मिर्जापुर।
नगर के पीली कोठी स्थित सेंट मेरीज स्कूल में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश की आजादी और रक्षा के लिए अतुल्य योगदान देने वाले क्रांतिकारियों और शहीदों को नमन करते हुए उनके सम्मान में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जेकब बोना डिसूजा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। संगीत मय राष्ट्रगान के उपरांत छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, एकांकी आदि प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही साथ विगत वर्ष में कक्षा 10 व 12 के मेधावी (टॉपर छात्र छात्राओं) को प्रधानाचार्य के हाथों सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य का उत्साहवर्धक उद्बोधन हुआ एवं स्कूल एंथम के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स एवं छात्र छात्राएं कोविड गाइडलाइन के अनुरूप पालन करते हुए उपस्थित रहे।