मा तुझे सलाम

बीएचयू दक्षिणी परिसर में धूमधाम से मना 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह

बरकछां (मिर्जापुर)।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में आज बुधवार को देश का 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम दक्षिणी परिसर के मालवीय उद्यान में आयोजित हुआ। परिसर के आचार्य प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र एवं अन्य शिक्षकगण ने विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुए उन्होंने देश के वीर सपूतों को नमन किया।

परिसर के सुरक्षाकर्मियों के परेड का निरीक्षण करने के बाद आचार्य प्रभारी ने उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में महान राष्ट्रीय पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्रा जी ने गणतंत्र दिवस को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया उन्होंने कहा कि दक्षिणी परिसर भी एक गणतंत्र के रूप में विकसित हो रहा है। यहां सभी लोग मिल जुलकर परिसर के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। देश के 73 वें गणतंत्र दिवस पर उन्होंने सभी जनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा परिसर में आगामी होने वाली योजनाओं को साझा किया।

इस उपलक्ष्य में छात्रावास परिचारक सुरेश पटेल द्वारा देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर कंचन पडवल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य आरक्षाधिकारी डॉक्टर महिपाल चौबे द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के उपरांत आचार्य प्रभारी ने प्रशासनिक भवन में तिरंगा फहराया तत्पश्चात दक्षिणी परिसर के विभिन्न छात्रावासों एवं व्याख्यान संकुल में तिरंगा फहराया गया तथा मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्रावास समन्वयक डॉ बी एम एन, छात्र सलाहकार डॉ आशीष लतारे, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा, डॉ राजीव कुमार, डॉ कौस्तुभ चटर्जी, डॉ राघवेंद्र रमन मिश्रा सहित अन्य शिक्षक गण कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!