0 प्रयागराज मंडल में मनाया गया 73वॉ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
प्रयागराज।
आज दिनांक 26.01.2022 को प्रयागराज मंडल, डीएसए ग्राउंड, प्रयागराज में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल श्री मोहित चंद्रा द्वारा झंडा फहराने और सब के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाने से हुआ| कार्यक्रम के बढ़ते हुये क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया एवं परेड की सलामी ली | परेड में रेलवे सुरक्षा बल के जवान, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य, सेंट जान एम्बुलेंस तथा स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने भाग लिया |
मंडल रेल प्रबंधक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं, राष्ट्रीय आन्दोलन के महान देशभक्तों शहीदों एवं महापुरुषों को उनके अनुपम त्याग और बलिदान के लिए विनम्र श्रधांजलि अर्पित किया और कहा कि यह महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक दिवस हमें अपने राष्ट्र के प्रति गौरव एवं देश भक्ति की प्रबल अनुभूति कराता है। प्रयागराज मंडल उर्जा एवं जोश से भरा मंडल है, यहाँ के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी सकारात्मक रवैये और फुर्ती से भरपूर है, हम सब एक परिवार की तरह काम करते है | उन्होंने प्रयागराज मंडल द्वारा कोविड-19 जैसे आपात स्थिती में किये गये उत्कृष्ट कार्यों, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं से भी अवगत कराया |
इस अवसर पर उन्होने मान्यता प्राप्त यूनियनों तथा फेडरेशनों को भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई दिया साथ ही साथ उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन प्रयागराज मंडल की अध्यक्षा, उपाध्यक्षा एवं पदाधिकारियो को भी अपनी हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने रेल कर्मियों के परिवारजनों का भी आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बिना उनके सहयोग के हमारे कर्मठ रेलकर्मी अपनी पूरी उर्जा के साथ काम नही कर सकते।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया | रेडियो एवं प्रयाग संगीत समिति से जुड़े प्रख्यात गायक मोहमम्द अली द्वारा फिल्म दिलजले का गीत “मेरा मुल्क मेरा देश”, सुकुमारी आयुषी श्रीवास्तव द्वारा देश्भक्ती गीत पर नृत्य और श्री आसुतोष यादव एसएण्टी विभाग विभाग में टेक्नीशिन-3 एवं कुमारी पुनम यादव द्वारा फिल्म कर्मा “दिल दिया है जॉ भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये” गीत प्रस्तुत किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के इवेन्ट कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह द्वारा की बोर्ड, राहुल श्रीवास्तव द्वारा गिटार, कार्तिकेय सिंह द्वारा गिटार एवँ अनिल कुमार ऑक्टोपेड पर सिरकत की गई।
मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 66 कर्मठ कर्मचारियों प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन प्रयागराज मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अंजली अग्रवाल एवं उपाध्यक्षा श्रीमती माधुरी दीक्षित, श्रीमती रितु गुप्ता एवं श्रीमती संध्या राय तथा अन्य सदस्याओं द्वारा राष्ट्र के प्रति गौरव एवं देश भक्ति का प्रतिक तिरंगा गुब्बारा उड़ाया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन प्रयागराज मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अंजली अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ट मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ आशिष सचान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव दीक्षित , अतुल गुप्ता, अजय कुमार राय, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन प्रयागराज मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अंजली अग्रवाल, उपाध्यक्षा श्रीमती माधुरी दीक्षित, श्रीमती रितु गुप्ता एवं श्रीमती संध्या राय तथा अन्य सदस्याए तथा मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार से प्रयागराज मण्डल के कानपुर सेंट्रल, टूण्डला, अलिगढ़ सहित सभी स्टेशनों पर 73वां गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक के प्रतिनिधि के तौर पर कानपुर में उप मुख्य यातायात प्रबंधक/कानपुर द्वारा 26, टूण्डला में यातायात प्रबंधक टूण्डला द्वारा 11 एवँ अलीगढ़ में वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं टेलिकाम इंजीनियर/अलीगढ़ द्वारा 07 रेलकर्मियों को मण्डल रेल प्रबंधक विशेष पुरस्कार दिया गया।