0 73वें गणतन्त्र दिवस परेड के अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन
0 कमिश्ननर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी
मिर्जापुर।
आज दिनांक-26-01-2022 को देश के 73 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स मीरजापुर के परेड ग्राऊण्ड पर भव्य रैतिक परेड व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगेश्वर राम मिश्र (आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर) बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आमन्त्रित किये गये थे।
उक्त अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे उडाये। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड द्वारा फर्स्ट इन कमाण्डर परमान्नद कुशवाहा पुलिस उपाधीक्षक(यूटी) की कमाण्ड पर हर्ष फायर की कार्यवाही की गयी, इसके बाद फर्स्ट इन कमाण्डर परमान्नद कुशवाहा पुलिस उपाधीक्षक(यूटी) ने परेड को मार्च अप कराया।
परेड मार्चअप के क्रम में कुल 19 टोलियाँ विभिन्न निर्धारित वेषभूषा में मंच से गुजरी तथा प्रत्येक टोली कमाण्डर ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। जिसमें प्रथम टोली जनपदीय नागरिक पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 रविकांत मिश्रा बनाये गये। इसके बाद दूसरी टोली पुलिस कार्यालय की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 सुखवीर सिंह थे। इसके बाद तिसरी टोली सशस्त्र पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा थे।
चौथी टोली कमाण्डो की रही जिसे उ0नि0 जितेन्द्र सरोज ने कमाण्ड किया। पांचवी टोली पीएसी की रही जिसे प्लाटून कमाण्डर भपेन्द्र सिंह ने कमाण्ड किया । छठवीं टोली यातायात की रही जिसे उ0नि0 काशी कुशवाहा ने कमाण्ड किया । सातवीं टोली जनपदीय महिला पुलिस की रही, जिसे म0उ0नि0 श्रीमती नीलम त्रिपाठी ने कमाण्ड किया। आठवीं टोली एन0सी0सी0 (बालिका) की रही जिसे महिमा मौर्या ने कमाण्ड किया। नौवीं टोली एन0सी0सी0 (ब्वायज) की रही जिसे राहुल ने कमाण्ड किया ।
इसके पश्चात् की टोलियों में वाहन दस्ता शामिल रहे, जिसमें प्रथम टोली के रूप में मोटर साईकिल दस्ता शामिल रहा, जिसे कमाण्डर मु0आ0 मुरली यादव ने कमाण्ड किया। द्वितीय टोली फिल्डयूनिट की रही, जिसके कमाण्डर उ0नि0 मायाशंकर शुक्ला ने कमाण्ड किया। तृतीय व चतुर्थ टोली यूपी 112 की रही, जिसके कमाण्डर क्रमशः उ0नि0 कैलाश नाथ पाण्डेय, उ0नि0 नौशाद खां ने कमाण्ड किया, पंचम टोली वज्र वाहन की रही जिसे आरक्षी शैलेश सिंह कुशवाहा ने कमाण्ड किया, षष्टम् टोली रेडियो शाखा की रही जिसे उ0नि0 रमेश चन्द्र ने कमाण्ड किया, सप्तम टोली सीसीटीएनएस की रही जिसको कम्प्यूटर आपरेटर शशि झा ने कमाण्ड किया।
अष्टम टोली एण्टी रोमियो/महिला सशक्तिकरण की रही जिसे आरक्षी कुलदीप कुमार ने कमाण्ड किया, नवम् टोली फायर सर्विस की रही श्री बृजेश कुमार सिंह ने कमाण्ड किया व एक एम्बुलेन्स रही जिसे अभिषेक कुमार ने कमाण्ड किया । मंच से गुजरते हुये टोली कमाण्डरों के कमाण्ड पर परेड में विभिन्न रंगों की निर्धारित वेशभूषा में सजे पुलिसकर्मियों की तीव्र कार्यवाहियों पर लोगों ने जमकर तालियाँ बजायीं तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय् द्वारा संबोधन भाषण दिया गया, संबोधन के पश्चात परेड के सुरुचिपूर्ण भव्य प्रदर्शन पर रिवार्ड लीव की घोषणा की गई । इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी टोली कमाण्डर से परिचय प्राप्त कर प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
भव्य परेड के प्रथम कमाण्डर के परमान्नद कुशनाहा पुलिस उपाधीक्षक(यूटी), द्वितीय कमाण्डर उ0नि0 राम बिलास चौधरी व तृतीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 पुनितगुप्ता रहे ।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस उपाधीक्षक लालगंज उमाशंकर सिंह, सहायक रेडियों अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा व उ0नि0 राम जनम यादव को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।
यूपी डायल-112 मुख्यालय द्वारा बेहतर रिस्पांस टाइम के लिए जनपद में यूपी-112 के कुल 09 कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था जिनमे से पांच 1- हे0का0 श्रीराम यादव , 2- हे0का0 सुनिल कुमार, 3- हे0का0 सतीश यादव, 4- हे0का0सतीश कुमार राम, 05- का0 शैलेश प्रजापति 06- हो0चालक चालक मनीष कुमार आर्य , 7- हो0चालक दशरथ बिन्द, 08-हो0चालक, 09-हो0चालक अमरेश चन्द्र गुप्ता को मा0 मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े परिवारों को मिलाने हेतु चलाये जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महिला एडवोकेट श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट श्रीमती पार्वती पाण्डेय, समाज सेविका डा0 कृष्णा सिंह, समाज सेविका निर्मला राय, महिला परार्मश केन्द्र म0मु0आ0शशिबाला यादव, महिला परार्मश केन्द्र म0आ0 कविता पाल, महिला परार्मश केन्द्र म0आ0 प्रिति चौबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रोजेक्ट मिलन में बिछडे दम्पत्तियो को मिलाने में व मिशन शक्ति अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डा0 कृष्णा सिंह समाज सेवी, श्रीमति निर्मला राय समाज सेवी, सुधीर कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, श्रीमति पार्वती पाण्डेय
को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सास्कृतिक कार्यक्रम में कमला मेमोरियल स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, प्लेवे पब्लिक स्कूल, मीरजापुर पब्लिक स्कूल, डीपीएस पब्लिक स्कूल, राँक स्टार डांस एकेडमी, दो सहेलिया संस्था(बरियाघाट), आदि के छात्र/छात्राओ द्वारा सम्मोहक नयनाभिराम प्रदर्शन करते हुए देशभक्ती पूर्ण गायन/मिश्रित नृत्य व लोक नृत्य, नाटक एवं नुक्कड प्रस्तुत किया गया ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायधीश, पुलिस उपमहनिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी मीरजापुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर तथा अन्य अधिकारीगण /कर्मचारीगण व जन प्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु, सम्मानित नागरिकगण अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाये ।