घटना दुर्घटना

हाईवा ने बाईक मे मारी टक्कर: बालक की मौत, युवक गंभीर

पड़री (मिर्जापुर)।

बुधवार को थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम चांदलेवा के पास पड़री की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल UP 63 AR 3129 चालक नीरज कोरी पुत्रि रामाश्रय निवासी लाल का पोखरा चांदलेवा थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब 25 वर्ष व सवार प्रिंस कोरी पुत्र राजेश कोरी निवासी लाल का पोखरा चांदलेवा थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब 12 वर्ष का गिट्टी लदे हाइवा ट्रक UP 64 BT 9099 से एक्सीडेन्ट हो गया जिसमे मो0सा0 चालक नीरज गंभीर रूप से घायल हो गये तथा मोटरसाइकिल सवार प्रिंस उपरोक्त की मौके पर मृत्यू हो गयी । सूचना पर थानाध्यक्ष पड़री मय पुलिस बल व प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!