास्थ केन्द्र पर प्राथमिक उपचार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर परिजनों को इस संदर्भ में जानकारी देकर सुपुर्द किया गया।
बाइक सवार की सड़क दुर्घटना मे मौत
आज दिनांक 25.01.2022 को थाना अदलहाट के चौकी नरायनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम अचितपुर इंडियन पेट्रोल पंप के पास नरायनपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल UP65CM6932 के सवार आजम पुत्र मंगरू अली, मुन्नी पत्नी मंगरू अली निवासी ग्राम-छतेरी थाना कछवा का ट्रक UP61T7019 से एक्सीडेन्ट हो गया जिसमे मोटरसाइकिल सवार मुन्नी उपरोक्त का मौके पर मृत्यू हो गयी। सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । थाना अदलहाट पर भिन्न-भिन्न तिथियो पर जगदीश सिंह पुत्र स्व0 भुल्लन सिंह निवासी भोपती थाना अदलहाट मीरजापुर व सिरगोर्वधन वाराणसी निवासी बलवन्त यादव पुत्र स्व0 मोती यादव द्वारा अपनी ट्रैक्टर मय ट्राली चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त दोनो अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी के संबंध में आज दिनांक 25.01.2022 को उ0नि विष्णुप्रभा सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर, उ0नि0 इरफान अली, हे0का0 वशिष्ठ यादव हे0का0 जय प्रकाश राम, का0 प्रवीण यादव, का0नीरज शर्मा क्षेत्र में गस्त/चेकिंग भ्रमणशील थे कि मुखबीर सूचना के आधार पर अभियुक्त 1-राहुल कुमार पुत्र गंगाराम निवासी चितरहा थाना चुनार, 2-मगमोहन सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी विशुनपुरा थाना चुनार, 3-बृजमोहन सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी विशुनपुरा थाना चुनार मीरजापुर को निर्माणाधीन पुलिया परसोधा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय/जेल भेजा गया ।
थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 25.01.2022 को उ0नि0 शिव प्रकाश मय हमराह का0 अरविन्द यादव प्राप्त मूखबिर सूचना के आधार पर गुरूदेव नगर तिराहा से अभियुक्त शम्भू कोल पुत्र मुण्डमाला निवासी धुरकर थाना मड़िहान मीरजापुर को 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 07 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-03
थाना जमालपुर-01
थाना हलिया-01
अहरौरा-02
”राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन्स, समस्त थानों/चौकिंयों व शाखा कार्यालय पर निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलायी गयी शपथ
———————–
आज दिनांक- 25 जनवरी 2022 को समय 11.00 बजे ”राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के द्वारा पुलिस लाईन मीरजापुर में समस्त अधिकारीगणों/कर्मचारीगणों को एकत्र कर कोविड-19 का पालन कराते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों/चौकिंयों व शाखा कार्यालयों में नियुक्त कर्मियों को भी सम्बन्धित प्रभारी द्वारा अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी।
जिगना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालगंज मीरजापुर के नेतृत्व में थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया।
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 25.01.2022 को उमा शंकर सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व मे उ0नि0 विजय कुमार सरोज थानाध्यक्ष जिगना, उ0नि0 सच्चिदा नन्द राय, उ0नि0 हरि गणेश चौरसिया व मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत मुराजपुर ,बिहसडा कला कस्बा, कुशहा, चितौली, रामपुर सिकरी, पटेहरा, नरोईया कस्बा, मचहां, जिगना बाजार में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा थाना मड़िहान का किया गया औचक निरीक्षण –
आज दिनांक 25.01.2021 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा थाना मड़िहान का औचक निरीक्षण किया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने, थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन व अन्य मादक पदार्थों के बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये ।वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, भूमि विवाद रजि0, ग्राम अपराध रजि0, इत्यादि गहनता से चेक किया गया तथा सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यावधिक करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया । यह भी बताया गया कि आप सभी लोग जब भी थाना क्षेत्र में निकले तो कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत लोगों से नियमों का कड़ाई से पालन करायें तथा मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु जागरुक करें। प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा रात्रि गश्त/चेकिंग नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
ग्राम प्रधानों ने मतदाता दिवस पर दिलाई सपथ
राजगढ़।
स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के कूड़ी व खोराडीह ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में मतदाता दिवस मनाया गया।
विधान सभा चुनाव 2022 का विगुल बजने के बाद क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं।वही पहली बार मतदान करने के लिए नए युवा मतदाताओं में काफी उत्साह है।विकास खंड के कूड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान गुलाब मौर्य ने पंचायत भवन पर ग्रामीणों के साथ मतदान के लिए सपथ लिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि हमे जाति धर्म से ऊपर उठकर साफ सुथरे व स्वच्छ छवि के प्रत्यासी को मतदान करना है।ताकि एक मजबूत व सर्व कल्याणकारी सरकार का गठन हो सके।वही खोराडीह ग्राम पंचायत के प्रधान महेश प्रसाद द्वारा ग्रामीणों के साथ मतदान दिवस के अवसर पर सपथ ली गईं।उन्होंने कहा कि हमे एक मजबूत सरकार का निर्माण करना है।जिसके लिए हमसब मिलकर अधिक से अधिक मतदान करे।इस दौरान कोविड को ध्यान में रखते हुए शोसल डिस्टेंस का पालन किया गया।
एंटी सेबोटाज चेकिंग डॉग स्क्वाड द्वारा रेलवे स्टेशन की सघन चेकिंग
आज दिनांक 25.01.2021 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन मीरजापुर पर एंटी सेबोटाज चेकिंग डॉग स्क्वाड द्वारा की गयी, इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/ वस्तुओं की चेकिंग की गयी। स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में भी डाग स्क्वाड टीम सहित पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग की गयी, उक्त चेकिंग में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात (क्षेत्राधिकारी यातायात), क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को0 कटरा, सहित भारी संख्या में पुलिस बल सम्मिलित रहा इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों द्वारा होटल,ढाबा, रेस्टोरेन्ट की सघन चेकिंग की गयी साथ ही संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की भी चेकिंग की जा रही है।