वाराणसी।
पॉपुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट बच्छांव वाराणसी के तत्वावधान में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण संस्थान के चेयरमैन डॉ एके कौशिक एवं एकेडमिक डीन सह प्राचार्य डॉक्टर सुधाकर ए के द्वारा किया गया।
चेयरमैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी देशवासियों को भारत का नागरिक होने पर गर्व है। सुशासन के द्वारा ही सही मायने में सच्ची स्वतंत्रता प्राप्त की जा सकती है। एकेडमी डीन सह प्राचार्य सुधाकर ने नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के विषय में बताया। इस अवसर पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विद्यार्थियों द्वारा परेड एवं सांस्कृतिक परेड मार्च ईस्ट वेस्ट साउथ प्रस्तुत किया गया।
साथ ही विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, संगीत, नृत्य, नाटक एवं भाषण प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को आकर्षकता प्रदान की गई। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ एके कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ किरन कौशिक, एकेडमिक डीन सह प्राचार्य प्रोफेसर सुधाकर ए, उपप्राचार्य सनी डेनियल, एसोसिएट प्रोफेसर अनुराग सिंह के अलावा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी, स्टाफ पॉपुलर हॉस्पिटल, बच्चों के डॉक्टर एवं स्टाफ ध्वजारोहण कार्यक्रम में सरकार द्वारा निर्देशित कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्थित हुए। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।